My job alarm

CIBIL Score : लोन ही नहीं अब खराब सिबिल स्कोर वालों को एक और मुश्किल का करना पड़ेगा सामना

CIBIL Score Update :बैंक खाताधारकों को अपने सिबिल स्कोर को अच्छा रखना होता है। तभी उनके लिए लोन जैसी सुविधा का फायदा आसानी से मिल पाता है। इसके अलावा और भी एक खास सुविधा है जो सिबिल स्कोर के सही व खराब होने से जुड़ी है। खराब सिबिल स्कोर (CIBIL Score) वाले इस सुविधा से वंचित होंगे, वहीं अच्छे सिबिल स्कोर वाले इसका फायदा उठा सकेंगे। यह सुविधा लोन से अलग है। सिबिल स्कोर सुधारने के भी आपके पास कई विकल्प रहते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में डिटेल से खबर में।
 | 
CIBIL Score : लोन ही नहीं अब खराब सिबिल स्कोर वालों को एक और मुश्किल का करना पड़ेगा सामना

My job alarm - (CIBIL Score Rule) आमतौर पर यही समझा जाता है कि सिबिल स्कोर के अच्छे या खराब होने का असर लोन लेने वालों पर पड़ता है। लेकिन ऐसा नहीं है, लोन के अलावा एक और बड़ी सुविधा है जिसका फायदा उठाने के लिए सिबिल स्कोर (CIBIL Score kaise khrab hota hai) का बेहतर होना जरूरी है, नहीं तो आप उस सुविधा से वंचित रह जाएंगे। बता दें कि बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए भी बेहतर सिबिल स्कोर का होना जरूरी है, वरना नौकरी ही नहीं मिलेगी। अगर यह खराब है तो इसे सुधारने (CIBIL Score ko sudharne ke tareeke) के बारे में भी आपको जानकारी होनी जरूरी है।

 

 

बैंक में करना चाहते हैं नौकरी तो फटाफट सुधार लें CIBIL score

अब बैंक से लोन लेने के लिए ही नहीं बल्कि बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए भी बेहतर सिबिल स्कोर की जरूरत होगी। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब (CIBIL Score) है तो सही समय पर लोन का भुगतान करके, समय पर बिलिंग करके सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर को सुधारा जा सकता है। क्रेडिट कार्ड (Credit card) के सही उपयोग से भी इसे ठीक कर सकते हैं। यह आपके लिए इसलिए जानना जरूरी है क्योंकि बैंक में नौकरी पाने के लिए अब बेहतर सिबिल स्कोर (Loan ke liye CIBIL Score kitna hona chahiye) की अनिवार्यता को लागे कर दिया है। बैंकिंग परीक्षाएं कराने वाली रिक्रूटमेंट कंपनी आईबीपीएस (IBPS)ने इसे जॉब की प्राथमिक प्रक्रिया के लिए यानी फॉर्म भरने के लिए नई अनिवार्यता के रूप में एड किया है।

 

अच्छे CIBIL score का यह है मानदंड

 

इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि अब कोई बैंक में नौकरी करना चाहता है तो कड़ी मेहनत से पढ़ाई-लिखाई करने के अलावा बढ़िया सिबिल स्कोर (What is CIBIL score) होना भी जरूरी है। सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर यह बताता है कि आपने अपने कर्जों को किस तरह हैंडल किया है। बैंकिंग प्रणाली के अनुसार 750 से अधिक के क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है। क्रेडिट स्कोर (Credit score kaise thik kren)  बेहतर करने के लिए कई विकल्प होते हैं, जिनकी सहायता से इसे सुधारा जा सकता है। इसके ठीक होने पर आप लोन व नौकरी जैसी सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे। सिबिल स्कोर सुधारने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके अपना सकते हैं।


क्रेडिट कार्ड का करें सही यूज, ड्यू डेट से पहले चुका दें पेमेंट

क्रेडिट कार्ड के सही उपयोग यानी बैंकिंग नियमों व शर्तों अनुसार क्रेडिट कार्ड का यूज करके आप सिबिल स्कोर को सुधार सकते हैं। आपने क्रेडिट कार्ड (credit card use krne ke rule) से कोई प्रोडक्ट खरीदा है तो उसकी पेमेंट ड्यू डेट से पहले कर दें। बाद में भुगतान करने से आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा। इसके अलावा पेनेल्टी लगेगी वो अलग, इससे आपको दोहरा नुकसान होगा।

बजट व खर्चों के हिसाब से बढ़वाएं क्रेडिट कार्ड की लिमिट

क्रेडिट कार्ड लेने के बाद आमतौर पर बैंक कर्मचारी या अधिकारी आपको कार्ड लिमिट बढ़वाने के लिए कहते रहते हैं। ऐसा वे आपका सिबिल स्कोर सही होने पर ही कहते हैं, लेकिन देखना आपको है कि आपका बजट, आय और खर्चे क्या हैं। कहीं ऐसा न हो कि क्रेडिट कार्ड की मनी लिमिट (How to increase CIBIL score limit)  बढ़वाने के बाद आप समय पर भुगतान ही न कर पाएं। ऐसा होने पर तुरंत आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर  खराब हो जाएगा। 

लोन सेटल करने पर खराब होता है CIBIL

लोन सेटल कराना या सेटलमेंट (What is loan settlement?) का मतलब है कि आप समय से कर्ज चुकाने में असमर्थ रहे, बाद में बैंक के साथ कोई समझौता करके आपने लोन को सेटल करवाया। यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit history) में दर्ज हो जाता है। इससे सिबिल स्कोर खराब होगा, इसलिए लोन को सेटल करने के बजाय उसे समय पर भरते हुए निपटान करना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड से ऐसे सुधारें सिबिल स्कोर

आप क्रेडिट कार्ड के जरिये भी CIBIL Score को  सही कर सकते हैं। इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड लेते हुए इससे खर्च करें और फिर उसका बिल समय से चुका दें। इस तरह से धीरे-धीरे समय अनुसार आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो जाएगा और आपको भविष्य में लोन (Bank Loan) लेने व बैंक में नौकरी करने जैसी सुविधाओं में परेशानी नहीं आएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now