Delhi Property : दिल्ली के 7 सबसे महंगे घर, एक की तो 435 करोड़ रुपये है कीमत
My Job alarm - Most Expensive Houses : देश की राजधानी दिल्ली कई अरबपतियों के रहने के लिए केंद्र बिंदू बना हुआ है। मुंबई के बाद दिल्ली ऐसा शहर है जहां पर अमीर लोगों के आवास की भरमार है। दिल्ली एक ऐसी मेट्रो सिटी (metrocity Delhi house prices) है जहां पर अगर ढ़ंग से काम किया जाए तो पैसा ही पैसा बरसता है।
बता दें कि दिल्ली शहर कई अरबपतियों का घर (house of billionaires) है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको दिल्ली के 7 सबसे महंगे घर (most expensive house in Delhi), उनके मालिक और उसकी कीमत के बारे में बताने जा रहें है।
-सबसे पहले हम बात करते है देश के सबसे युवा अरबपतियों (Country's youngest billionaires) में से एक पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की जो कि लगभग 82 करोड़ रुपये वाले घर के अकेले मालिक है। सबसे युवा लोगों में सबसे महंगा घर बनाने वाले विजय शेखर शर्मा (Most expensive house of Vijay Shekhar Sharma) ने बहुत कम समय में ये हासिल कर लिया है। इनकी भव्य हवेली गोल्फ लिंक्स में स्थित है। यह हवेली पूरे 6,000 वर्ग फीट में फैली हुई है।
-अब बात करते है दिल्ली के सबसे महंगे घर (Most expensive houses of Delhi) की जो कि डीएलएफ के चेयरमैन केपी सिंह की बेटी 'रेणुका तलवार' के पास है। बता दें कि ये दिल्ली में सबसे महंगा घर है। जारी रिपोर्टस के अनुसार, वह पृथ्वीराज रोड पर 435 करोड़ रुपये के एक भव्य घर की मालकिन (Renuka Talwar house price) हैं। यह घर 4,925 वर्ग मीटर में फैला है, इसका निर्मित क्षेत्र लगभग 1,189 वर्ग मीटर है।
-गौतम अडानी का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा। 'गौतम अडानी' के पास दिल्ली-एनसीआर में गुड़गांव के सरखेज इलाके में एक शानदार घर है, उन्होंने इस शानदार घर पर 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस 25,000 वर्ग फीट के घर में 7 बेडरूम, 6 हॉल और किचन है । साथ ही 1 स्टडी रूम भी है।
-इसके अलावा सबसे अमीर घरों में डिक्सन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील वाचानी का घर भी शामिल है जिसने लुटियंस दिल्ली में 170 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा (Gautam Adani house rate) है। जो कोरोना काल के बाद लगे लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में सबसे बड़ा आवासीय लेनदेन (residential transaction) में से एक माना जाता है।
-नवीन जिंदल के दिल्ली स्थित घर जिंदल हाउस के आकर्षण की कोई तुलना नहीं कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घर दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों (Most posh areas of Delhi) में से एक लुटियंस बंगला जोन (Lutyens Bungalow Zone) में स्थित है। इसकी अनुमानित कीमत 125 से 150 करोड़ रुपये के बीच है।
-अब बता दें सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी के ससुर के घर के बारे में कि शाही एक्सपोर्ट्स के 'आनंद आहूजा' के पिता 'हरीश आहूजा' के पास पृथ्वीराज रोड पर एक आलीशान घर है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार के मुताबिक, इस आलीशान घर को 173 करोड़ रुपये में खरीदा गया (Harish Ahuja house price) था।
-अगर आपने इसके बारे में नही सुना है तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि रुइया आवास, भारत के सबसे भव्य आवासों में से एक माना जाता है। एस्सार समूह के रुइया भाइयों, शशि और रवि के इस हवेली के मालिक है । बिजनेस इनसाइडर का दावा है, कि इस हवेली की कीमत 92 करोड़ रुपए (most expensive house in Delhi) है।