My job alarm

EPFO : PF का पैसा निकलवाने के लिए अब नहीं होगा झंझट, झट से निकल जाएगा खाते से पैसा

PF withdrawal- अगर आप भी पीएफ खाताधारक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। जी हां, बता दें कि हाल ही में आए अपडेट के अनुसार अब पीएफ का पैसा निकालने के मामले में (Employees Provident Fund Organization) खाताधारकों को बडी राहत मिलने वाली हैं। इस सुविधा के चलते खाताधारक आसानी से अपने फंड तक पहुंच सकेगें इसके अलावा पेंशन भी बेहतर बना सकेगें। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से...

 | 
EPFO : PF का पैसा निकलवाने के लिए अब नहीं होगा झंझट, झट से निकल जाएगा खाते से पैसा

My job alarm - (PF withdrawal) सरकारी कर्मचारियों के लिए बडी राहत भरी खबर आई हैं कि केंद्र सरकार की नई व्‍यवस्‍था के तहत कर्मचारी अपने पीएफ (PF) का पैसा एटीएम से निकाल सकेंगे। दरअसल, सरकार EPFO 3.0 लाने की तैयारी में है। इसके तहत कर्मचारियों के लिए प्रॉविडेंट फंड में बेसिक वेतन का 12 फीसदी योगदान देने की सीमा को (PF withdrawal by ATM) खत्म किया जा सकता है। इसका मतलब कर्मचारी जितना चाहे उतना पेंशन जमा कर सकेंगे। साथ ही कर्मचारी पीएफ में जमा पैसे को एटीएम से निकाल सकेंगे। इसके बाद पीएफ के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन का झंझट खत्‍म हो सकेगा। 

 

प्रोविडेंट फंड से पैसा निकालना, अपने बैंक अकाउंट से रकम निकालने जितना ही सुविधाजनक हो ने जा रहा है। सरकार प्रोविडेंट फंड से जुड़ी व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अकाउंट विद्ड्रॉल प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करने जा रहा है। पीएफ धारक (ATM PF withdrawal) को ईपीएफओ बैंकों की तरह ही एक एटीएम कार्ड मुहैया कराएगा। इस एटीएम की मदद से पैसा निकाला जा सकेगा। यानी न फार्म भरने का झंझट रहेगा और न ही ऑफिस के चक्‍कर लगाने होंगे। सरकार ईपीएफओ 3.0 वर्जन के तहत पीएफ कंट्रीब्यूशन की लिमिट को खत्म करने और पीएफ लिमिट को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।

 

लेकिन यह बात ध्यान देने योग्य हैं कि यह सुविधा आपको सभी एटीएम पर नहीं मिलेगी। इस सुविधा के तहत ईपीएफओ कुछ चुनिंदा बैंकों के साथ करार करेगा। ये एटीएम कार्ड केवल उन्हीं एटीएम में इस्‍तेमाल किए जा सकेंगे, जिन बैंकों के साथ EPFO का समझौता होगा। यह योजना मई-जून 2025 तक लागू हो सकती है। यह नई सुविधा पीएफ खाताधारकों के (How to Claim PF Money) लिए बड़ी राहत होगी, जिससे वे अपने फंड तक आसानी से पहुंच सकेंगे और अपनी पेंशन को भी बेहतर बना सकेंगे। वर्तमान में, ईपीएफ मेंबर्स को ईपीएफ खाते से जुड़े अपने बैंक अकाउंट में विड्रॉल अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए 7 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. यह सभी विड्रॉल औपचारिकताओं को पूरा करने और ईपीएफओ को जरूरी डॉक्युमेंट डिपॉजिट करने के बाद होता है।

 


पेंशन स्कीम में भी बदलाव की तैयारी
सरकार ने पीएफ के कईं नियमों को बदलने पर विचार किया हैं। इसी कडी में सरकार पीएफ में कर्मचारी योगदान की वर्तमान निर्धारित सीमा यानी 12% को भी हटाने की योजना बना रही है। इसका अर्थ हैं कि अब कर्मचारी पीएफ में अपनी इच्छानुसार योगदान कर सकते हैं, जिससे उनकी पेंशन (How to Claim PF Money) में बढोत्तरी होगी। अगर कर्मचारी अपने योगदान की सीमा को बढाता हैं तो इसका पैसा EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) में जाएगा, जिससे भविष्य में पेंशन की राशि अधिक मिलेगी।


इसके साथ वेतन सीमा में बढोत्तरी में भी विचार किया जा रहा हैं। वर्तमान में पीएफ के लिए वेज सीलिंग की सीमा 15,000 रुपये है, जिसे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इससे ज्यादा वेतन पाने वाले कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सरकार PAN 2.0 को भी लागू करने की योजना बना रही है। अब नया पैन कार्ड सीधे ई-मेल पर आ जाएगा, जिससे पैन बनवाने की प्रक्रिया तेज और सरल होगी।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now