My job alarm

CIBIL Score : सिर्फ लोन न भरना ही नही है सिबिल स्कोर खराब होने का कारण, ये भी हो सकती है वजह

Credit Score :लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर जितना जरूरी है उतना ही सिबिल स्कोर को ठीक रखने के लिए लोन भरना भी बेहद जरूरी है। अगर आप लोन नही भरते है तो इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है। इससे आपका सिबिल  स्कोर (cibil score)  कम हो जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि केवल सिबिल स्कोर नही और भी कारण है जो कि आपको सिबिल स्कोर को प्रभावित करते है। जिनमें से एक कारण के बारे में हम आपको बताने वाले है। 
 | 
CIBIL Score : सिर्फ लोन न भरना ही नही है सिबिल स्कोर खराब होने का कारण, ये भी हो सकती है वजह

My job alarm -   (What is Credit Utilization Ratio) सिबिल स्कोर जिसे कि क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है, ये व्यक्ति को लोन लेने में काफी मदद करता है। इसी के आधार पर बैंक ये डिसाइड करता ही कि आप लोन देने के योग्य है भी या नही?  सिबिल स्कोर (cibil score) से ही ये मालूम होता है कि आपको कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेंगा या फिर मिलेगा भी या नही। सिबिल स्कोर की रेंज 300 से 900 के बीच होती है। अगर आप आसान लोन चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे ऊपर होना अनिवार्य (good cibil score range)  है।  


क्या है सिबिल स्कोर खराब होने का कारण


वैसे आमतौर पर लोग खराब क्रेडिट स्‍कोर की वजह खराब Loan Payment History को मानते हैं। ये सच है कि आपकी लोन रीपेमेंट हिस्‍ट्री सिबिल स्‍कोर बिगड़ने की बड़ी वजह (factors affecting cibil score) होती है, लेकिन इसके अलावा भी तमाम ऐसे फैक्‍टर्स हैं, जो आपके सिबिल स्‍कोर को प्रभावित करते हैं। CUR भी इनमें से एक है। जानिए क्‍या होता है CUR और ये कैसे आपके क्रेडिट स्‍कोर को प्रभावित करता है।


क्‍या होता है Credit Utilization Ratio?


Credit Utilization Ratio का मतलब है कि आपके क्रेडिट कार्ड (Credit Card limit) की जो लिमिट है, उसमें से कितने फीसदी का आप इस्‍तेमाल करते हैं। आप जितना ज्‍यादा प्रतिशत अमाउंट इस्‍तेमाल करेंगे, उतना ही ज्‍यादा आपका CUR होगा। अगर आप नही समझे है तो आपको एक उदाहरण की सहायता से बता दें कि अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर कुल क्रेडिट सीमा 100,000 रुपए है, लेकिन आपने 50,000 रुपए इसमें से खर्च किए हैं तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 50% (credit utilization ratio) होगा। 


CUR ऐसे करता है क्रेडिट स्‍कोर को प्रभावित


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 30% से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए। अगर आप किसी महीने में 30% से अधिक खर्च करते हैं, तो ये इतनी परेशानी की बात नहीं, लेकिन अगर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (Maximum CUR) लगातार 30% से अधिक ही चलता रहता है, तो इससे बैंक को ये मैसेज जाता है कि आपकी इनकम इतनी नहीं है जिससे आपकी जरूरतें पूरी हो सकें और इसके कारण आपकी निर्भरता क्रेडिट कार्ड पर ज्‍यादा है। इससे आपका क्रेडिट स्‍कोर बिगड़ सकता है। इसे बेहतर बनाए रखने के लिए आप अपने क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (what is credit utilization ratio) 30% से ज्‍यादा किसी भी हाल में न होने दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now