DA Hike : कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, सरकार ने किया यह ऐलान
Employees News : सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। त्योहारी सीजन में सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात दी है। वेतन वृद्धि के बाद कितनी हो जाएगी सैलरी और कब आएगी खाते में, आइये जानते हैं इस बारे में पूरा अपडेट इस खबर में।
My Job alarm (ब्यूरो)। सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात दी है। दीपावली से पहले ही कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान सरकार की ओर से कर दिया गया है। बता दें कि लंबे समय से कर्मचारी वेतन वृद्धि की उम्मीद लगाए बैठे थे। इस बारे में कई कर्मचारी संगठनों द्वारा मांग भी की जा चुकी है। यह फैसला बिहार सरकार ने लिया है। हालांकि डीए (DA Hike) को लेकर कोई नया निर्णय नहीं लिया गया है।
बिहार सरकार ने लिया फैसला
इस बार त्योहारी सीजन में बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है। बिहार की नीतिश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) सरकार ने दुर्गापूजा व दीपावली से पहले कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को वेतन वृद्धि (Bihar Me Salary Bdhi) का लाभ देगी।
सेवानिवृत्ति लाभ की कैलकुलेशन को किया ठीक
इस बारे में बिहार राज्य के वित्त विभाग (Finance Department Bihar Sarkar) के सचिव ने निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों में यह स्पष्ट कि गया है कि 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभ की कैलकुलेशन (Calculating Retirement Benefits) में आ रही समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। इससे वेतन की वृद्धि का लाभ कर्मचारियों को मिल सकेगा।
इस आधार पर बढ़ाई जाएगी सैलरी
निर्देशों के अनुसार सेवानिवृत्ति लाभों की गणना नोशनल वेतन वृद्धि (Salary Hike Update) के आधार पर की जाएगी। इससे कर्मचारियों को एक जुलाई और एक जनवरी को होने वाली वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकेगा। आमतौर पर सरकारी कर्मचारियों की वेतन-वृद्धि एक जुलाई और एक जनवरी से लागू होती है।
ऐसे में 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति होने पर लाभों की गणना (Salary Hike Update News) में कई तरह की समस्याएं आती हैं। इन समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। बिहार प्रदेश के वित्त विभाग ने कर्मचारियों को नोशनल वेतन-वृद्धि देने का निर्णय लिया है। इससे पेंशनर्स एक जुलाई और एक जनवरी को होने वाली वेतन-वृद्धि (Salary Hike Benefits) के हकदार हो जाएंगे।