My job alarm

Cash Limit At Home : घर में रखा इतना कैश तो पड़ जाएगा इनकम टैक्स का छापा, जानिये क्या है लिमिट

Income Tax Rule For Cash Limit : इंटरनेट के इस जमाने में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। अब आपको अपने पास पहले की तरह पैसे रखने की जरूरत ही नहीं है। मिनटों में आप किसी भी समय रुपयों का लेन देन ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके बावजूद बहुत से लोग घर में ही कैश रखते हैं। यह कई बार बहुत ज्यादा भी होता है। लेकिन ऐसा करने से आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कर पैसा जब्त कर सकता है। ऐसे में आपको आयकर विभाग के नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। चलिए जानते हैं- 

 | 
Cash Limit At Home : घर में रखा इतना कैश तो पड़ जाएगा इनकम टैक्स का छापा, जानिये क्या है लिमिट

My job alarm (ब्यूरो)। आज के हाईटैक युग में भी लोग अपने घरों में काफी मात्रा में कैश रखते हैं, जबकि 24 घंटों के लिए बैंकिंग सेवाएं भी काफी समय पहले ऑनलाइन हो चुकी हैं। ऐसे में घर में कैश रखने की लिमिट (Limit to keep cash at home) को लेकर आपको जानकारी होनी जरूरी है।

कई बार इनकम टैक्स विभाग के छापे में घरों में अथाह कैश मिलने की सूचनाएं भी आती हैं। घर में कितना कैश रखा जा सकता है और इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Rule) का इसे लेकर क्या नियम है, इसके बारे में अधिकतर लोग अनजान हैं। लिमिट से अधिक कैश रखने पर क्या होगा, आइये जानते हैं विस्तार से।

इनकम टैक्स विभाग मांग सकता है जवाब - 

इनकम टैक्स विभाग के नियम (Income Tax Department) के अनुसार आप घर में कितना भी कैश रख सकते हैं और इस पर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन इसके लिए जरूरत पड़ने पर या  इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की छानबीन होने पर आपको उस कैश से संबंधित वैध दस्तावेज (Ghar Par Cash rakhne ke Rules) अवश्य दिखाने पडेंगे।

अगर आप घर में रखे गए कैश (Cash Limit Rules) को लेकर सही दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो आपके लिए भारी परेशानी खड़ी हो सकती है। सीधे शब्दों में कहा जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति आयकर विभाग (Income Tax Rules) की जांच या शक के घेरे में आ जाए तो उसे बताना होगा कि ये पैसे कहां से आए हैं यानी इनका सोर्स क्या है? अगर आपके पास उस पैसे का वैध सोर्स है और वैध दस्तावेज हैं तो ही मुश्किल टल सकती है।

गलत जानकारी देने पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना  -

अगर आप घर में रखे गए कैश (how much cash you keep in home) के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए, वैध कागजात नहीं दिखा पाए तो आपको कई तरह की दिक्ततें होंगी। बता दें कि अगर आपके पास घर में रखे कैश के संबंध में (Cash Limit at Home) यह सब नहीं है तो  इनकम टैक्स विभाग की ओर से आपके घर पर छापा मारा जा सकता और बड़ी संख्या में कैश बरामद होने पर कार्रवाई हो सकती है।

उस कैश (Cash Kept limit in home) के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे पाने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं इस पर और भी कार्रवाई हो सकती है। आपके पास घर से जितना कैश बरामद होगा उस अमाउंट का 137% तक टैक्स भी देना पड़ेगा। यानी सारा पैसा इनकम टैक्स विभाग ले जाएगा और 37 प्रतिशत और अलग से पैसा देना पड़ेगा।

पैसे की निकासी व जमा करने का जान लें यह नियम


बैंक में एक बार में 50,000 रुपये से उससे ज्यादा की निकासी या जमा पर आपको पैन कार्ड दिखना होगा। अगर आप किसी चीज की खरीदारी कर रहे हैं तो उस समय 2 लाख से अधिक रुपये केस में नहीं दे सकते। ऐसा करने पर भी आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड (Aadhar Card) दिखाना होगा। एक साल के दौरान अगर आप अपने बैंक खाते में 20 लाख रुपये से अधिक का कैश डिपॉजिट करते हैं तो उस स्थिति में भी  आपको पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड बैंक में दिखाने होंगे। इन नियमों के उल्लंघन पर आपको कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now