My job alarm

CIBIL Score : लोन की EMI नहीं भर पा रहे तो कर लें ये 4 काम, सिबिल स्कोर नहीं होगा खराब

CIBIL Score :  आज महंगाई सातवें आसामान में पहुंच चुकी है। घर खरीदना हो या फिर बेटी की शादी और बच्चों की पढ़ाई, ये सबसे महंगे सौदों में शामिल हैं, जिनपर अच्छा खासा पैसा खर्च होता है।  इन कामों के लिए कभी न कभी लोन भी लेना पड़ सकता है। लेकिन कर्ज का बोझ बढ़ने पर आर्थिक स्थिति खराब होते देर नहीं लगती है। कई बार लोन (Loan)  को ठीक ढंग से मैनेज नहीं करने के चलते आप कर्ज के जाल में फंस जाते हैं, तो कभी ऐसा भी होता है कि फुल प्रूफ फाइनेंशियल प्लानिंग के बाद भी आप खुद को  इसमें फंसने से रोक नहीं पाते।  ऐसी स्थिति में कुछ खास टिप्स आपकी मुश्किल आसान बनाने में काम आ सकते हैं। जिसका आपको पता होना चाहिए।
 | 
CIBIL Score : लोन की EMI नहीं भर पा रहे तो कर लें ये 4 काम, सिबिल स्कोर नहीं होगा खराब

My job alarm - (Cibil Score) जब भी आप कोई लोन लेते हैं तो आपको एक निर्धारित समय पर EMI चुकानी पड़ती है, वरना बैंक की ओर से पेनल्‍टी लगाई जाती है. लेकिन कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि ईएमआई चुकाना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आपके सामने भी कभी ऐसी परिस्थिति आ जाए, जिसके कारण आपको मजबूरन EMI Bounce करनी पड़ जाए, तो ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

 

बैंक मैनेजर से मिलें

इस मामले में सबसे पहले आप मैनेजर से मिलें और उनसे इस बारे में बात करें. अपनी समस्‍या बताएं और उन्‍हें भविष्‍य में ऐसा न होने का भरोसा दें. अगर आपकी बात वाजिब होगी तो इस समस्‍या का समाधान आसानी से हो सकता है. ऐसे में अगर बैंक की ओर से पेनल्‍टी लगाई भी जाती है, तो वो इतनी नहीं होगी कि आप दे न सकें.

CIBIL Score के लिए करें बात

अगर आपने लगातार तीन महीने तक किस्‍त को बाउंस किया है, तो आपका सिबिल स्‍कोर खराब हो सकता है क्‍योकि बैंक मैनेजर तीन महीने तक किस्त बाउंस (Bounce)) होने पर सिबिल स्कोर के लिए रिपोर्ट भेजता है.  लेकिन अगर आपकी एक या दो किस्‍त बाउंस हुई हैं तो आप बैंक मैनेजर से बात करके उन किस्‍तों को भरें और मैनेजर से  रिक्वेस्ट करें कि वो आपके सिबिल में निगेटिव रिपोर्ट न भेजें. साथ ही, उन्‍हें भरोसा दिलाएं कि भविष्‍य में ऐसा नहीं होगा. सिबिल स्‍कोर खराब होने पर आपको अगली बार लोन लेने में परेशानी हो सकती है.

EMI होल्‍ड करने के लिए आवेदन-

अगर आपको लगता है कि आप कुछ समय तक किस्‍त को चुका पाने में असमर्थ हैं तो आप मैनेजर को अपनी मजबूरी बताकर कुछ समय तक किस्‍त को होल्‍ड करने के लिए आवेदन लगा सकते हैं. कुछ समय बाद आप पैसों का इंतजाम होने पर रकम चुका सकते हैं. इससे आपको मुश्किल समय में थोड़ी राहत मिल जाएगी.

एरियर EMI का विकल्‍प

अगर आपके पास ईएमआई के पैसों का इंतजाम नहीं हो पाता और इसके कारण ईएमआई बाउंस हो रही है, तो आप आप एरियर EMI के लिए मैनेजर से बात कर सकते हैं. लोन की किस्त की तारीख आमतौर पर महीने की शुरुआत में होती है, इसे एडवांस EMI कहते हैं.  इसमें आप महीने की आखिर में अपनी किस्‍त चुकाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now