CIBIL Score : क्या टाइम से पहले लोन भरने पर सिबिल स्कोर होता है खराब, लोन लेने वाले जान लें जरूरी बात

My job alarm - (Credit Report) वर्तमान समय में किसी भी व्यक्ति को कभी न कभी तो लोन की जरूरत पड़ती ही है। अक्सर लोगों को घर बनाने या फिर कार खरीदने के लिए होम लोन, कार लोन या दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ ही जाती हैं। लेकिन यहां ये बात भी ध्यान देने योग्य है कि लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर (cibil score) का अच्छा होना बहुत जरूरी होता है। ऐसी कई वजह हैं जिनके कारण आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। चूंकि लोन लेने के लिए सबसे पहले बैंक या फिर NBFC सबसे पहले क्रेडिट स्कोर यानी CIBIL स्कोर को चेक करते हैं। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (cedit history) के बारे में पता चलता है। इससे बैंक रिस्क के बारे में पता करता है।
अगर CIBIL स्कोर अच्छा रहता है तो बैंक आसानी से लोन दे देता है। वहीं अगर स्कोर डाउन (reason for declining cibil score) है तो लोन मिलने में समस्या का सामना करना पड़ता है। ये तो हो गई CIBIL की बात, अब लोगों के दिमाग में एक बात ये रहती है कि अगर टाइम से लोन चुकाएंगे तो स्कोर मेंटेंन रहेगा। पर ऐसा नहीं है।
ऐसे में आज हम आपको बताने वाले है कि आपके सिबिल स्कोर को बनाने के लिए कई फैक्टर्स काम करते हैं। जिसमें लोन की पूछताछ से लेकर कितने लोन लिए हुए (which factors affect cibil score) हैं, ये सारी बातें भी इफैक्ट डालती हैं। चलिए आपको बताते हैं उन सभी फैक्टर्स के बारे में।
लोन का अमाउंट
सिबिल स्कोर को प्रभावित करने वाले फैक्टर की अगर बात करें तो लोन का अमाउंट (Loan amount) कितना है। अगर लोन छोटी राशि का है तो ज्यादा रिस्क बैंक के लिए नहीं होता है। वहीं अगर 1 लाख से ऊपर का लोन लिया है तो कहीं ना कहीं इसका इफैक्ट CIBIL स्कोर पर पड़ता (Credit score) है। हालांकि इसका असर नॉमिनल होता है।
लोन के बारे में ज्यादा पूछताछ
आपने लोन लेने का प्लान किया है और अगर आप ज्यादा लोन की इंक्वायरी (loan inquiry drawbacks) करते हैं, या फिर कई जगह लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो इसका आपके सिल पर नेगेटिव इफैक्ट पड़ता है। इसलिए जब बहुत जरूरी हो तभी लोन के लिए इंक्वायरी या फिर अप्लाई करें।
छोटी कंपनी से लोन लेना
इस समस्या के बारे में आपको आम ही सुनने को मिल जाता है। दरअसल होता ये है कि कई लोग ऑफर (Loan Offers) के लालच में कई छोटी कंपनी से लोन ले लेते हैं, जिसके पास RBI के NBFC का लाइसेंस (RBI NBFC license) तक नहीं होता है। ऐसे में अगर एक EMI भी अगर 2 या 3 दिन के लिए मिस हो जाती है तो ये कंपनी आपके CIBIL स्कोर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए कोशिश करें कि बैंक के साथ किसी NBFC से ही लोन के लिए अप्लाई करें।
एक साथ कई लोन लेना
बहुत से लोग एक साथ ही कई लोन (multiple loans at one time) ले लेते है जो कि आपके सिबिल स्कोर के लिए बिलकुल भी अच्छा नही है। बता दें कि अगर आपके नाम कई लोन एक साथ चल रहे हैं तो इसका आपको सिबिल स्कोर पर नेगेटिव (negative impacts on cibil score) असर आपके स्कोर पर होता है। इसलिए कोशिश करें कि जरूरत के हिसाब से ही लोन लें। भले ही आप समय से इन लोन को चुका रहे होते हैं फिर भी CIBIL स्कोर कम होता हुआ दिखाई देता है।