Personal Loan लेने वाले भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पड़ सकता है भारी
My job alarm - (Personal Finance) एकदम से आई पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से बेहतर विकल्प कोई नही है क्योंकि आप बैंक की लोन की सुविधा का इस्तेमाल करके अपनी आर्थिक जरूरतो को पूरा कर सकते है और बाद में आराम से आप बैंक के पैसे चुकाते रहते है। क्योंकि बैंक एक ऐसा वित्तिय संस्थान (bank loan news) है जहां आपके पैसों को सुरक्षित रखने से लेकर लेन-देन और बाकी सारे वित्तिय काम बड़ी आसानी से हो जाते है। इन्ही में से एक है बैंक की ओर से लोन की सुविधा जो बैंको द्वारा अपने कस्टमर्स को जरूरत पड़ने पर दिया जाता है। ये लोन कोई भी हो सकता है।
आज हम बात करने वाले है इन्ही में से एक और वो है पर्सनल लोन (personal loan) की। जानकारी के अनुसार बैंक या फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन (personal loan tips) के लिए आपको किसी भी सिक्योरिटी या कोलेटरल की जरूरत नहीं पड़ती है।
आपने भी अगर लोन लिया है तो लोन में लिए गए पैसों का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं और इसके लिए किसी तरह की पाबंदी भी नहीं होती है। लेकिन आपको बता दें कि ये लोन लेना तभी ज्यादा सही है जब आपको असल में बहुत ज्यादा जरूरत है और आपके पास कोई दूसरा ऑप्शन न हो। इसका एक मुख्य कारण पर्सनल लोन पर लगने वाला अधिक इंटरेस्ट रेट (interest rates on personal loan ) है।
लोन लेने के फायदे तो होते ही है लेकिन इसमें कई बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। वैसे तो पर्सनल लोन (personal loan process) भले ही कई जरूरतों को झट से पूरा कर सकता है, लेकिन इस पर लगने वाला ब्याज भी आपकी जेब ढीली कर सकता है। इसे लेकर तब ज्यादा महंगे का सौदा हो सकता है जब आप पर्सनल लोन लेने के दौरान कुछ गलतियां कर बैठे या कहें कि कुछ खास बातों पर ध्यान न दें। आज हम आपको ऐसी ही खास 5 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। इसलिए लोन लेने (things to keep in mind while taking loan) से पहले इन बातों को आपको जरूर याद रखना चाहिए।
चेक करें ब्याज दर
अकसर ऐसा होता है कि पैसों की जरूरत के चलते लोग जल्दबाजी के चक्कर में लोन ले लेते है और ब्याज की दरों के बारे में पूछना भूल ही जाते है जो कि आगे चलकर उन्हे भारी पड़ सकता है। इससे बाद में तो सिवाय पछतावे के कुछ हासिल नहीं हो पाता है। इसलिए जरूरी है कि आप जिस बैंक या फाइनेंशियल कंपनी (financial company) से पर्सनल लोन ले रहे हैं उन से जान लें कि कितने इंटरेस्ट चुकाने के साथ पर्सनल लोन (Personal Loan with Interest Repayment) मिल रहा है।
सिबिल स्कोर रखें मेंटेन
लोन लेने के लिए जाएंगे तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक होगा जो कि लोन लेने के लिए अच्छा होना बेहद जरूरी है। जब भी आप लोन लेने के लिए जाते है तो आपका सिबिल स्कोर (cibil score for loan) चेक होना लाजमी है। लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का सही होना बेहद जरूरी है। इसलिए लोन लेने से पहले सिबिल स्कोर को चेक करना जरूरी होना चाहिए। क्योंकि अच्छा सिबिल स्कोर न होने पर आपको लोन नही मिलता (cibil score range for personal loan) है। अच्छे सिबिल स्कोर के न होने पर लोन नहीं मिलता है और अगर कोई लोन देने का दावा करे तो वो एक फ्रॉड भी हो सकता है। किसी भी ब्रोकर से लोन लेने की बजाए एक बार बैंक जाएं और वहां पर्सनल लोन के बारे में जानकारी हासिल करें।
मंथली ईएमआई की ले जानकारी
पर्सनल लोन (personal loan) लेते वक्त आपको हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि आप लोन की रकम चुका सकेंगे भी या नही। इसके लिए मंथली ईएमआई होगी क्या उसे आप चुकाने में सक्षम है भी या नहीं। तो इसी लिए आपको पहले ही मंथली ईएमआई (personal loan monthly emi) के बारे में खुलकर सारी बातें पूछ लेनी चाहिए।
लोन की अधिक अवधि, अधिक रिपेमेंट
बहुत से लोगों का ये सोचना है कि अधिक अवधि के साथ पैसे चुकाने (repay loan with longer tenure) में उन पर कम बोझ आएगा। लेकिन उनका ऐसा करना बिलकुल भी सही नही है। क्योंकि आप उस अधिक अवधि के साथ ही अधिक पैसा भी चूका रहे है। ऐसा फैसला आपकी जेब पर ही भार डालता है। जाने अनजाने में आप अधिक पैसा लौटा रहे होते हैं। ज्यादा अवधि में कम रकम का भुगतान करते हैं तो कैलकुलेशन (loan amount calculation) करने पर आपको खुद पता चल जाएगा कि आपने ब्याज के साथ कितनी ज्यादा रकम चुका दी है।
लोन रिजेक्ट होने के कारण
बैँक में जाकर लोन लेने का प्लान है तो आपको ये तो पता ही होगा कि पर्सनल लोन लेते पक्त आपको अपनी इनकम से संबंधित जानकारी देनी होती है। ऐसे कस्टमर्स भी होते है जो लोन लेते वक्त काफी हद तक अपनी पर्सनल डिटेल (do not hide personal details) छुपाते है, जो कि सही नही है। आपको ये नही पता होता कि इससे आपका नुकसान हो सकता है। अगर आपने कहीं और से भी लोन ले रखा है या किसी वजह से पैसे फंसे हुए है और अगर मौजूदा देनदारियों के बारे में बैंक (bank news) को पता चलता है तो वो आपका पर्सनल लोन रिजेक्ट भी कर सकते हैं।