My job alarm

बार-बार CIBIL Score चेक करना पड़ सकता है महंगा, आरबीआई ने कही यह बात

Credit Score new rules :आरबीआई द्वारा समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के अपडेट जारी किए जाते हैं। हाल ही में आरबीआई की ओर से सिबिल स्कोर (CIBIL score check karne ke nuksan) को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि कई बार लोग सिबिल स्कोर को बार-बार चैक करते हैं। लगातार सिबिल स्कोर चैक करने की वजह से आपको कई तरह की परेशानी हो सकती हैं, आइए विस्तार  से जानते हैं इस बारे में। 

 | 
बार-बार CIBIL Score चेक करना पड़ सकता है महंगा, आरबीआई ने कही यह बात

My job alarm - (CIBIL score rules) अगर आप कोई भी लोन ले रहे हैं तो लोन देने से पहले बैंक आपको सिबिल स्कोर चैक करता है। ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। वहीं आपके लिए लोन लेना भी मुश्किल हो सकता है। सिबिल स्कोर (CIBIL score checking tips) के खराब होने की कई वजह हो सकती हैं। जिसमें से एक वजह बार-बार सिबिल स्कोर को चैक करना भी शामिल है। अगर आप सिबिल स्कोर को बार-बार चैक करते हैं तो इससे आपको कई तरीके की मुश्किलें हो सकती हैं। 

 

 

जानिये क्या होता है Cibil Score-


सिबिल स्कोर एक तीन डिजिट की संख्या या नंबर होता है, सिबिल स्कोर (CIBIL score check kaise kre) की मदद से आप अपनी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिटवर्थिनेस के बारे में पता लगा सकते हैं। यह स्कोर 300 से 900 के बीच में पाया जाता है। जिसके हिसाब से अगर आपको स्कोर 750 या उससे ऊपर है तो ये एक बेहतरीन स्कोर माना जाता है। 

इतने दिनों में अपडेट होता है Cibil Score-


RBI द्वारा जारी किये नए नियमों के अनुसार अब ग्राहकों का सिबिल स्कोर हर 15 दिन में अपडेट (cibil score kitne din me update hota hai) किया जाने का फैसला लिया गया है। सरकार द्वारा बनाया गया ये नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। वहीं इससे पहले महीने में एक बार ही क्रेडिट स्कोर (Credit score) को अपडेट किया जाता है। RBI के मुताबिक, बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस अब क्रेडिट स्कोर को जल्दी अपडेट करने होंगे। जिसकी वजह से अब हर महीने की 15 तारीख और महीने के आखिरी दिन सिबिल स्कोर (cibil score kaise sudhare) को अपडेट किया जाएगा।  

बार-बार Cibil स्कोर चेक करना पड़ेगा भारी- 


अगर आप अपने सिबिल स्कोर को खुद से ही चैक कर रहे हैं तो इससे आपके सिबिल स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।  खुद से Cibil स्कोर चेक करने के प्रोसेस को 'सॉफ्ट इंक्वायरी' (Soft Inquiry in CIBIL Score) कहा जाता है। वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर बैंक द्वारा चैक किया जा रहा है या फिर कोई फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन आपके क्रेडिट स्कोर की जांच कर रही है तो इसे 'हार्ड इंक्वायरी' (hard Inquiry in CIBIL Score)कहा जाता है। हार्ड इंक्वायरी की वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब होता है और ये स्कोर कुछ पॉइंट्स घटा सकता है।

RBI ने जारी किया ताजा अपडेट-


हाल ही में RBI के द्वारा कुछ नियमों (RBI rules for cibil score)में बदलाव किया गया है। जिसकी वजह से हार्ड इंक्वायरी को लेकर बैंक ने कुछ नियमों को बनाया है। जिनके तहत अब सिबिल स्कोर की हार्ड इंक्वायरी की प्रक्रिया में कुछ नए  बदलाव किये जाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में अगर कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score ko kaise thik kre )को बार-बार चैक करता है तो इससे आपके सिबिल स्कोर पर पहले की तुलना में ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है। आरबीआई का ये फैसला उन लोगों पर ज्यादा प्रभाव डालेगा जो बार-बार क्रेडिट कार्ड (credit card rules) के लिए आवेदन करते हैं। 

इन वजह से भी गिरता है सिबिल स्‍कोर-


क्रेडिट स्‍कोर की रैंज 300 से 900 के बीच तय की जाती है। आमतौर पर 750 से ज्‍यादा सिबिल स्‍कोर को एक बेहतर सिबिल स्कोर माना जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि क्रेडिट स्‍कोर (Bad CIBIL Score) गिरने की मुख्‍य वजह बेशक तय समय में लोन रीपेमेंट न करना है, लेकिन इनके अलावा भी कई अन्य फैक्‍टर्स होते हैं जो आपके सिबिल आपके स्‍कोर को प्रभावित करते हैं।

इस वजह से घटता है सिबिल स्कोर-


सिबिल स्कोर के खराब होने की वजह क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो में खराबी होना भी होता है। अगर आप कम समय में कई बार लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इससे भी आपको सिबिल स्कोर (CIBIL Score) प्रभावित होता है। लोन सेटलमेंट करना भी सिबिल स्कोर के खराब होने की ही एक वजह है। वहीं कई बार ऐसा होता है कि आप अपने लोन के लिए किसी को गारंटर बना देते हैं तो गारंटर अगर कोई डिफॉल्ट करता है तो इससे भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।

Cibil Score चैक करने के लिए करें इन प्लेटफार्म का यूज-


अगर आप अपना सिबिल स्कोर (How to Improve CIBIL Score) चैक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Cibil की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। अधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी आप RBI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान का ही यूज करके सिबिल स्कोर को चैक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now