Delhi most expensive house : दिल्ली के इस इलाके में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति, 600 से 700 करोड़ है घर की कीमत
Delhi most expensive house : दिल्ली अपने हलचल भरे शोर और भीड़ के लिए फेमस है लेकिन दिल्ली के दिल में एक ऐसी जगह है, जहां चौड़ी सड़के, बड़े भव्य घर और शांति यहां की खासियत है। आपको बता दें कि दिल्ली के इस इलाके में सबसे ज्यादा अरबपति रहते है... यहां घरों की कीमतों 600 से 700 करोड़ है।
My job alarm - Lutyens Zone: दिल्ली अपने हलचल भरे शोर और भीड़ के लिए फेमस है लेकिन दिल्ली के दिल में एक ऐसी जगह है, जहां चौड़ी सड़के, बड़े भव्य घर और शांति यहां की खासियत है। दिल्ली का लुटियंस जोन दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों की गिनटी में टॉप पर आता है। यहां देश के बड़े इंडस्ट्रलियस्ट (Industrialist) का ठिकाना है और युवाओं के लिए यहां घर लेना एक सपने जैसा है. हम बात कर रहे हैं नई दिल्ली के लुटियन्स जोन की।
ये है लुटियंस जोन का इतिहास-
लुटियन्स की स्थापना भारत के सबसे महत्वपूर्ण लोगों की रिहायश के लिए हुई थी। लुटियंस जोन जिसे लुटियंस बंगला जोन (LBZ) के नाम से भी जाना जाता है। लुटयंस जोन का नाम फेमस ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस के नाम पर रखा गया था। लगभग 230 एकड़ में फैले लुटियंस एरिया में गोल्फ लिंक, मालचा मार्ग और पृथ्वीराज रोड जैसी प्रमुख सड़कें शामिल हैं। यह दिल्ली में विलासिता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है, इसमें विशाल बंगले, हरी-भरी हरियाली और शांत वातावरण है। लुटियन्स के आसपास आपको एयरपोर्ट, ऐतिहासिक इमारतें, एयरफोर्स स्टेशन, डिप्लोमेटिक एन्कलेव, गोल्फ क्लब व जिमखाना क्लब आदि मिलता है।
एयरटेल, डाबर जैसी कंपनियों के प्रमुख का है घर-
लुटियंस के एरिया में एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल, डाबर ग्रुप का बर्मन परिवार और स्टील मैग्नेट लक्ष्मी मित्तल जैसे प्रमुख कारोबारियों का घर है। लुटियंस बंगला जोन में 950 बंगले हैं। यहां हर एक की वैल्यू बहुत अधिक है। यहां घरों की कीमत से लेकर किराया भी सबसे अधिक है। लुटियंस में घरों के किराये की कीमतें 2.5 से 3 लाख रुपये प्रति माह तक है।
600 करोड़ रुपये तक है बंगलों की कीमत
रियल एस्टेट एक्सपर्ट के मुताबिक लुटियन्स (Lutyens) दिल्ली में अगर आप किराए पर भी घर लेना चाहते हैं तो आपको 2.5 से 3 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. बात करें खरीदने की तो 99.acres के मुताबिक, यहां करीब 9 करोड़ रुपये से लेकर 600 करोड़ रुपये तक के बंगले दिखते हैं. 9 करोड़ में आपको एक फ्लैट मिल सकता है. वहीं, एक बंगले के लिए यहां आपको कम से कम 80 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.