CIBIL Score : खेती के लिए लोन लेना है तो कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर, जानिये नियम
Agricultural Loan :बैंक से लोन की जरूरत कई कार्यों के लिए पड़ सकती है। खेती के लिए भी लोन की जरूरत किसान को किसी समय पड़ सकती है। ऐसे में यह जान लेना बहुत जरूरी हो जाता है कि खेती के लिए लोन लेने के क्या नियम हैं। इसमें सिबिल स्कोर का क्या और कितना रोल होता है। आइये जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब इस खबर के माध्यम से।
My job alarm - (Agricultural Loan process) कृषि के लिए लोन के लिए भी सिबिल स्कोर काफी मायने रखता है। इसमें भी सिबिल स्कोर को सबसे पहले देखा जाता है। कृषि लोन में अलग-अलग श्रेणी (Agricultural Loan kaise len)होती हैं, जैसे ट्रेक्टर लोन, किसान क्रेडिट कार्ड व पर्सनल लोन आदि। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि किसी भी तरह का लोन हो, सिबिल स्कोर सभी में सबसे पहले महत्व रखता है। सिबिल स्कोर अच्छा होने पर आपको लोन मिलने का रास्ता साफ रहता है। इसके खराब (Cibil score khrab hone ke karn)होने पर आप लोन से वंचित हो सकते हैं।
कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर
बैंक से लोन लेने के लिए 750 से अधिक का सिबिल स्कोर (loan ke liye cibil score kitna hona chahiye) सही माना जाता है। इसे क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है। यह बैंक से लोन लेने वाले का वित्तीय लेन देन का इतिहास होता है। इसमें इसकी पूरी हिस्ट्री होती है कि पूर्व में कोई लोन लिया है तो उसे किस तरह से चुकाया गया। कोई क्रेडिट कार्ड लिया तो उसकी पेमेंट का भुगतान कैसे हुआ है। इन सभी के आधार पर सिबिल स्कोर (cibil score kaise check kren) तय किया जाता है। इससे स्पष्ट है कि बैंक सिर्फ पर्सनल लोन या होम लोन लेने पर ही सिबिल स्कोर चेक नहीं करता बल्कि कृषि लोन लेने पर भी इसे चेक करता है। सिबिल स्कोर 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए (cinil score kitna hona chahiye) तथा किसान के पास अपनी जमीन भी होनी चाहिए।
किसान ले सकते हैं ये लोन
खेती के लिए किसान बैंकों से कई तरह के लोन लेते हैं। इनमें किसान क्रेडिट कार्ड (kisan kredit card), ट्रैक्टर लोन, पर्सनल लोन और गोल्ड लोन (gold loan)आदि शामिल हैं। कई बार किसान फसल खराब होने या अन्य कारणों से समय पर नहीं चुका पाता तो उसका सिबिल स्कोर तो खराब होता ही है यानी यह 750 से नीचे चला जाता है और फिर लोन भी नहीं मिलता। क्योंकि ऐसी स्थिति में बैंक किसान को डिफॉल्टर घोषित कर देते हैं।
सिबिल स्कोर सुधारने का तरीका
एक बार सिबिल स्कोर खराब (cibil score kaise thik hoga) होने कर लंबे समय तक नहीं सुधरता है। इसलिए सबसे पहले यही प्रयास करें कि यह किसी सूरत में खराब न हो। किसी स्थिति में इसके खराब होने पर सिबिल स्कोर को सुधारना भी जरूरी है। इसके लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। सबसे पहले तो जिस बैंक से आपने कर्ज लिया है, ब्याज सहित पूरी किस्त का भुगतान समय पर कर दें। क्रेडिट कार्ड का सही उपयोग (cibil score kaise sudhare)करते हुए समय से पेमेंट करें। हमेशा आय देखकर ही लोन की राशि भरनी चाहिए ताकि समय पर किस्त चुकाई जा सकें। ऐसे में आपका सिबिल स्कोर सही रहेगा।
ये कागजात भी देखता है बैंक
कृषि लोन देने से पहले बैंक यह भी देखता है कि किसान के पास भू स्वामित्व का प्रमाण है या नहीं। साथ ही आय का प्रमाण भी होना चाहिए। किसान की इनकम देखकर ही बैंक लोन राशि पर विचार करता है। इसके साथ ही सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। किसान की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, खुद की जमीन व 750 या इससे ऊपर सिबिल स्कोर होना चाहिए। फिर लोन का प्रोसेस (laon process)शुरू किया जाता है। तमाम कागजातों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक लोन देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है।