My job alarm

CNG Price Hike: सीएनजी की बढती किमतों से इस राज्य के लोग हुए बेहाल, चेक करें CNG के ताजा रेट

CNG Price Hike: आज के समय में लगातार बढती महंगाई ने लोगों को काफी परेशान कर दिया हैं। इसी के चलते लोगों की जेब पर भारी असर पड रहा हैं। बता दें कि आज मिले अपडेट के अनुसार लोगों पर महंगाई की एक और गाज गिर पडी हैं। जी हां, इस खबर से 4 लाख से अधिक सीएनजी व्हीकल यूजर्स प्रभावित होगें। दरअसल, सीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
 | 
CNG Price Hike: सीएनजी की बढती किमतों से इस राज्य के लोग हुए बेहाल, चेक करें CNG के ताजा रेट

My job alarm - (CNG Price Hike) गुजरात गैस ने सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। गुजरात गैस ने सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने आज यानी 1 दिसंबर से सीएनजी की कीमतों में 1.5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इससे अब गुजरात में सीएनजी की कीमत (png price in delhi) बढ़कर 77.76 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। गुजरात गैस ने अपने फ्रेंचाइजी मालिकों को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है। इससे पहले जुलाई में सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये का इजाफा हुआ था। अगस्त में भी दोबारा दाम 1 रुपये बढ़ा दिये गये थे। सीएनजी की ये नई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू हो गई हैं। 


बड़ी संख्या में लोग होंगे प्रभावित -
सीएनजी के बढते रेट से गुजरात के 4 लाख से ज्यादा सीएनजी व्हीकल यूजर्स पर प्रभाव पडेगा। इसी के चलते बता दें कि (CNG Price in surat) सूरत में ऑटो रिक्शा और स्कूल वैन्स में सबसे अधिक सीएनजी का इस्तेमाल होता है। इससे स्कूल वैन्स संचालकों को अपने चार्जेज बढ़ाने पड़ सकते हैं। क्योंकि सूरत में 60 सीएजी पंप्स हैं और साउथ गुजरात में 250 सीएनजी पंप्स हैं। 


कंपन‍ियों ने जताई है चिंंता -
सरकार ने 16 नवंबर से पुरानी गैस फील्ड से मिलने वाली सस्ती प्राकृतिक गैस की सप्लाई में 20% की कटौती की है। इससे पहले 16 अक्टूबर (Indraprastha Gas Limited CNG Price) को भी सप्लाई में 21% की कटौती की गई थी। इसके बाद, IGL, MGL और अडानी टोटल गैस जैसी गैस कंपनियों ने एक्सचेंज फाइलिंग में अपनी प्रॉफिटेबिलिटी पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता जताई थी।

 

साथ ही, इन कंपनियों ने सप्लाई में कमी के असर को कम करने के लिए कीमतें बढ़ाने के संकेत भी दिए थे। उन्होंने कहा था, 'कंपनी अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगली बैठक में इस मामले पर विचार (CNG price increase) करेंगी कि कैसे सस्ती घरेलू गैस की सप्लाई में कमी के कारण होने वाले राजस्व के नुकसान को कम किया जाए।'

 

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा -
उधर महीने के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की (Indraprastha Gas Limited) कीमत में ₹16.50 का इजाफा हुआ है। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में ₹1818.50 में मिलेगा। दिल्ली के अलावा कोलकाता में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹1927.00 रुपये का हो गया है। यह गैस सिलेंडर मुंबई में ₹1771.00 और चेन्नई में ₹1980.50 में मिल रहा है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now