My job alarm

Delhi NCR Property : यमुना एक्सप्रेसवे के पास घर खरीदने का मौका, जानिये 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट के रेट

NCR Property Rates : अगर आप भी दिल्ली या उसके आसपास के इलाको में बसने का प्लान कर रहे है तो अब आपके लिए वहां प्रोपर्टी खरीदने का सबसे बढ़िया मौका है। हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि यमुना एक्सप्रेसवे के पास अब आपके लिए घर खरीदने का बेहतरीन मौका है। तो अगर आपने भी इस बारे में सोच लिया हे तो आइए नीचे खबर में जान लें क्या है 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट के रेट...
 
 | 
Delhi NCR Property : यमुना एक्सप्रेसवे के पास घर खरीदने का मौका, जानिये 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट के रेट

My job alarm - यूपी में हर रोज कुछ न कुछ निर्माण कार्य चलते रहते है। यहां के शहर इस तरक्की के चलते प्रोपर्टी का हब बनते जा रहे है। लोग कारोबार के सिलसिले में यहां आकर बस रहे है। जनता की प्रोपर्टी के लेकर डिमांड में भी आए दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यहां के जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास का इलाका यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के तहत आता है। इसी अथॉरिटी ने यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-22डी में 1,239 फ्लैट की एक स्कीम लॉन्च की है। आखिर कितना फायदेमंद रहेगा यहां फ्लैट खरीदना, चलिए समझते हैं...

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यीडा ने सेक्टर-22डी में जो फ्लैट स्कीम निकाली है, उसमें अफॉर्डेबल रेंज के EWS कैटेगरी के छोटे 1BHK, LIG कैटेगरी में S+4 टाइप के 1BHK और S+16 टाइप के 2BHK फ्लैट्स लॉन्च किए हैं। इन फ्लैट्स की कीमत महज 20.72 लाख रुपए से शुरू होकर 45.09 लाख रुपए तक जाती है। S+4 कैटेगरी में पार्किंग और 4 फ्लोर हैं। जबकि S+16 में पार्किंग और 16 फ्लोर की बिल्डिंग बनाई गई हैं।


यहां फ्लैट खरीदना रहेगा कितना फायदेमंद?
इस योजना के तहत अगर आप यहां घर खरदने का सोच रहे हे तो आपको उससे पहले आनें वाले समीकरणों के बारे में पूरी तरह से समझ लेना चाहिए। अगर आप सेक्टर-22डी की हाउसिंग स्कीम में फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बता दें कि ये हाउसिंग स्कीम जेपी की स्पोर्ट सिटी के पास है। वहीं ये ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के स्टार्ट पॉइंट से करीब 15 किमी दूर है। इस तरह लोकेशन के लिहाज से ये एरिया काफी प्राइम जगह है।


इससे फायदा मिलने वाला है क्योंकि यमुना एक्सप्रेसवे पर सरकार की प्लानिंग आने वाले समय में एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, अपैरल और मेडिकल इक्विमेंट पार्क बनाने की है। इससे आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में इकोनॉमिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। वहीं एयरपोर्ट के नजदीक ही एक इंटरनेशल फिल्म सिटी की भी स्थापना की जानी है, जो आने वाले दिनों में इस जगह के ग्रोथ प्रोस्पेक्टस को बेहतर बनाता है।


अप्लाई करने के लिए है सीमित समय
अगर आप इसके रजिस्ट्रेशन के बारे में नही जानते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हाउसिंग स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन 19 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इस स्कीम में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। हालांकि ये स्कीम ‘पहले आओ, पहले पाओ’ बेसिस पर लाई गई है। इसलिए आप अपनी पसंद का फ्लैट चुन सकते हैं और उसे बुक कर सकते हैं। लेकिन अगर आपसे पहले अलॉटमेंट किसी को हो गया, तो आपको फिर बची हुई यूनिट से काम चलाना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now