My job alarm

CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर पर मिल जाएगा लोन, इस तरीके से बैंक देगा पैसे

Bad Cibil Score Impacts : बैंक में जब आप लोन लेने के लिए जाते है तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर ही चेक किया जाता है। अगर आप सिबिल स्कोर कम होगा तो स्वाभाविक सी बात है कि बैंक के द्वारा आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाएगी। लेकिन अगर हम कहें कि आपको खराब सिबिल स्कोर होने पर भी लोन (how to get loan with bad cibil score)  मिल जाएगा तो आपको शायद ही यकीन हो पाएगा। आइए आज हम आपको बताते है कि सिबिल स्कोर कम होने पर भी आप कैसे बैंक से पैसा ले सकते है। 
 | 
CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर पर मिल जाएगा लोन, इस तरीके से बैंक देगा पैसे

My job alarm -  (Credit Score for Loan) क्रेडिट स्कोर लोन लेने में महत्पपूर्ण भूमिका निभाता है। क्रेडिट स्कोर आपके रिपोर्ट कार्ड की तरह होता है जिससे कि ये पता चलता है कि आपकी योग्यता क्या है। आप लोन देने और उसके बाद उस लोन को चुकाने के काबिल है भी या नही। सिबिल स्कोर अच्छा (good cibil score) होगा तो आपको लोन भी आसानी से मिल जाता है। लेकिन अगर वही सिबिल स्कोर 700 से कम हुआ तो आपको लोन (Loan)  लेने में काफी मुश्किले आती है। इसके अलावा आपको ज्यादा ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है।  


लेकिन हम आपको बता दें कि आप आसानी से खराब क्रेडिट स्कोर होने के बावजूद भी पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं। आप ये तो जानते ही है कि लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना बहुत जरूरत होता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती है। आपको बता दें कि आपका क्रेडिट स्कोर (Credit score) बैंक या वित्तीय संस्थान को कर्जदारों की साख का मूल्यांकन करने में सहायता करता है।


खराब क्रेडिट स्कोर होने पर पर्सनल लोन (personal loan with bad cibil score) नहीं मिलता है ये तो सब जानते ही है। हालांकि, ऐसा होना सही नहीं है। आपको जानकर खुशी होगी कि इसके कई उपाय भी हैं, जिनका उपयोग करके आप खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद भी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। सिबिल स्कोर की रेंज की बात करें तो क्रेडिट स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता (credit score range) है। 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर बेहतर बताया जाता है। 550 से लेकर 750 के बीच का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है जबकि 550 से नीचे का सिबिल स्कोर बहुत ही खराब माना जाता (bad cibil score) है। इसलिए इस लेवल के लोगों को लोन नहीं मिल पाता है।


क्यो होता है सिबिल स्कोर खराब?


कोई क्रेडिट हिस्ट्री न होना


ये तब होता है जब अगर आपने कभी लोन नहीं लिया है या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (uses of credit card)  नहीं किया है, तो आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) ही नहीं होगी। जिसका मतलब है कि बैंक आपके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते और आपको लोन देने में हिचकिचा सकते हैं।


ज्यादा कर्ज लेना


कई बार लोग एक लोन के चलते कई लोन एक साथ ले लेते है जो आपको सिबिल स्कोर को प्रभावित करता है। अगर आप बहुत सारे कर्ज ले लेते हैं, तो बैंक को लगता है कि शायद आप सारे पैसे वापस नहीं कर पाएंगे। इससे भी सिबिल स्कोर कम होता (loan ) है।


समय पर पैसों का भुगतान न करना


बैंक से पैसे उधार लिए हैं या क्रेडिट कार्ड का बिल (credit card bill payment)  है, अगर आप समय पर ये पैसे नहीं देते, तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।


क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल


अगर आप क्रेडिट कार्ड पर बहुत ज्यादा खर्च करते हैं और हर महीने पूरा बिल नहीं भरते, तो भी सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।


क्या होगा अगर सिबिल स्कोर है खराब 


सबसे पहली बात तो अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो आपको लोन मिलना बहुत मुश्किल हो जाएगा।


दूसरा ये कि ऐसे में अगर आपको लोन मिल भी जाता है, तो आपको ज्यादा ब्याज देना होगा।


इसके अलावा, आपको अच्छा क्रेडिट कार्ड (good cibil score) मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।


इन बातों का रखें खास ध्यान


सबसे पहले तो आपको ये मालूम होना चाहिए कि खराब सिबिल स्कोर होने पर को-साइनर या गारंटर की मदद से लोन (loan gurantor) हासिल किया जा सकता है। गारंटर की मदद से आवेदन करने पर बैंक उसके क्रेडिट स्कोर पर गौर करेगा। इसी तरह, गारंटर होने की सूरत में बैंक का इस बात पर भरोसा बढ़ेगा कि आप लोन के भुगतान में चूक नहीं करेंगे। आपका गारंटर आपकेा लोन मिलने की वजह बन सकता है। 


ये तो स्वाभाविक सी बात है कि खराब सिबिल स्कोर होने पर किसी भी तरह के लोन के अप्रूवल (loan approval) में मुश्किल आती है। हालांकि, यदि आप कम रकम का पर्सनल लोन मांगते हैं तो लोन मिल सकता है। इससे कर्ज देने वाले संस्थान का जोखिम कुछ कम हो जाता है क्योंकि लोन की रकम घट जाती है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिबिल स्कोर खराब होने पर संपत्ति गिरवी रखकर भी पर्सनल लोन (Personal loan against property mortgage) लिया जा सकता है। बता दें कि ये गारंटर की तरह ही है। बस इसमें गारंटर की जगह आपको कोई एसेट बैंक के पास रखनी होती है, जो कि लोन के साथ अटैच हो जाती है। लोन नहीं चुकाने पर बैंक गिरवी रखी एसेट को बेच सकता है।


बहुत बार ऐसा होता है कि क्रेडिट रिपोर्ट में त्रुटियां (Errors in credit report) और गलतियां खराब क्रेडिट स्कोर की वजह बन सकती हैं, इसका सीधा असर कर्ज मिलने की संभावनाओं पर पड़ता है। सालभर में कम से कम एक बार क्रेडिट रिपोर्ट ऑनलाइन जरूर चेक करें। अगर किसी तरह की गलती होने पर उसे रिपोर्ट करें।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now