DDA Flats : दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, चेक करें रेट लिस्ट
DDA Housing Scheme 2024 : खासकर त्योहारी सीजन में हर कोई नया घर या नई गाड़ी खरीदना चाहता है। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में नया घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। डीडीए के फ्लैट बहुत ही सस्ते रेट में मिल रहे हैं।
My job alarm Saste Flats : देश की राजधानी दिल्ली में अपना खुद का फ्लैट होने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो DDA (Delhi Development Authority) की यह स्कीम आपके लिए सौगात से कम नहीं है। इसके तहत आप सिर्फ 11.5 लाख रुपये में अपना फ्लैट खरीद सकते हैं। बता दें कि डीडीए की ओर से तीन अलग-अलग स्कीमों के तहत ये फ्लैट दिए जाएंगे।
इतनी है 1 फ्लैट की शुरुआती कीमत
अलग-अलग स्कीमों के तहत दिए जाने वाले फ्लैटों (DDA ke saste Flats )में करीब 34 हजार फ्लैट ईडब्ल्यूएस और एचआईजी फ्लैट्स डिस्काउंट पर मिलेंगे। ये सभी फ्लैट्स दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में हैं। इनकी शुरुआती कीमत की बात करें तो ये एक फ्लैट 11.5 लाख रुपये की कीमत का है।
फटाफट कराएं रजिस्ट्रेशन
दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) की ओर से 3 अलग-अलग हाउसिंग स्कीम लॉन्च की गई हैं। इन स्कीमों के तहि करीब 40,000 फ्लैट्स सेल किए जाने हैं। इस स्कीम के तहत डीडीए के उन फ्लैटों के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा, जो पहले नहीं बिक पाए थे। डीडीए की इस स्कीम के तहत 10 सितंबर से फ्लैटों की बुकिंग शुरू होगी। यह स्कीम 31 मार्च, 2025 को बंद हो जाएगी।
इस श्रेणी के फ्लैटों की कीमत 29 लाख रुपये
डीडीए की ओर से लांच की गई दूसरी स्कीम में सभी कैटेगरी के करीब 5400 फ्लैट्स (DDA) हैं। इसमें एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के फ्लैट्स होंगे। ये फ्लैट्स जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है।
प्रीमियम फ्लैट्स इस रेट से हैं शुरू
प्रीमियम कैटेगरी में डीडीए ने 173 फ्लैट(DDA Flats ka rate) शामिल किए हैं। इनमें एमआईजी, एचआईजी के साथ-साथ इससे भी हाई क्लास के फ्लैट हैं। ये फ्लैट द्वारका में ही होंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। प्रीमियम कैटेगरी के सभी फ्लैट्स सिर्फ ई-ऑक्शन के जरिए ही खरीदे जा सकते हैं।
जबकि अन्य दोनों कैटेगरी के फ्लैट्स (DDA Flats price) पहले और पहले पाओ के तहत खरीदे जा सकते हैं। अगर आप डीडीए की किसी भी स्कीम (DDA Ki flates Ki Scheme) से जुड़ी और जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/ पर विजिट करके संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।