EPFO बदलने जा रहा ये नियम, घर बैठे ही मिलेगी यह सुविधा
EPFO Update : अगर आप EPFO के लाभार्थी हैं तो ये आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है। EPFO (EPFO latest update) के द्वारा समय-समय पर अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कई तरह की सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए अपडेट जारी करता है। हाल ही में EPFO ने अपने नियम में एक और बड़ा बदलाव कर दिया है। अब EPFO की कुछ सुविधाओं का लाभ आप घर बैठे ही उठा सकते हैं।

My job alarm - (EPFO New Rules): अगर आप भी EPFO के सदस्य हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अपको बता दें कि EPFO (EPFO ke nye niyam) के द्वारा अपने आईटी को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं ताकि नौकरीपेशा व ईपीएफ सदस्यों को होने वाली तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा मिले। अब EPFO से जुड़े कई काम घर बैठे ही करा सकते हैं। इनके लिए कार्यालयों में लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
IT सिस्टम बनेगा बेहतर
जानकारी के मुताबिक अगले साल यानी 2025 में IT 2.1 अपग्रेड के लाइव होते ही EPFO का IT इन्फ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सिस्टम के बराबर रहेगा। इससे दावेदार, लाभार्थी और बीमाकृत व्यक्ति ऑनलाइन (Online pf withdrawal rules) ही अपने PF फंड तक पहुंच पाएंगे। इसके साथ ही में EPFO द्वारा IT सिस्टम को बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है। वहीं आने वाले समय में ATM के जरिए PF के पैसों को निकाला जा सकेगा। जोकि ग्राहकों के लिए काफी लाभ की बात होगी।
इस तरीके से काम करेगी नई सुविधा
EPFO द्वारा जब आईटी सिस्टम को बेहतर बना लिया जाएगा तो उसके बाद ATM कार्ड के समान ही एक PF विड्रॉ (PF withdrawal news) कार्ड आपको मिल जाएगा। इस कार्ड की मदद से आप ATM से ही पैसों को निकाल सकेंगे। हालांकि इस निकासी की एक लिमिट होगी। माना जा रहा है कि आप कुल PF के बैलेंस का सिर्फ 50 फिसदी पैसा ही ATM ने निकाल पाएंगे। IT सुधार के साथ अनावश्यक प्रोसेस को भी खत्म किये जाने की कोशिश की जा सकती है। आपको बता दें कि अभी EPFO में 7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स को लाभ हो रहा है।
जमा राशि का निकाल सकते हैं इतना प्रतिशत हिस्सा-
फिलहाल EPFO (PF withdrawal Update) में अगर आप फंड को निकालना चाहते हैं तो ये आपके लिए पूरा फंड निकालना संभव नहीं है। ये रूल आपके नौकरी करने की अवधि तक लागू रहता है। अगर कोई व्यक्ति नौकरी छूटने के बाद बेरोजगार हो जाता है तो वो अपने बैलेंस का 75 प्रतिशत हिस्सा एक माह की अवधि के दौरान निकाल सकता है। हालांकि, दो महीने के बाद उन्हें पूरी राशि उपलब्ध करा दी जाती है।
इन लोगों को होगा फायदा-
EPFO के इस फैसले से देशभर के करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा। ये सुविधा केवल उन्हीं लोगों के लिए जिनका अकाउंट EPFO (EPFO Account benefits) में है। इस के बाद आप बिना परेशानी के ही अपने फंड के पैसों को निकाल सकते हैं। EPFO के द्वारा ये शुरुआत धीरे-धीरे की जा रही है। वहीं इसको पूरी तरह से लागू होने में थोड़ा समय लगेगा।