Delhi Property Rates : दिल्ली के इन 5 इलाकों में मिलते हैं सबसे सस्ते घर, जानिये 1BHK और 2BHK की कीमत
My job alarm - Affordable Houses In Delhi : दिल्ली जैसे बड़े शहरों में अकसर लोग काम काज के चक्कर में आते रहते है कुछ लोग तो यहां आकर यही बस जाते है। ऐसे में लोग यहां नौकरी करते-करते खुद के घर खरीदने का प्लान (plan to buy a house in Delhi) करते है तो अगर आप भी ऐसा ही कुछ प्लान कर रहे है तो आज हम आपको कुछ ऐसे इलाकों के बारे में बताएंगे जहां कि आपको किफायती कीमतों पर प्लॉट (Plots at affordable prices in Delhi) मिल सकता है।
वैसे आमतौर पर तो दिल्ली में फ्लैट काफी महंगे (flat price in Delhi) होते है । इसके पीछे का कारण ये हो सकता है कि जबरदस्त डिमांड की वजह से दिल्ली में फ्लैट महंगे है। लेकिन हम आज आपको 5 सबसे किफायती इलाकों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कम कीमत में 2बीएचके, 3बीएचके घर (2 and 3 bhk flat price in Delhi) खरीद सकते हैं। इन इलाकों में आपको बेहतर कनेक्टिविटी और जरूरत के हिसाब से बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।
मयूर विहार
सबसे सस्ते इलाकों की अगर बात की जाएतो पूर्वी दिल्ली में स्थित मयूर विहार (property rates in Mayur Vihar) इलाका नोएडा के करीब होने की वजह से घर खरीदने वालों के बीच काफी डिमांड है। यहां 2बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट की औसत कीमत 4600 रुपये से 8000 रुपये प्रति वर्ग फुट है। सस्ते होने की वजह से यहां ग्राहक भी खिचें चले जाते है।
उत्तम नगर
पश्चिमी सबसे सस्ते इलाकों में उत्तम नगर सबसे बेहतरीन और फेमस इलाका है। यह सबसे किफायती इलाकों में से एक है, यहां 1000 वर्ग फीट के 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 41 लाख से 46 लाख रुपए के बीच मिल (property rates inUttam Nagar) जाएंगे। 1500 वर्ग फुट के 3 बीएचके फ्लैट 60 लाख से 65 लाख में मिल जाएंगे।
गोविंदपुरी
दक्षिण दिल्ली के सस्ते इलाकों की बात की जाए तो गोविंदपुरी दक्षिण दिल्ली का सबसे सस्ते इलाकों में से एक (property rates in Govindpuri) है। यह ग्रेटर कैलाश, सीआर पार्क और साकेत के पास है। इसलिए यहां वर्किंग क्लास के लिए घरों की डिमांड है। 1000 वर्ग फीट के 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 48 लाख से 52 लाख रुपये के बीच है। 1500 वर्ग फीट के 3 बीएचके घर की कीमत 72 लाख से 80 लाख रुपये है।
लक्ष्मीनगर
लक्ष्मीनगरदिल्ली के खास और सबसे सस्ते इलाकों में से एक है। ये नोएडा और आईटीओ के करीब होने की वजह वर्किंग क्लास और सीए के छात्रों के लिए पसंदीदा जगह है। यहां 600 वर्ग फीट के 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 34 लाख से 38 लाख (property price in Lakshmi Nagar) है। 1000 वर्ग फुट के 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 55 लाख से 61 लाख रुपये है। 1500 वर्ग फीट के 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 85 लाख से 92 लाख रुपये है।
मधु विहार
लोकेशन की बात की जाए तो दिल्ली का मधु विहार इलाका द्वारका के पास का इलाका है। यहां मेट्रो से बेहतर कनेक्टिविटी है। यहां 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट की औसत कीमत 7200 रुपए से 14100 रुपए प्रति वर्ग फीट (property price in madhu vihar) है।
खानपुर
दिल्ली में गए हो तो आपको जानकारी होगी ही कि दक्षिण दिल्ली में स्थित खानपुर घनी आबादी वाला इलाका है। इस इलाके में सभी बुनियादी सुविधाएं हैं। यहां 1000 वर्ग फुट वाले 2 बीएचके घर की कीमत 47 लाख से 52 लाख रुपए है। 1500 वर्ग फुट के 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 70 लाख से 75 लाख रुपये (property price in khanpur) है।