Noida में सस्ते प्लॉट के लिए इस दिन निकलेगा ड्रॉ, Yeida ने जारी किया पूरा अपडेट
Noida - नए साल पर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी है। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने प्लॉट स्कीम के लिए ड्रॉ आयोजित करने का ऐलान किया है। आवेदन करने वाले सभी लोगों के लिए ये जानकारी जान लेना बेहद जरूरी है... साथ ही आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर इसके लिए डॉ कब निकलेगा-

My job alarm - YEIDA Plot Scheme 2024: नए साल पर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी है। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने प्लॉट स्कीम के लिए ड्रॉ आयोजित करने का ऐलान किया है। आवेदन करने वाले सभी लोगों के लिए ये जानकारी महत्वपूर्ण है। यदि कोई आवेदक इस आयोजन में फिजिकली उपस्थित नहीं हो सकता, तो उसके लिए लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) की व्यवस्था की जाएगी। ड्रॉ की तारीख और समय की जानकारी भी प्रदान की जाएगी ताकि लोग इसे देख सकें। ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर ड्रॉ का प्रोग्राम किस समय से शुरू होगा और कहां पर देखा जा सकता है। (YEIDA Plot Scheme 2024 update)
27 दिसंबर को ड्रॉ का आयोजन-
YEIDA ने नोएडा में 451 प्लॉट की एक स्कीम लॉम्च की है। जिसमें लाखों ने लोगों ने हिस्सा लिया। अब यह योजना अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। क्योंकि प्लॉट के आवंटन की तारीख (plot allotment date) नजदीक आ गई है। प्राधिकरण ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें ड्रॉ से जुड़ी तमाम जानकियां दी गई हैं। यीडा के मुताबिक, आवासीय भूखण्ड योजना RPS08(A)/2024 के लिए पर्ची निकालकर 27 दिसंबर को प्लॉट आवंटन का काम किया जाएगा।
कब से शुरू होगा आयोजन?
यीडा का कार्यक्रम 27 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट (India Expo Center & Mart) में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जो लोग क्वालिफाइड लिस्ट में हैं, उनकी जानकारी 21 दिसंबर को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। ड्रॉ प्रक्रिया की फोटोग्राफी (photography), वीडियो रिकॉर्डिंग (video recording) और सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। लोग इस ड्रॉ का लाइव स्ट्रीम यीडा के फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल और दूरदर्शन (यू.पी.) चैनल पर देख सकते हैं। यह कार्यक्रम सभी के लिए महत्वपूर्ण और पूर्ण रूप से पारदर्शी होगा।
451 प्लॉट के लिए कितने आवेदन?
YEIDA की इस किफायती कीमत पर प्लॉट वाली स्कीम में लाखों लोगों ने अप्लाई किया। यह स्कीम नोएडा सेक्टर (noida sector scheme) 24 ए लॉन्च की गई है। 451 प्लॉट के लिए 1 लाख 11 हजार 852 आवेदन मिले हैं। इस स्कीम में आवेदन 30 नवंबर 2024 को ही बंद कर दिए गए थे। लोगों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी 200 वर्गमीटर वाले प्लॉट में दिखाई है।