DDA दे रहा सस्ते फ्लैट, लोन दिलाने में भी करेगा मदद
DDA Housing Scheme : अगर आप दिल्ली में सस्ता फ्लैट लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। दरअसल DDA की ओर से एक स्कीम के तहत सस्ते फ्लैट निकाले गए हैं। फ्लैट (DDA Flate) खरीदने के लिए लोन लेना है तो इसके लिए भी डीडीए की ओर से मदद की जाएगी। इसके लिए डीडीए की ओर से कैंप लगाए जा रहे हैं। आइये खबर में जानते हैं पूरी डिटेल।
My job alarm (ब्यूरो)। आपके पास दिल्ली में सस्ता फ्लैट खरीदने का शानदार मौका है। इसके लिए अगर आपको लोन की जरूरत है तो उसमें भी आपकी मदद की जाएगी। DDA (Delhi Development Authority) यानी दिल्ली विकास प्राधिकरण सस्ते फ्लैट (DDA Flate Price) देने के लिए शानदार ऑफर प्रदान करने के साथ-साथ लोन की जानकारी के लिए भी कैंप लगाने जा रहा है। बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इसी महीने 22 अगस्त को हाउसिंग स्कीम लॉन्च की थी। इसके तहत सस्ते फ्लैट दिए जा रहे हैं। आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
तीन कैटेगरी के फ्लैट मिल रहे
DDA की ओर से लॉन्च की गई इस स्कीम के तहत अब तक सस्ते फ्लैट लेने के लिए हजारों लोग आवेदन कर चुके हैं। इन फ्लैटों को किस तरह से पा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी लोगों को देने के लिए डीडीए की ओर से कैंप लगाए जाएंगे। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें पहले आओ पहले पाओ के तहत फ्लैट (DDA Ke Flate Ke Rate) दिए जा रहे हैं। तीन श्रेणियों में फ्लैटों की बुकिंग डीडीए (DDA Flate Booking) की ओर से की जा रही है।
11 लाख से शुरू है फ्लैटों की कीमत
इस स्कीम में लोगों की रुचि को बढ़ाने के लिए डीडीए सभी साइटों पर हाउसिंग मेला और लोन कैंप शुरू करने जा रहा है। इसमें आसान तरीके से लोन दिलाने की जानकारी दी जाएगी। DDA जो स्कीम (DDA Ki Flate Scheme) लेकर आया है उसके तहत 11 लाख से फ्लैटों की कीमत शुरू है। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं। फ्लैट लेने के लिए लोन की जरूरत है तो इसके लिए भी जानकारी देने के लिए DDA ने कैंप लगाने का फैसला किया है।
लोन के लिए यह रहेगा प्रोसेस
DDA के इन तीन श्रेणी वाले फ्लैटों की कीमत 11 लाख से शुरू होकर 1 करोड़ से ज्यादा तक की है। अगर आपके मन में सवाल है कि इनके लिए लोन कहां से और कैसे कराना है तो इसकी पूरी जानकारी DDA की ओर से दी जाएगी। इसमें डीडीए आपकी मदद करेगा। डीडीए (DDA Ke Flate Kaha hain)के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी बैंक से लोन लोन दिलाने में DDA कर्मचारी मदद करेंगे। क्योंकि फ्लैट खरीदने में लोगों को पैसों के प्रबंध की समस्या आ रही है। यही बात देखते हुए डीडीए ने कैंप लगाने का फैसला किया है।
इन एरिया में लगेंगे कैंप
डीडीए की आरे से ये कैंप नरेला और द्वारका एरिया में (Delhi flat rate) लगाए जाएंगे। डीडीए का कहना है कि जहां पर इसकी ज्यादा जरूरत है वहां पर कैंप लगाने का काम किया जाएगा। हालांकि DDA ने कहा है कि लोन देने में हमारी कोई भूमिका नहीं रहेगी।
जो कैंप लगाए जाएंगे वो सिर्फ मार्गदर्शन करने के लिए होंगे। यहां पर प्लस प्वाइंट यह है कि जिस जगह पर फ्लैट बनाए गए हैं वो सरकारी जमीन है। इस वजह से लोन लेने में आसानी होगी। अधिकारियों का यह भी दावा है कि इन फ्लैट्स की जानकारी लेने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। उनके पास हर रोज लगभग DDA को कॉल सेंटर पर हजारों कॉल आ रही हैं।