My job alarm

EPFO ने बदले नियम, जनवरी से PF खाताधारकों की हो जाएगी मौज

EPFO Rule Change : नया साल 2025 के आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। अब नया साल अपने साथ कई सारे नए नियम भी लेकर आने वाला है। ऐसे में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, रोजगार मंत्रालय कर्मचारियों (EPFO Update News) को बेहतर सेवाएं देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। अब आने वाले इस नए साल में PF अकाउंट होल्डर्स को एक नई सुविधा देने के लिए कुछ बदलाव हो सकते हैं।

 | 
EPFO ने बदले नियम, जनवरी से PF खाताधारकों की हो जाएगी मौज

My job alarm - (EPFO Update): नए साल की शुरूआत के साथ कई नियमों में बदलाव होने वाला है। ऐसे में नए साल पर PF खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इसके बाद पीएफ से संबंधित कई सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी। कुछ समय पहले तक माना जा रहा था कि जल्द पीएफ का पैसा एटीएम (ATM Withdrawal for PF) के जरिये निकल पाएगा। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है। जिसके तहत अब PF खाताधारक एटीएम या बैंक खातों से जुड़े ई-वॉलेट EPFO (E-wallet EPFO) के माध्यम से भी पीएफ की राशि निकाल सकेंगे।

 

 

कर्मचारियों को अब मिलेंगी बेहतर सुविधाएं-

 

 

दरअसल, आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए खुद को लगातार अपग्रेड कर रहा है। इसके बाद सदस्यों को ATM से PF का पैसा निकालने (PF Money Withdrawal) जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जनवरी 2025 तक ईपीएफओ खाते को एटीएम कार्ड से लिंक करने जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।

इसके अलावा विड्रॉल (ATM linked PF account)को आसान बनाने के लिए भी सरकार कई प्रयास कर रही है। इसके साथ ही सरकार की और से कुछ और सुविधाओं को शुरू किया जा सकता है। अभी केवल सरकार PF अकाउंट होल्डर्स को एक नई सुविधा देने के लिए RBI से बातचीत कर रही हैI

 

 

बैंकों से चल रही बातचीत-

वर्तमान व्यवस्था के अनुसार केवल क्लेम के ऑटो सेटलमेंट के मामलों में ही पैसा सीधे ग्राहक के बैंक खाते में जाता है, जिसे बाद में उसे निकाला जा सकता है। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि कि श्रम मंत्रालय ने ई-वॉलेट (Labor Ministry launched e-wallet) का भी प्रस्ताव दिया है और उस पर भी विचार जारी है। हालांकि अभी इस बारे में सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं आया है, लेकिन सरकार इन सेवाओं (EPFO Services Upgrade) को शुरू करने के लिए आरबीआई और बैंकों से बातचीत कर रही है।

अक्टूबर में जोड़े गए कुल नए सदस्यों की संख्या-

सुत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस सिस्टम को लगातार विकसित किया जा रहा है और अगले महीने से इसमें महत्वपूर्ण सुधार दिखाई (EPFO Services Upgrades Latest News) देगा। अपडेट्स के अनुसार जनवरी 2025 से ही PF का पैसा ATM (PF Withdrawal system 2025)से निकालने की सुविधा शुरू हो सकती है। 

इसके साथ ही आप यह भी जान लें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने इस साल अक्टूबर में 13.41 लाख नए सदस्य जोड़े हैं। इससे पता चलता है कि ईपीएफओ रोजगार के अवसरों में वृद्धि और कर्मचारी लाभ के बारे में बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है। आपको बता दें कि अक्टूबर में जोड़े गए कुल नए सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग की हिस्सेदारी करीब 58.49 प्रतिशत है और इन जोड़े गए कुल नए सदस्यों में से लगभग 2.09 लाख महिलाएं शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now