Delhi Property Rates : दिल्ली के इस इलाके में 20 से 25 हजार रुपये प्रति वर्गफुट है प्रोपर्टी के रेट, जानिये 4 BHK फ्लैट के रेट
My job alarm - (Delhi NCR Property) दिल्ली एनसीआर में घर खरीदना अब आम आदमी के लिए महज सपना ही रह गया है। अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस आर्टिकल से आपको झटका लग सकता है। दरअसल, दिल्ली एनसीआर में जमीन के रेट्स सातवें आसमान पर हैं इस बात से कोई (most costly area in Delhi) अनजान नहीं हैं लेकिन बता दें कि जमीन के ये रेट अभी भी एक जगह पर स्थिर नहीं हैं बल्कि हर रोज बढते जा रहे हैं। इसी के चलते हम आपके लिए इस खबर में दिल्ली के सबसे महगें जमीन वाले इलाकों की पुरी लिस्ट लेकर आए हैं-
पृथ्वीराज रोड प्रॉपर्टी रेट -
दिल्ली में रहने वाला हर आदमी इस बात से वाकिफ हैं कि दिल्ली में सबसे महगें इलाकों का नाम आते ही सबसे पहले पृथ्वीराज रोड (Prithviraj Road Property) याद आता हैं। बता दें कि यह इलाका लुटियंस दिल्ली के बीच बसा हैं। अगर यहां पर प्रॉपर्टी के रेट (Posh areas in delhi ncr) की बात करे तो सफदरजंग मकबरे के पास स्थित इस जमीन के रेट 3 लाख रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच गए हैं. यहां एक मकान 100 से 150 करोड़ रुपये में आता है।
जोर बाग प्रॉपर्टी रेट -
दिल्ली में सबसे महगें प्रॉपर्टी एरिया की लिस्ट में दुसरे नंबर पर जोर बाग आता हैं। यह हुमायूं के मकबरे और सफदरजंग मकबरे जैसे प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों के पास स्थित है। इसकी गिनती दिल्ली के सबसे पॉश (South Delhi posh area) इलाकों में होती है। यहां बॉलीवुड की कई हस्तियों, राजनेताओं और बड़े-बड़े बिजनेसमैन का ठिकाना है। जोर बाग में आपको पुराने जमाने के घरों और आधुनिक अपार्टमेंट का मिश्रण मिलेगा। सबसे महंगी खान मार्केट के पास का यह इलाका प्रॉपर्टी के मामले में बहुत महंगा है। यहां 1 से 4 बीएचके फ्लैट के लिए आपको 5 से 35 करोड़ रुपये तक चुकाने पड़ेंगे।
डिफेंस कॉलोनी प्रॉपर्टी रेट -
दिल्ली में सबसे महंगी प्रॉपर्टी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर डिफेंस कॉलोनी हैं। यहां प्रॉपर्टी के रेट 99 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जा चुके हैं। एम्स सहित तमाम टॉप हॉस्पिटल से लैस यह इलाका मेडिकल हब है। यहां कई (most expensive residential areas in delhi) रेस्तरां और मॉल भी हैं। मेट्रो सहित तमाम सुविधाओं से लैस इस इलाके में आपको 3 से 4 बीएचके फ्लैट की कीमत 7 से 10 करोड़ रुपये में आएगी।
मॉडल टाउन प्रॉपर्टी रेट -
दिल्ली में सबसे महंगी प्रॉपर्टी के इलाकों में मॉडल टाउन चौथे नंबर पर आता हैं। दिल्ली के मध्य में स्थित डिफेंस कॉलोनी देश के कुछ (property rate in model town) सबसे अमीर लोगों का इलाका माना जाता है। बेहतरीन कनेक्टिविटी, मेडिकल फैसिलिटी और कई फाइव स्टार होटलों से लैस यह इलाका दिल्ली के सबसे लोकप्रिय जगहों में से है। यहां प्रॉपर्टी के रेट 20 से 25 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जा चुके हैं।
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी प्रॉपर्टी रेट -
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी भी दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यहां चौड़ी सड़कें, हरियाली और पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां लग्जरी प्रॉपर्टीज ही विकसित की गई हैं और इनकी कीमत 33 हजार रुपये प्रति वर्गफुट (New Friends Colony Property Rates) तक जाती है। यहां आपको अपार्टमेंट, मकान और बंगले मिल जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली के कई अच्छे स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल भी यहां स्थित हैं।
निजामुद्दीन वेस्ट प्रॉपर्टी रेट -
दिल्ली का निजामुद्दीन वेस्ट वाला इलाका भी काफी महंगा है। यहां अमूमन 7 हजार रुपये प्रति वर्गफुट से जमीन शुरू होती है और (most expensive residential areas) करीब 47 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जाती है। यह इलाका ऐतिहासिक जगहों से भरा पड़ा है। सुंदर नर्सरी, दिल्ली गोल्फ क्लब और हुमायूं मकबरे जैसी जगहों से घिरा यह इलाका रहने के लिए खास माना जाता है।