My job alarm

CIBIL Score : कितना सिबिल स्कोर बेहतर, लोन लेने के लिए बैंक जाने से पहले जान लें जरूरी बात

CIBIL Score : करोड़ों उपभोक्ता बैंक से लेन देन करते हैं। कभी लोन लेते हैं तो कभी अपनी गाड़ी, फोन आदि ईएमआई पर करवा देते हैं। इन सब लेन देन से हमारा बैंक के साथ आर्थिक व्यवहार बनता है। इस व्यवहार को सिबिल स्कोर के रूप में जाना जाता है। इसको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सरकार की सहमति से एक प्राइवेट कंपनी तय करती है। क्या आपको पता है कि आपको लोन के लिए सिबिल स्कोर (CIBIL score) अच्छा होना क्यों जरूरी है। कितना सिबिल स्कोर लोन लेने के लिए होना चाहिए। 

 | 
CIBIL Score Rules : कितना सिबिल स्कोर बेहतर, लोन लेने के लिए बैंक जाने से पहले जान लें जरूरी बात

My job alarm (CIBIL Score) : अकसर आपने एक ट्रम सुनी होगी, सिबिल स्कोर या कहे क्रेडिट स्कोर(credit score)। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो लोन मिलने में आपको परेशानी होगी। बैंक आपको पैसे देने का जोखिम नहीं लेगा। ऐसा क्यों होता है। सिबिल स्कोर के पैमाने होते हैं। अकसर कम सिबिल स्कोर (low cibil score) पर बैंक हमें लोन देने से मना कर देता है। वहीं अच्छा सिबिल स्कोर हमें हमारी जरूरत से भी ज्यादा लोन दिया सकता है।  इसलिए हमेशा सिबिल स्कोर ठीक रखना चाहिए। ये कहना आसान है, लेकिन सिबिल स्कोर अच्छा कैसे रखें, और सिबिल स्कोर होता क्या। आगे जानते हैं। 

 

पहले जानिए क्या होता है CIBIL score


सिबिल स्कोर एक नंबर है। यह तीन अंकों की संख्या है। इसे 300 से 900 तक गिना जाता है। यानी न्यूनतम 300 और अधिकतम 900 सिबिल स्कोर हो सकता है। जितना ज्यादा सिबिल स्कोर (good cibil score for loan) होगा, उतना बेहतर माना जाएगा। यह स्कोर हमारे बिल भुगतान, ईएमआई भुगतान, क्रेडिट कार्ड यूजेज के आधार पर यह तय किया जाता है। जितना अच्छा आप लेन देन रखेंगे, उतना अच्छा आपका क्रेडिट यानि सिबिल स्कोर होता जाएगा। 


लोन लेने के लिए कितना CIBIL Score जरूरी


सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, उतना अच्छा लोन मिल जाएगा। 750 क्रेडिट स्कोर आम तौर पर अच्छा माना जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 है तो पसर्नल लोन (good cibil score for loan) आराम से मिल जाएगा। अगर इससे कम है तो आपको दिक्कत होगी। यदि सिबिल स्कोर 800 से ऊपर है तो आपको अन्य चीजों में भी छुट मिल सकती है। 
आपको बैंकिंग सेक्टर की अच्छी नौकरी में मदद मिल सकती है। आपको बीमा कंपनियों की तरफ से प्रीमियम में छुट मिल सकती है। सिबिल स्कोर अच्छा होने पर कम ब्याज पर लोन या फिर शून्य डाउन पेमेंट पर बड़ी रकम मिल सकती है। 


CIBIL Score खराब होने पर भी ऐसे मिल जाएगा लोन


कई बार व्यक्ति को लोन की बहुत तगड़ी जरूरत आन पड़ती है। ऐसे में सिबिल स्कोर खराब (loan with low credit score) है और बैंक लोन नहीं दे रहा है तो हमारे पास दूसरे विकल्प खुले होते हैं। 
पहला तो सिबिल स्कोर कम होने पर आप सिक्योर्ड लोन अप्लाई कर सकते हैं। सिक्योर्ड लोन (loan with low cibil score) ऐसा लोन होता है, जिसमें आप कोई कीमती चीज रुपयों के बदले बैंक में गिरवी रख सकते हैं। तभी बैंक आपको लोन देता है। 

 

सिबिल स्कोर कम होने पर लोन का दूसरा तरीका


पहला तो आप सिक्योर्ड लोन (secured loan) एप्लाई कर सकते हैं। दूसरा मान लीजिए सिबिल स्कोर 750 से नीचे है और सिक्योर्ड लोन भी नहीं ले पाते हैं तो आप स्कियोड क्रेडिट कार्ड की मांग कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा, लेकिन यहां भी एक शर्त आती है कि सिक्योड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) लेने के लिए बैंक में फिक्स डिपॉजिट होना जरूरी है। एफडी है तो ही ये आपको मिल पाएगा। एफडी के साथ ही ये क्रेडिट कार्ड चलेगा। 

 

एक बैंक से डिफाल्टर होके, दूसरे से ले सकते हैं लोन?


कई बार लोग एक बैंक से लोन लेकर चुका (loan default) नहीं पाते, तो ऐसे में उनका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। लोग सोचते हैं कि एक बैंक में व्यवहार खराब हुआ है तो दूसरे से लोन ले लें, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। सिबिल स्कोर सभी बैंक और फाइनेशियल कंपनियों के पास पहुंच जाता है। सिबिल स्कोर (CIBIL score) किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री होती है। यहीं दर्शाता है कि वो भुगतान करने का दम रखता है या नहीं। यह एक प्राइवेट कंपनी तय करती है और सभी बैंक एक क्लीक में इसका पता लेते हैं, ऐसे में किसी भी बैंक के लोन का भुगतान न होने पर दूसरे बैंकों को खुद ब खुद डाटा मिल जाएगा।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now