My job alarm

करोड़ों PF खाताधरकों के लिए EPFO ने दी गुड न्यूज, इस तारीख को खाते में आएगा पैसा

EPFO - देश के करोड़ों पीएफ खाताधारकों के लिए जरूरी खबर. दरअसल, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत कर दिया गया है. फिलहाल लोग उत्सुकता से ब्याज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच ईपीएफओ की ओर से आए एक अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि ब्याज जमा करने की प्रक्रिया जारी है. हो सकता है कि बहुत जल्द आपके खाते में पैसा द‍िखाई दे जाए....

 | 
करोड़ों PF खाताधरकों के लिए EPFO ने दी गुड न्यूज, इस तारीख को खाते में आएगा पैसा

My job alarm - EPF Interest Rate: ईपीएफओ (EPFO) ने फरवरी 2024 में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रॉव‍िडेंट फंड (Provident Fund) पर लगने वाली ब्याज दर को बढ़ाने का ऐलान क‍िया था. EPFO ने 8.15 प्रतिशत की ब्‍याज दर को 2023-24 के लिए बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर द‍िया था. लेक‍िन सरकार की ओर से फाइनेंश‍ियल ईयर (Financial year) 2023-24 का ईपीएफ ब्याज खातों में नहीं ट्रांसफर नहीं क‍िया गया है. ऐसे में काफी लोग यह जानने के उत्साहित हैं कि ईपीएफ का ब्याज उनके खाते में कब तक आएगा....

एक ही बार में होगा ब्‍याज का पूरा भुगतान-

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया एक्स पर ब्याज को लेकर सवाल पूछा गया था. इसमें EPFO की ओर से कहा गया है कि जमा करने की प्रकिया जारी है. सभी के खाते में पैसा जल्द से जल्द पहुंच जाएगा. कुछ लोगों के अकाउंट में ब्याज आने भी लगा है.  आपको ब्याज को लेकर क‍िसी तरह का नुकसान नहीं होगा.

28 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के अकाउंट में जमा हुआ पैसा-
फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-2024 के अंत तक EPFO की ओर से 28.17 करोड़ मेंबर के अकाउंट में वित्तीय वर्ष 2022-23 का ब्याज जमा क‍िया गया था. कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को अक्‍सर पीएफ (भविष्य निधि) के नाम से जाना जाता है. यह वर्क‍िंग एम्‍पलाई के ल‍िए एक जरूरी सेव‍िंग और पेंशन प्‍लान है. कर्मचारी के रिटायर होने पर उन्हें इस फंड का पैसा मिलता है. EPF मेंबर की तरफ से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से राशि निकालने या ट्रांसफर करने का दावा फाइल कर सकते हैं.

12 प्रतिशत EPF Account में जमा करने का प्रावधान-
ईपीएफ और एमपी अधिनियम के तहत कर्मचारी को अपनी मंथली आय का 12% ईपीएफ अकाउंट में जमा करना होता है, इसके अलावा कंपनी की तरफ से भी उतना ही पैसा जमा क‍िया जाता है. कर्मचारी की तरफ से क‍िया जाने वाला पूरा कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन (Contribution) ईपीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है, लेकिन कंपनी के जमा किए गए पैसों में से 3.67 प्रतिशत ईपीएफ अकाउंट में जमा होता है. बाकी का 8.33 प्रतिशत कर्मचारी पेंशन योजना (Employees Pension Scheme) में चला जाता है.

क‍ितनी है ब्‍याज दर?
फाइनेंश‍िय ईयर 2023-2024 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की ब्याज दर 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर प‍िछले द‍िनों 8.25 प्रतिशत कर दी गई है. इसका मतलब है कि आपके ईपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर अब पहले से ज्‍यादा ब्याज मिलेगा. PIB के मुताबिक ईपीएफ बोर्ड ने सदस्यों के खातों में प‍िछले साल 1.07 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि बांटने की सिफारिश की थी.

ईपीएफ वेबसाइट पर बैलेंस कैसे चेक करें-
EPFO वेबसाइट के कर्मचारी सेक्शन पर जाएं और "मेंबर पासबुक" पर क्लिक करें. अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करके, आप PF पासबुक तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं. कर्मचारी और नियोक्ता योगदान, साथ ही आरंभिक और समापन शेष राशि का डिटेल्स (Details) दिया जाएगा. किसी भी PF ट्रांसफर की राशि, साथ ही साथ PF ब्याज की राशि भी दिखाई जाएगी. EPF बैलेंस को पासबुक से भी देखा जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now