CIBIL Score : लोन नहीं भरने के अलावा इस कारण भी खराब होता है सिबिल स्कोर, हर बैंक ग्राहक को पता होनी चाहिए ये बात

My job alarm - (credit score tips) लोन लेने का प्लान करने से पहले आपको ये देखना होगा कि आपका सिबिल स्कोर (cibil score) कितना है। अगर आपका सिबिल स्कोर बेहतर है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको लोन मिलने के चांस न के बराबर है। ऐसे में आपको सबसे पहले तो अपना सिबिल स्कोर सुधारना (how to maintain cibil score) होगा। लेकिन क्या आप ये जानते है कि आपका सिबिल स्कोर प्रभावित किन कारणों से होता है। लोन लेकर उसे समय पर न भरने पर आपका सिबिल स्कोर खराब (reason for bad cibil score) होता है लेकिन क्या आप इसके अन्य कारणों से भी वाकिफ है।
आमतौर पर लोग खराब क्रेडिट स्कोर की वजह खराब ऋण भुगतान की हिस्ट्री (Loan Payment History) को मानते हैं। ये सच है कि आपकी लोन रीपेमेंट हिस्ट्री सिबिल स्कोर बिगड़ने की बड़ी वजह होती है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे फैक्टर्स हैं, जो आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित करते हैं। आपको बता दें कि CUR भी इनमें से एक है। जानिए क्या होता है CUR और ये कैसे आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता (what is credit utilization ratio) है।
सबसे पहले जान लें क्या होता है CUR?
अगर आपको इसके बारे में जानकारी नही है तो आपको बता दें कि CUR का मतलब है Credit Utilization Ratio, इसका मतलब है कि आपके क्रेडिट कार्ड (Credit Card uses) की जो लिमिट है, उसमें से कितने फीसदी का आप इस्तेमाल करते हैं। यहां आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आप जितना ज्यादा प्रतिशत अमाउंट इस्तेमाल करेंगे, उतना ही ज्यादा आपका CUR होगा। उदाहरण के लिए अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर कुल क्रेडिट सीमा (Total credit limit on credit card) 100,000 रुपए है, लेकिन आपने 50,000 रुपए इसमें से खर्च किए हैं तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 50% होगा।
जान लें CUR कैसे डालता है क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको बता दें कि क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) 30% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर आप किसी महीने में 30% से अधिक खर्च करते हैं, तो इतनी परेशानी की बात नहीं, लेकिन अगर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो लगातार 30% से अधिक रहता है, तो इससे बैंक को ये मैसेज जाता है कि आपकी इनकम इतनी नहीं है जिससे आपकी जरूरतें पूरी हो सकें और इसके कारण आपकी निर्भरता क्रेडिट कार्ड (credit card updates) पर ज्यादा है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है। इसे बेहतर बनाए रखने के लिए आप अपने क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 30% से ज्यादा किसी भी हाल में न होने दें।