Delhi Property Rates : दिल्ली का ये है सबसे महंगा इलाका, 5 अरबपतियों के करोड़ों के बंगले
Delhi Property Rates : आज हम आपको अपनी इस खबर में दिल्ली के सबसे महंगे इलाके के बारे में बताने जा रहे है। जहां इन पांच अरबपतियों के हैं करोड़ों के बंगले है। सबसे पहले आपको बता दें कि दिल्ली के लुटियंस एरिया (Lutyens Area of Delhi) में गौतम अडानी के अडानी समूह ने साल 2020 में 400 करोड़ रुपये में बंगला खरीदा था, जो कि भगवानदास रोड पर स्थित है। बता ये बंगला 3.4 एकड़ में बना हुआ है... आइए नीचे खबर में जान लेते है बाकियों के नाम।

My job alarm - आम आदमी पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को देखकर घर खरीदता है। वो यही सोचता है कि उसके पास एक छोटा सा घर हो। जहां वो अपना गुजारा कर सके। वहीं, जब एक अमीर आदमी प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग करता है, तो उसकी सोच अलग होती हैं। उसकी कोशिश रहती है कि वह जहां प्रोपर्टी खरीदें वो सबसे पॉश इलाके में खरीदी जाए, फिर इसके लिए उसे कितनी भी कीमत चुकानी पड़े। जैसे, देश की राजधानी दिल्ली का पॉश इलाका है लुटियंस जोन। यहां कई अरबपतियों की संपत्ति है। तो चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है।
गौतम अडानी (Gautam Adani)-
दिल्ली के लुटियंस एरिया (Lutyens Area of Delhi) में गौतम अडानी के अडानी समूह ने साल 2020 में 400 करोड़ रुपये में बंगला खरीदा था, जो कि भगवानदास रोड पर स्थित है। बता दें कि ये बंगला 3.4 एकड़ में बना हुआ है, जहां 7 बेडरूम, 6 लिविंग रूम और डाइनिंग रूम, एक स्टडी रूम के अलावा स्टार्फ क्वार्टर भी हैं। इससे पहले ये बंगला आदित्य प्राइवेट लिमिटेड का था, लेकिन एक हजार करोड़ रुपये के इस बंगले को बोली में अंडानी समूह (Adani Group) ने खरीद लिया था।
विजय शेखर (Vijay Shekhar)-
माैजूदा समय में आपके मोबाइल फोन में और कुछ हो न हो, लेकिन पेटीएम ऐप (paytm app) जरूर होगा और इसी के संस्थापक हैं विजय शेखर। हाल ही में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, विजय शेखर ने दिल्ली के लुटियंस में द गोल्फ लिंक्स पर एक आलीशान बंगला खरीदा। जिसकी कीमत 82 करोड़ रुपये है। बता दें कि ये बंगला तीन हजार एकड़ में बना हुआ है।
नवीन जिंदल (Naveen Jindal)-
नवीन जिंदल के पास भी दिल्ली के लुटियंस इलाके में प्रॉपर्टी है। लुटियंस (Lutyens) दिल्ली में उनके पास एक आलीशान बंगला है, जिसे खरीदने के लिए उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च किए। नवीन जिंदल की इस प्रॉपर्टी को लुटियंस दिल्ली की दूसरी सबसे महंगी प्रोपर्टी के तौर पर देखा जाता है। इस बंगले की कीमत 120-150 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है।
सुनील वचानी (Sunil Vachani)-
रिपोर्टस के मुताबिक, लुटियंस दिल्ली में सुनील वचानी ने गौतम अडानी की नीलाम किए गए एक बंगले को खरीदा था। इसके लिए सुनील वचानी को 170 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा था। बता दें कि, सुनील वचानी प्रॉपर्टी डील डिक्सन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (Chairman and Managing Director of Property Deals Dixon Technologies) हैं।
लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) -
लुटियंस दिल्ली में लक्ष्मी मित्तल ने साल 2005 में एक बंगला खरीदा था। इस बंगले के लिए लक्ष्मी मित्तल ने 31 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ये बंगला बेहद ही खूबसूरत और लग्जरी है। इसके अलावा लक्ष्मी मित्तल की ब्रिटेन में भी काफी सपंत्ति है।