My job alarm

Dry fruits rate : यहां बेहद सस्ते मिलते हैं काजू बादाम, बोरे भर-भरकर ले जाते हैं लोग

Saste Dryfruit ki Market : बढ़ती महंगाई के साथ काजू-बादाम के रेटों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में लोगों के लिए ड्राई फ्रूट्स खाना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि देश में कुछ ऐसे बाजार भी है जहां पर आपको काजू बादाम (saste kaju badam ki market) कौड़ियों के भाव में मिल जाते हैं। यहां से हमेशा ही लोग बोरे भरकर काजू-बादाम को लेकर जाते हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं इस जगह के बारे में। 

 | 
Dry fruits rate : यहां बेहद सस्ते मिलते हैं काजू बादाम, बोरे भर-भरकर ले जाते हैं लोग

My job alarm - (Cheapest Dry Fruits): सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में मार्केट के अंदर काजू-बादाम की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। बढ़ती मांग और लिमिटिड स्टॉक होने की वजह से काजू-बादाम की कीमतें (dryfruits price in india) सातवें आसमान पर पहुंच जाती हैं। लेकिन अगर आप सस्ते और हाई क्वालिटि के ड्राई फ्रूट लेकर खुद यूज करना चाहते हैं या फिर उन्हें सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। आज हम आपको भारत की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर काफी सस्ते में ड्राई फ्रूट मिल रहे हैं। 

इस राज्य में मिलते हैं सस्ते काजू-बादाम-


जहां एक ओर ड्राई फ्रूट के रेट सातवें आसमान पर पहुंच रहे हैं वहीं भारत में एक ऐसा राज्य भी है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ड्राई फ्रूट खरीदने का मौका मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सबसे सस्ते ड्राई फ्रूट झारखंड राज्य (jharkhand me kaju badam ke rate) में मिलते हैं। ड्राई फ्रूट के सस्ते होने की वजह यहां की उपज है। यहां पर बड़ी मात्रा में काजू की खेती (kaju ki kheti kaha hoti hai) की जाती है।

झारखंड के जामताड़ा जिले में सबसे ज्यादा और सस्ते काजू पाए जाते हैं। जामताड़ा में हर साल हजारों टन काजू की पैदावार होती है। जिसकी वजह से यहां पर आप काफी सस्ते (dry fruit market) में ही ड्राई फूट्स को खरीद सकते हैं। जामताड़ा को भारत (Jamtara kaju market) की काजू नगरी कहा जाता है। 

इस भाव बिक रहे हैं काजू-बादाम -


भारत में अगर आप उच्च गुणवत्ता वाले काजू (kaju badam ke daam) को खरीदने के लिए निकलते हैं तो आमतौर पर काजू के रेट 900 रुपये से लेकर 1000 रुपये प्रति किलोग्राम  तक मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप जामताड़ा जैसी जगहों जाकर सड़क किनारे स्थानीय विक्रेता से काजू खरीदते हैं तो वो आपको काफी सस्ते में ही काजू और बादाम (kaju latest price) दे देंगे। अगर जामताड़ा में काजू के रेट के बारे में बात करें तो यहां पर सिर्फ 30 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर काजू खरीदा जा सकता है। वहीं जामताड़ा मार्केट (Jamtara market) में बादाम के रेट भी सिर्फ 40 रुपये प्रति किलोग्राम ही हैं।

इन लोगों को होता है फायदा-

झारखंड के जामताड़ा जिले के नाला गांव को काजू की खेती के लिए जाना जाता है। यहां पर किसान कई एकड़ जमीन पर काजू की खेती (kaju ki kheti) करते हैं। जिस तरह चाय के बागान होते हैं ठीक उसी तहत यहां पर काजू के भी बड़े-बड़े बागान मौजूद हैं। इन बागानों में काम करने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है। ये किसान काजू को काफी कम रेट में बेच देते हैं। जामताड़ा के अलावा भी संथाल परगना क्षेत्र व दुमका में भी काजू (kaju Rate) की काफी बड़ी मात्रा में खेती की जाती है। 


ये जिले काजू के खेती के लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं। यहां पर आपको किसानों को बेहद ही सस्ती कीमत (kaju badam ki famous market) काजू बेचने पड़ते है जिसकी वजह से बाकि लोगों को इससे फायदा होता है लेकिन किसानों काजू-बादाम का यह मोल कम लगता है। ऐसे में अगर आप काजू बादम का करोबार करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जगह आपके लिए किसी हिरे की खादान से कम नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now