CIBIL Score : लोन के अलावा अच्छे सिबिल स्कोर वालों को मिलते हैं ये बड़े फायदे
CIBIL Score : आज के समय में बैंक (bank) से लेन देन करोड़ों लोगों की रोजाना की जरूरत बन गया है। कभी लोन लेते हैं तो कुछ चीज ईएमआई (EMI) पर लेनी होती है इसके लिए हमें सिबिल स्कोर (CIBIL Score ) अच्छा होने की जरूरत पड़ती है। अच्छा सिबिल स्कोर हमारे बैंक लेने देन के व्यवहार को दिखाता है। वहीं कई लोग सोचते हैं कि अच्छा सिबिल स्कोर केवल लोन(CIBIL Score for loan ) के मामले में ही काम आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। अच्छा सिबिल स्कोर हमें अच्छी नौकरी तक दिला सकता है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं अच्छे सिबिल स्कोर के फायदे।

My job alarm (benifits of good cibil score) : बैंक उपभोक्ता को बैंक बहुत सारी सर्विस (banking services) देता है। इनमें लोन प्रोवाइड कराना और क्रेडिट कार्ड (credit card) बनवाना आदि शामिल होते हैं। जब भी उपभोक्ता लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाई करता है तो बैंक उसका सिबिल स्कोर (CIBIL Score ) चेक करता है। क्या आपको पता है कि अच्छा सिबिल स्कोर आपके लिए कितना जरूरी है।
अच्छे सिबिल स्कोर से कई फायदे (CIBIL Score benifits) मिलते हैं। अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको लोन पर ब्याज दरों में छुट दिला सकता है। वहीं बीमा कंपनियां भी अच्छे सिबिल स्कोर वालों को प्रीमियम में छुट दे देती हैं। आइए जानते है एक एक कर अच्छे सिबिल स्कोर के फायदे।
जल्दी मिलता है लोन
अच्छे सिबिल स्कोर (CIBIL Score) की वजह से उपभोक्ताओं को लोन जल्दी मिल जाता है। ऐसे लोगों को बैंक भरोसेमंद मानते हैं। ऐसे बैंक यूजर्स को कई बार प्री अप्रूवल लोन (pre approved loan) भी मिल जाता है। बैंक ग्राहक के लिए हमेशा दरवाजे खुले रखता है। उसकी आय के हिसाब से उसे अच्छा खासा लोन समय पड़ने पर मिल जाता है।
लोन पर कम ब्याज
अब बढ़िया सिबिल स्कोर (good cibil score) का असर केवल लोन देने तक ही नहीं, बल्कि लोगों को कम ब्याज दर पर लोन भी मिल जाता है। जिससे उपभोक्ता को सीधा सीधा आर्थिक लाभ मिलता है। इसके अलावा कम ब्याज दर पर भी आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है।
बीमा के प्रीमियम में भी मिलता है लाभ
कई बार ग्राहकों को क्रेडिट स्कोर का फायदा उनके इंश्योरेंस के प्रीमियम (insurance premiums) में भी मिलता है। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ का है। चंडीगढ़ के अंकित मित्तल ने बताया कि उन्हें अपनी कार के इंश्योरेंस को रिन्यू (insurance premiums cibil score) कराना था।
वह अपने सारे बिल समय पर अदा करते हैं तो उनका सिबिल स्कोर 800 से ऊपर था। ऐसा हुआ कि जब इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर पॉलिसी रिन्यू कराते समय उनको प्रीमियम पर छुट मिली। उनको 15 प्रतिशत की रिआयत दी गई। जिसके बाद वह बहुत खुश हुए। इस प्रकार से अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके यहां भी काम आ सकता है।
अच्छी नौकरी भी दिला सकता है अच्छा CIBIL Score
जी हां, अच्छा सिबिल स्कोर (cibil score for job) आपको अच्छी नौकरी में सहायता कर सकता है। इसमें ज्यादातर कॉमर्स सेक्टर में जैसे कि बैंक, फाइनेंस, इंश्योरेंस आदि कंपनियों में अच्छी नौकरी के चांस होते हैं। इन कंपनियों में नौकरी के दौरान आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है।
ऐसे ही बहुत सारे उदाहरण भी है। एक एग्जामप है अहमदाबाद के प्रणव गुप्ता का। 32 साल के प्रणव के पास एक निजी बैंक से इंटरव्यू (cibil score importance in bank job) के लिए कॉल आई थी। कंपनी की ओर से उनका सिबिल स्कोर व क्रेडिट हिस्ट्री रिव्यू करने के लिए सहमति मांगी गई। उनको एचआर विभाग ने बताया कि हायरिंग के लिए उनका क्रेडिट स्कोर भी चेक किया जाएगा। उनको पता चला कि उनकी हायरिंग में क्रेडिट स्कोर (credit score) का काफी रोल रहा। उनका क्रेडिट स्कोर 800 से ऊपर था। उनका मानना है कि अच्छे सिबिल स्कोर ने उनको नौकरी दिलाने में मदद की।