My job alarm

CIBIL Score : लोन चुकाने के बाद कितने दिन में अपडेट होगा सिबिल स्कोर, जानिये RBI के नियम

Credit Score : लोन लेने के बाद सिबिल स्कोर प्रभावित होने के सबसे ज्यादा चांस होते हैं। अगर समय पर ईएमआई या लोन नहीं चुकाया जाता है तो यह खराब (cibil score kab khrab hota hai) हो जाता है तथा कई परेशानी ग्राहक के लिए खड़ी हो जाती हैं। वहीं, समय पर लोन चुकाकर इसे बरकरार रखा जा सकता है। लोन चुकता करने के बाद सिबिल स्कोर का अपडेट होना ग्राहक के लिए खास मायने रखता है। आरबीआई ने इसे लेकर कई नियम (Cbil score rules)तय कर रखे हैं। आइये खबर में जानते हैं लोन का भुगतान करने के कितने दिन बाद सिबिल स्कोर अपडेट होगा।

 | 
CIBIL Score : लोन चुकाने के बाद कितने दिन में अपडेट होगा सिबिल स्कोर, जानिये RBI के नियम

My job alarm - कई बार इमरजेंसी में हमें पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो तो आपको फटाक से लोन मिल जाता है। इसके लिए आरबीआई ने कुछ जरूरी चेंजिस भी किए हैं। जिससे खासकर लोन चुकता करने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। फिलहाल सिबिल स्कोर एक महीने में अपडेट होता है। लेकिन अब रिजर्व बैंक कुछ ऐसी व्यवस्था कर रहा है कि जल्दी ही आपका क्रेडिट स्कोर (RBI new Rules for CIBIL Score) अपडेट हो जाए। आइए जानते हैं इस बारे में।


बैंक और ग्राहक दोनों को होगा लाभ-


हाल ही में हुई MPC की बैठक के बाद आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने इस बात पर जोर दिया कि क्रेडिट स्कोर जल्द अपडेट होने से बैंक और ग्राहक दोनों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हर दो सप्ताह में रिपोर्टिंग आवृत्ति यह सुनिश्चित करेगी कि CIC द्वारा प्रदान की गई क्रेडिट सूचना रिपोर्ट में अधिक हाल की जानकारी दिखाई दे। इससे उनका क्रेडिट स्कोर भी (what is cibil score) अच्छा होता है जिन्होंने लोन चुका दिया हो। इस नियम के लागू होने के बाद इससे बैंक और ग्राहक दोनों को लाभ प्राप्त होगा।

मासिक आधार पर होंगे बदलाव-


आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा है कि "सटीक क्रेडिट जानकारी ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। फिलहाल लोन लेने वालों को मासिक आधार पर या ऐसे छोटे अंतराल पर क्रेडिट सूचना कंपनियों (CIC) को रिपोर्ट करना आवश्यक है, जैसा कि ऋणदाताओं और सीआईसी के बीच सहमति हो (credit score) सकती है। क्रेडिट सूचना की रिपोर्टिंग की आवृत्ति को महीने के आधे दिन अर्थात हर दो सप्ताह के आधार पर या कम अंतराल पर बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसका नतीजा यह होगा कि इससे आपका सिबिल स्कोर हर 15 दिन बाद (kitne din me hoga cresit Score Update) अपडेट होगा। सिबिल स्कोर अपडेट होने से बैंक को लोन अप्रूव करने के लिए मदद मिलेगी। 


क्या मायने रखता है सिबिल स्कोर-


एक्सपर्टस का कहना है कि अगर यह नियम लागू हो जाता है तो इससे लगभग सभी व्यक्तियों को लाभ होगा क्योंकि इस परिवर्तन से क्रेडिट स्कोर तेजी से अपडेट होगा।  जिससे वे बेहतर  क्रेडिट निर्णय लेने में सक्षम (How to Increase Your Credit Score) होंगे।क्रेडिट स्कोर किसी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री की 3 अंकों की संख्या है। आमतौर पर कहा जाए तो यह आपके उधार या लोन चुकाने के हैबिट और बैंकों में किसी व्यक्ति की साख और वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

इतना होता है एक अच्छा सिबिल स्कोर -


हर व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। सिबिल स्कोर की संख्या 300 से 900  तक (what should be the credit score) होती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक अच्छा CIBIL स्कोर 700 से 900 के बीच होना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर बढ़िया है तो उसे कम ब्याज दर पर लोन की अधिक राशि मिल जाती है। हालांकि, हम कई बार ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे  क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट सूचना (how to check CIBIL score) के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। जिससे कि लोन चुकाने के बाद जल्द ही आपका सिबिल अपडेट हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now