My job alarm

Credit Card Limit : एक व्यक्ति कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है जान लें लिमिट

Credit Card Rakhny Ki Limit : आज के समय की बढ़ती जरूरतों को देख लोगों को क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ जाती है। क्रेडिट कार्ड (how to use credit card) की मदद से आप कहीं पर भी क्रेडिट कार्ड की मदद से ट्रांजेक्शन और पे कर सकते हैं और उसे एक निर्धारित समय अवधि तक चुका सकते हैं। लेकिन कई बार लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि एक व्यक्ति कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है। वहीं एक या इससे अधिक क्रेडिट कार्ड (ek aadami kitne credit card rkh skta hai) को रखने के फायदे और नुकसान क्या हैं। 
 
 | 
Credit Card Limit : एक व्यक्ति कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है जान लें लिमिट 

My Job Alarm - (Credit Card) आमतौर पर देखा जाता है कि व्यक्ति अपने आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड का यूज करता है। क्रेडिट कार्ड का यूज करने से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में पता होना जरूरी है। अगर आप उन चीजों को जाने बिना ही क्रेडिट कार्ड (ek aadami kitne credit card le skta hai) का यूज करते हैं तो इससे आपको काफी नुकसान हो सकते हैं और इससे आपको कई तरीके की परेशानी भी हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि एक व्यक्ति कितने क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकता है। वहीं इन क्रेडिट कार्ड का ज्यादा यूज करने से आपको किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

जानिये एक व्यक्ति कितने क्रेडिट कार्ड का कर सकता है यूज- 
क्रेडिट कार्ड देने से पहले कोई भी बैंक या कंपनी आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score kese check kare) चैक करती है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप आसानी से किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। वहीं अगर आपकी कमाई कम है, तो कोई भी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड (how many credit card you can hold) देने में सोच विचार कर सकता है। लेकिन अगर आप हर महीने के अच्छे पैसे कमाते हैं तो आप जितने चाहें उतने क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकते हैं। RBI के द्वारा क्रेडिट कार्ड को रखने की कोई भी लिमिट नहीं तय की गई है। 

जानिये ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से होने वाले फायदे-
अगर ज्यादा क्रेडिट कार्ड (credit card tips) से होने वाले फायदों के बारे में बात करें तो भी आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड का यूज करने के कई फायदे हो सकते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि एक व्यक्ति जिसकी मासिक इनकम काफी अच्छी है वो एक बार में 8 से 10 क्रेडिट कार्ड (ek banda kitny credit card rakh sakta hai) को रखते हैं। ऐसा करने के कई फायदे हैं। जिसमें से पहला फायदा ब्याज मुक्त पैसों का है। अगर आपकी क्रेडिट लिमिट काफी ज्यादा है तो आपको बिना ब्याज के भी बैंक पैसे दे सकता है। वहीं ऑनलाइन शॉपिंग पलेटफार्म (online shopping platform) पर भी आपको क्रेडिट कार्ड का यूज करने से काफी फायदा हो सकता है। कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और पेट्रोल पंप पर फ्यूल सरचार्ज वापस मिलने जैसी सुविधाओं को भी ऑफर करते हैं। जिसके तहत आपको काफी लाभ हो सकता है। 
 

ज्यादा क्रेडिट कार्ड का यूज करने से हो सकते हैं ये नुकसान-

अगर आप कई क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड (Disadvantages of credit card) मेनेज करने में मुश्किलें हो सकती है। कई बार तो बिल डेट तक नहीं याद रह पाती है। जिसकी वजह से आपको कार्ड से यूज की गई राशि पर भारी भरकम ब्याज देना पड़ जाता है। इसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर (How in increase cibil score) भी खराब होने लग जाता है। जोकि आपकी परेशानियों को और भी ज्यादा बढ़ा सकता है।

जिससे अगर आप बचना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड की ड्यू डेट तक पेमेंट करने के लिए आप अपने मोबाइल पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपके कई ऐप भी मिल जाएंगे, जिनसे क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना आसान हो जाएगा और आपको लिए गए क्रेडिट को भरने में भी परेशानी नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now