My job alarm

दिल्ली में फ्लैट खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, DDA ने 60 मिनट में बेचे 1 हजार से ज्यादा फ्लैट

DDA - डीडीए (Delhi Development Authority) की साल 2024 के लिए 'सस्ता घर' व 'मध्यम वर्गीय आवासीय योजना' को बुकिंग के पहले दिन खरीदारों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला है. पहले ही दिन महज 60 मिनट में 1100 से अधिक फ्लैट बिक गए. यह बात इसलिए हैरानी भरी है, क्‍योंकि डीडीए के फ्लैट की बिक्री बहुत धीमी रहती है....

 | 
दिल्ली में फ्लैट खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, DDA ने 60 मिनट में बेचे 1 हजार से ज्यादा फ्लैट

My job alarm - आपको ये जानकर हैरानी होगी कि डीडीए (Delhi Development Authority) साल 2024 के लिए 'सस्ता घर' व 'मध्यम वर्गीय आवासीय योजना' को बुकिंग के पहले दिन खरीदारों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला है. इस नई योजना (New Housing Scheme) के पहले ही दिन महज घंटेभर में 1100 से अधिक फ्लैट बिक गए. यह बात इसलिए हैरानी भरी है, क्‍योंकि डीडीए के फ्लैट की बिक्री बहुत धीमी रहती है. कई प्रोजेक्‍ट में तो यह आलम रहा है कि हजारों फ्लैट को कोई खरीदार ही नहीं मिला. इन फ्लैट को ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर बेचा जा रहा है.

लोग किस कदर डीडीए की इस स्कीम पर फिदा हैं, इसका अंदाजा पहले दिन की बिक्री के आंकड़े देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. बता दें कि डीडीए ने अपनी नई स्‍कीम (New Scheme) के तहत दिल्‍ली के जसोला, नरेला, रोहिणी और रामगढ़ कॉलोनी में फ्लैट बनाए हैं. मध्‍य आय वर्ग वाले सभी 41 एमआईजी फ्लैट जसोला में स्थित हैं, जो मंगलवार को कुछ ही देर में बिक गए. सभी फ्लैट को ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर बेचा जा रहा है. इस बार कीमतों को भी काफी कम रखा गया है. यही कारण है कि खदीदारों में काफी उत्‍साह दिख रहा.

कहां कितने फ्लैट बिके-
डीडीए की Sasta Ghar और Madhyam Vargiya Housing स्कीम को मिला ये रिस्पांस राजधानी दिल्ली में किफायती और मध्यम आय वाले आवास विकल्पों की मजबूत डिमांड को प्रदर्शित करते हैं. इस बीच रोहिणी में बने डीडीए के करीब 450 फ्लैट बिक गए तो रामगढ़ कॉलोनी में बने 100 फ्लैट बेचे गए. जसोला इलाके के भी 41 एमआईजी फ्लैट घंटेभर में बिक गए और नरेला में बने 350 फ्लैट को भी डीडीए ने पहले ही दिन बेच डाला. इस बार डीडीए (DDA) ने तीन अलग-अलग परियोजनाओं के तहत 40 हजार फ्लैट बिक्री के लिए उतारे हैं. इसमें एलआईजी, एमआईजी और ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के फ्लैट हैं.

मेट्रो रूट ने बनाया दिवाना-
 इस बार डीडीए फ्लैट (DDA Flat)) की मांग बढ़ने का सबसे बड़ा कारण पास में मेट्रो रूट का होना बताया जा रहा है. नरेला में खरीदारों को रिठाला-नेरला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) काफी आकर्षित कर रहा है. लोगों की सहूलियत के लिए सिंगल विंडो सिस्‍टम (Single Window System) रखा गया है. खरीदार यहीं से सारी जानकारी ले सकते हैं और प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्‍यूमेंट देख सकते हैं.

सस्‍ती कीमतों ने चौंकाया सबको-
डीडीए की ‘सस्‍ता घर हाउसिंग स्‍कीम 2024’ अपनी कम कीमत को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. योजना के तहत रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में बने एलआईजी और ईडब्‍ल्‍यूएस फ्लैट्स को सस्‍ती दरों (EWS Flats) पर बेचा जा रहा है. स्‍कीम के तहत 34 हजार फ्लैट को इसी श्रेणी में बेचा जा रहा है और इसकी कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू हो रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now