DDA Flat : दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, DDA के फ्लैट का शुरू हो गया रजिस्ट्रेशन, जानिए कितनी है कीमत
DDA Flat - दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर. दरअसल, आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 'पहले आओ, पहले पाओ' स्कीम के तहत 1172 फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन (regiestration) शुरू कर दिया है.... आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर कितनी है कीमत-

MY Job Alarm : (DDA Flat) दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका आ गया है! दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 'पहले आओ, पहले पाओ' स्कीम के तहत 1172 फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन (regiestration) शुरू कर दिया है. ये फ्लैट EWS/जनता श्रेणी के हैं और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में उपलब्ध होंगे. किफायती आवास देने के उद्देश्य से DDA की जन साधारण आवास योजना के तहत इन्हें बेचा जाएगा. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन अवसर है जो कम कीमत पर दिल्ली में अपना घर चाहते हैं.
इन सात जगहों पर मिलेंगे फ्लैट-
ये फ्लैट नरेला, लोकनायकपुरम, रोहिणी, टोडापुर, द्वारका सेक्टर 14 और 19-बी, और मंगलापुरी सहित सात स्थानों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
कितनी होनी चाहिए आय?
इसके साथ ही कहा गया है, ‘‘आवेदक के परिवार की आय के साथ ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले संयुक्त/सह-आवेदक की आय, प्रति वर्ष 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. दोनों परिवारों को अलग-अलग माना जाएगा. जनता श्रेणी के फ्लैट के लिए कोई आय मानदंड नहीं है.’’
कीमत कितनी होगी?
डीडीए (DDA) ने नरेला में 672 ईडब्ल्यूएस फ्लैट (EWS Flat) और रोहिणी में 97 जनता फ्लैटों की पेशकश की है. नरेला के ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत ₹9.18 लाख से ₹27.86 लाख के बीच है और इनका प्लिंथ क्षेत्र 34.76 से 61.99 वर्गमीटर तक है. रोहिणी में जनता फ्लैट्स की कीमत ₹14.59 लाख से शुरू होती है और इनका प्लिंथ क्षेत्र 28 से 28.81 वर्गमीटर तक है.
रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?
डीडीए ने अपने आवास पोर्टल के लिए पंजीकरण शुल्क (Registration Fee for Aawas Portal) 2,500 रुपये निर्धारित किया है. जिन लोगों ने पहले ही पंजीकरण कर लिया है, उन्हें दोबारा शुल्क नहीं देना होगा. इसके अलावा, फ्लैट की बुकिंग राशि 50,000 रुपये है, और आवेदक कितने भी फ्लैट बुक कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है.