My job alarm

EPFO ने PF अकाउंट से जुड़े नियमों में किए बड़े बदलाव, जानिए नए नियम

EPFO - EPF के नियमों में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. दरअसल आपको बता दें कि सरकार ने ईपीएफ से एक बार में कैश निकालने की लिमिट बढ़ा दी है ताकि लोगों को पैसे निकालने में आसानी हो. यह बदलाव उन लोगों के लिए राहत भरा होगा जिन्हें शादी, इलाज या अन्य आवश्यक खर्चों के लिए  पने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने की जरूरत होती है.

 | 
EPFO ने PF अकाउंट से जुड़े नियमों में किए बड़े बदलाव, जानिए नए नियम

My job alarm - EPF के नियमों में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. दरअसल आपको बता दें कि सरकार ने ईपीएफ से एक बार में कैश निकालने की लिमिट बढ़ा दी है ताकि लोगों को पैसे निकालने में आसानी हो. अब आप किसी इमरजेंसी के दौरान अपने PF Account से ज्यादा पैसे निकाल  (EPF Bank Account Update) सकते हैं. 

इसकी जानकारी खुद श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी है.उन्होंने कहा कि यह बदलाव उन लोगों के लिए राहत भरा होगा जिन्हें शादी, इलाज या अन्य आवश्यक खर्चों के लिए  पने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने की जरूरत होती है.

अपने PF से आसानी से निकाल सकेंगे ज्यादा पैसा-

कई बार लोगों को पैसे की जरूरत अचानक पड़ जाती है, जैसे किसी बीमारी के लिए या घर बनाने के लिए. इसीलिए ईपीएफओ (EPFO) ने ये फैसला लिया है. अब आपको ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ने पर EPFO से आसानी से पैसे मिल जाएंगे.पहले आप केवल 50 हजार रुपये तक ही निकाल सकते थे. लेकिन अब आप एक लाख रुपये तक निकाल सकते हैं. अब आपको किसी आपात स्थिति में अपने पीएफ से ज्यादा पैसा निकालने (PF Account Balance withdrawal) के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

नौकरी के पहले छह महीने के भीतर पीएफ से पैसे निकालने की सुविधा-

इसके अलावा, सरकार ने एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया है. अब आप नौकरी में आने के पहले छह महीने के भीतर भी अपने पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं. पहले यह नियम नहीं था. ये बदलाव आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं. 

कुछ कंपनियां चला सकती हैं निजी रिटायरमेंट योजनाएं-

सरकार ने एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया है. अब कुछ कंपनियां जो ईपीएफ का हिस्सा नहीं हैं, वे राज्य द्वारा संचालित इस रिटायरमेंट फंड (Retirement fund) मैनेजर में शामिल हो सकती हैं. कुछ कंपनियां अपने खुद के निजी रिटायरमेंट योजनाएं चला सकती हैं क्योंकि उन्हें छूट दी गई है, क्योंकि  इन फंडों की स्थापना ईपीएफ के 1954 में स्थापित होने से पहले की गई थी.

ईपीएफ (PF Balance Check) यानी कर्मचारी भविष्य निधि लाखों कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करता है. यह संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों को रिटायरमेंट पेंशन (Retirement pension to employees) प्रदान करता है. कई कर्मचारियों के लिए यह जीवन भर की बचत का मुख्य स्रोत होता है.इस वित्तीय वर्ष 2024 के लिए, ईपीएफ की ब्याज दर (EPF Interest Rate 2024) 8.25 प्रतिशत तय की गई है. 

पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें? (PF Balance Check)-

- PF बैलेंस चेक करने के लिए आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा.

- इसके बाद आपको For Employees के सेक्शन में Services में जाकर Know your EPF Account Balance के ऑप्शन यानी विकल्प पर क्लिक करना होगा.

- इसके बाद लॉगिन करने के लिए आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करना होगा.

- लॉगिन करने के बाद आपको पीएफ अकाउंट (PF Account) का बैलेंस दिख जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now