My job alarm

CIBIL Score : कम ब्याज पर लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर, बैंक जाने से पहले जान लें ये बात

अगर आप लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपना सिबिल स्कोर (CIBIL Score) जरूर चेक करें। सिबिल स्कोर एक 3 अंकों का नंबर होता है, जो आपके क्रेडिट हिस्ट्री और पिछले लोन के भुगतान पर आधारित होता है। बैंकों के लिए यह स्कोर यह समझने में मदद करता है कि आप कितने भरोसेमंद हैं और आपको लोन देना सुरक्षित है या नहीं। जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा, उतनी आसानी से आपका लोन (Loan) अप्रूव हो सकता है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि कम ब्याज पर लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए। आइए  नीच खबर में जानते हैं - 

 | 
CIBIL Score : कम ब्याज पर लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर, बैंक जाने से पहले जान लें ये बात

My job alarm - अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले अपने सिबिल स्कोर  (CIBIL Score) को चेक करना बहुत जरूरी है। ये तीन अंकों का स्कोर आपके क्रेडिट हिस्ट्री और पुराने लोन की स्थिति के आधार पर तय होता है। इसका सीधा असर इस बात पर पड़ता है कि आपका लोन आसानी से मिलेगा या नहीं और अगर मिलेगा भी तो किस ब्याज दर पर।
बैंकों के लिए सिबिल स्कोर (CIBIL Score Rule) एक महत्वपूर्ण मापदंड है जिससे उन्हें ये पता चलता है कि लोन के लिए अप्लाई करने वाला व्यक्ति कितना भरोसेमंद है। जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा, उतनी ही आसानी से आपको लोन मिल सकता है और वो भी कम ब्याज दरों पर।

अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score check karne ka tarika) कम है, तो लोन मिलने में मुश्किलें आ सकती हैं। और अगर मिल भी गया, तो ब्याज दरें काफी ऊंची हो सकती हैं। इसलिए, ये जरूरी है कि लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप अपना सिबिल स्कोर जरूर चेक कर लें।

फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

आजकल कई कंपनियां मुफ्त में सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा दे रही हैं। इसमें प्रमुख हैं Experian India और WishFin जैसी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियां। इन प्लेटफॉर्म्स पर आप बहुत ही आसानी से कुछ क्लिक्स के माध्यम से अपना सिबिल स्कोर जान सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये कैसे काम करते हैं:

1. Experian India पर सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका


सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट से नंबर +91-9920035444 पर ‘Hey’ मैसेज भेजना है।
इसके बाद आपको अपना नाम, नंबर, और आईडी जैसी कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी।
डीटेल्स शेयर करने के बाद आपके व्हाट्सएप पर एक एक्सपीरियन कोड आएगा।
इस कोड का इस्तेमाल करके आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर क्रेडिट रिपोर्ट की सेफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।


2. WishFin पर सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका


इसके लिए आपको बस 8287 151 151 पर मिस्ड कॉल देनी है।
इसके बाद आपका नंबर WhatsApp चैट पर जुड़ जाएगा।
चैट में आपको अपना नाम, जन्म तिथि, और लिंग दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको अपना पैन नंबर और एड्रेस डालना होगा (एड्रेस वही होना चाहिए जो आपके बैंकिंग डीटेल में हो)।
इसके बाद राज्य, पिनकोड और शहर की जानकारी के साथ अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें।
इन स्टेप्स के बाद आप अपने वॉट्सऐप चैट बॉक्स में ही अपना लेटेस्ट सिबिल स्कोर देख सकते हैं।

पेटीएम-गूगल से भी कर सकते हैं चेक-


आप अपना क्रेडिट स्कोर आसानी से गूगल पे या पेटीएम ऐप (Paytm App) से भी चेक कर सकते हैं। गूगल पे पर क्रेडिट स्कोर देखने के लिए ऐप खोलें, नीचे "Manage Your Money" सेक्शन में जाएं। वहां "Check your CIBIL score for free" का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर टैप करके आप अपना स्कोर देख सकते हैं। इसी तरह, पेटीएम पर अपना सिबिल स्कोर देखने के लिए ऐप में जाएं और "फ्री क्रेडिट स्कोर" के विकल्प पर क्लिक करें। इन सुविधाओं की मदद से आप बिना किसी परेशानी के अपना क्रेडिट स्कोर जान सकते हैं और लोन या अन्य वित्तीय फैसलों के लिए तैयारी कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now