My job alarm

CIBIL Score : सिबिल सुधारने का ये है तरीका, फिर जिंदगी में कभी नहीं खाएंगे चोट

How to improve Cibil Score  : सिबिल स्कोर लोन लेने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है। अगर आपका सिबिल स्कोर ही खराब होगा तो आपको लोन मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन आज हम आपको सिबिल स्कोर सुधारने के एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है जिस पर कि अगर आप अमल कर लेते है तो आपका सिबिल स्कोर आप आसानी से मेंटेन कर (personal finance tips)  पाएंगे। आइए जान लें कि क्या है सिबिल स्कोर सुधारने का ये तरीका...
 | 
CIBIL Score :  सिबिल सुधारने का ये है तरीका, फिर जिंदगी में कभी नहीं खाएंगे चोट

My job alarm - Cibil Score maintainance Tips  : जब भी हम बैंक में जाते है और लोन के लिए अप्लाई करते है तो बैंक के कर्मचारियों के द्वारा सबसे पहली चीज हमारा सिबिल स्कोर (cibil score) ही चेक किया जाता है। सिबिल लोन की प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण घटक है। सिबिल स्कोर कम होने पर बैंक की ओर से आपको लोन की एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाता है। अब ऐसी स्थिति में आपको अपना सिबिल स्कोर सुधारने की बहुत आवश्यक्ता है। क्योंकि अगर आपका सिबिल स्कोर ही प्रभावित है तो आपको लोन लेने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि खराब सिबिल स्कोर (cibil score improvement tips) को आखिर कैसे सुधारा जाए और कैसे इसको दुरुस्त रखा जा सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना सिबिल स्कोर में कैसे सुधार कर सकते (how to improve credit scor) हैं।


कैसे सुधारे सिबिल स्कोर


सबसे पहले तो आपको ये मालूम होना चाहिए कि आपका सिबिल स्कोर दुरूस्त है भी या नही। अगर आपका सिबिल स्कोर प्रभावित है भी तो सबसे पहले आपको इसका कारण पता करवाना होगा कि आखिर ये बिगड़ा कैसे है। इसके लिए आपको सिविल रिपोर्ट मंगवानी (cibil report) चाहिए। अब आप अगर ये नही जानते है कि ये रिर्पोट कैसे मंगवानी है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिबिल रिपोर्ट को मंगाने के लिए आपको ऑथेंटिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना (how to get cibil report) होगा। लेकिन ज्यादातर कंपनियां और बैंक ऐसे होते हैं जो कि तकरीबन 450 से 500 रुपये तक चार्ज करते हैं। एक बार ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया सफल होने के बाद आप क्रेडिट रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। क्रेडिट रिपोर्ट आपको ईमेल पर भी भेजी जा सकती है।


ये तो आप जानते ही है कि आपके क्रेडिट स्कोर में बैंक, लोन और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियां होती है। इस रिपोर्ट के अनुसार आप पता लगा सकते है कि आपकी EMI या फिर कार्ड या फिर किसी भी तरह का कोई बिल के भुगतान में देरी हुई है तो इससे आपका सिबिल स्कोर भी प्रभावित होता है। आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित होने की सभी जानकारी क्रेडिट स्कोर (credit score history) में होती है।


खराब सिबिल स्कोर हो तो करें ये काम


सिबिल स्कोर आपका फाइनेंशियल लेखा जोखा ही होता है। बैक आपके क्रेडिट कार्ड (credit card rules)  या फिर लोन से जुड़ी जानकारी सिबिल पर भेजते रहते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि रिपोर्टिंग प्रक्रिया में भी गलतियां होती हैं। जरूरी नही है कि आपकी गलती से ही सिबिल स्कोर कम होता है। कई बार बैंको की इन छोटी-मोटी गलतियां के कारण भी आपका सिबिल स्कोर घट सकता है। कभी -कभार ऐसा होता है कि जिस लोन का भुगतान आप कर चुके है। उसका भी बकाया आपके अकाउंट बैलेंस में दिखाई देता है।


डिस्प्यूट फॉर्म से ऐसे करें अपना पक्ष साफ


अगर आपका सिबिल स्कोर आपकी वजह से नही बल्कि अन्य कारणों से प्रभावित हुआ है तो इन मामलों में आप सिबिल वेबसाइट पर डिस्प्यूट फॉर्म (dispute form)  को भरकर आप अपना पक्ष रख सकते हैं, जिससे डिस्‍प्‍यूट रिजॉल्‍यूशन सेल आपकी इस प्रक्रिया पर विचार करेगा। लोन अकाउंट के मामले में कर्जदाता से संपर्क करें। लेकिन सिबिल स्कोर (cibil core tips and tricks)  में किसी भी प्रकार की गलतियों को ठीक करने में तकरीबन 30 दिनों तक का समय लगता है।


सिबिल खराब होने पर कहां करें शिकायत दर्ज


ऊपर बतराई गई वजह से अगर आपका सिबिल खराब होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस संदर्भ में बैंक के नोडल अफसर को लिखित रूप में भी शिकायत कर सकते है। बैंक गलती सुधारे या फिर उसे गलत एन्ट्री के बारे में पूरा विवरण दे सकते है। अगर बैंक आपके निवेदन पर किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देता है तो आपको इसकी शिकायत बैंक लोकपल  www.bankingombudsman.rbi.org.in इस बैवसाइट पर करनी (where to file complaint for cibil score) चाहिए।


इन गलतियों से करें परहेज  


सिबिल स्कोर खराब होने का सबसे बड़ा कारण आपके बिल पेमेंट (bill payments) भी बन सकते है। इसलिए ये जरूरी है कि आप समय से अपने बिल का भुगतान करें। आप सिबिल स्कोर की गलतियों में सुधार करने के बाद आप यह तय कर लें कि क्रेडिट कार्ड के बिल और अपने अन्य लोन का भुगतान समय पर करें। कभी-कभार क्रेडिट कार्ड और बैंक लोन (how to apply for bank loan) के लिए आपको सोच समझकर आपको अप्लाई करना चाहिए। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now