My job alarm

Cylinder Price - महंगाई का जोरदार झटका, बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, चेक करें कहां तक पहुंची LPG सिलेंडर की कीमत

 Cylinder Price - नए महीने की शुरुआत के साथ गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते आम जनता को झटका लगा है। लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। ऐसे में आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है आखिर कहां तक पहुंची है एलपीजी सिलेंडर की कीमत-

 | 
 Cylinder Price - महंगाई का जोरदार झटका, बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, चेक करें कहां तक पहुंची LPG सिलेंडर की कीमत

My job alarm - LPG Cylinder Price: नए महीने की शुरुआत के साथ गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये का इजाफा किया, जिसके चलते अब यह दिल्ली में 1818.50 रुपये का हो गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। 14.2 किलो का गैस सिलेंडर अब भी 808 रुपये पर बना हुआ है, और इसकी कीमत को अगस्त 2024 तक स्थिर रखा गया है। 

कितना महंगा हुआ सिलेंडर - 

एनर्जी की बढ़ती मांग के बीच तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं। सरकारी ऑयल पीएसयू ने 1 दिसंबर 2024 से 19 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत में प्रति सिलेंडर (cylinder) 16.50 रुपये की वृद्धि की है, जिससे आम लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी रेट लिस्ट के अनुसार, कामर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) के दाम भी बढ़ाए गए हैं। हालांकि, घरेलू उपयोग (Domestic Use) के लिए 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित रहीं, जिससे कुछ राहत मिली है।

महंगा होने के बाद महानगरों में सिलेंडर के दाम-  

दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये से बढ़कर 1818.50 रुपये हो गई है। पिछले महीने नवंबर में इस सिलेंडर के दाम में 62 रुपये की वृद्धि हुई थी। अक्टूबर में इसका मूल्य 1740 रुपये था, जो नवंबर में 1802 रुपये हो गया। इससे पहले सितंबर 2024 में यह 1691.50 रुपये, अगस्त में 1652.50 रुपये और जुलाई 2024 में 1646 रुपये था। इस प्रकार, पिछले छह महीनों में लगातार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

रसोई गैस सिलेंडर का भाव - 

अगस्त 2024 से 14.2 किलो के गैस सिलेंडरों की कीमत स्थिर रखी गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 808 रुपये है, जबकि जुलाई में यह 803 रुपये थी। इस बार कीमत बढ़ोतरी के बावजूद स्थिरता बनी हुई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को इस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now