Cash Limit At Home : घर की तिजोरी में कैश रखने को लेकर भी तय हुई लिमिट, जान लें आयकर विभाग के नियम
Cash Limit At Home: आज के समय में डिजिटल पेमेंट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं। जिसके चलते देश में यूपीआई, गूगल पे, फोन पे आदि का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। लेकिन आज भी कुछ लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की बजाय कैश से भुगतान करना पसंद करते हैं। यदि आप नकदी का उपयोग करते हैं। घर में नकदी (कैश) रखते हैं तो क्या आप जानते हैं कि घर में कैश रखने की एक निश्चित सीमा होती है। और इससे ज्यादा कैश रखना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।
My job alarm - (Cash Limit At Home) आज के समय में डिजिटल पेमेंट का दौर तेजी से बढ़ रहा है। लोग जेब में पैसे रखने से ज्यादा यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर कामों के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जा रहा है। लेकिन आज भी कई लोग नकदी रखना पसंद करते हैं और बड़े पैमाने पर नकदी में ही लेन-देन करते हैं। लोग अभी भी एटीएम (ATM) से पैसे निकालते है और लेनदेन करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि घर में कैश रखने की (Cash limit at home) लिमिट क्या है? अगर आप इन नियमों का (income tax rules) पालन नहीं करते हैं या कोई गलती करते हैं तो आप फंस सकते हैं। आपको जवाब देना पड़ सकता है। आपको जेल की सज़ा भी हो सकती है।
लोग घर में क्यों रखते हैं कैश?
वैसे तो तेजी से बढ़ते डिजिटल युग (digital payment) में लोगों ने घर में नकदी रखना कम कर दिया है। लेकिन सबसे पहले आपको याद होगा कि आपकी दादी-नानी के समय में लोग किसी भी आपात स्थिति के लिए घर में नकदी रखने की सलाह देते थे। उससे पहले भी लोग बैंकों में पैसा जमा करने से मना कर देते थे और इकट्ठा किये गये पैसे को अपने घरों में कहीं छिपाकर रख देते थे। लेकिन अब समय बदल गया है और लोग डिजिटल वॉलेट के जरिए खर्च करते हैं। लेकिन इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि आप घर में अधिकतम कितनी नकदी रख सकते हैं?
घर में कैश रखने की लिमिट -
अगर आप भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जगह कैश से लेनदेन (cash transactions) करते हैं तो सबसे पहले आपको इस बात की सही जानकारी होना बेहद जरूरी हैं कि आप घर में कितना कैश (Cash Limit At Home) रख सकते हैं? पैसे रखने पर कितना जुर्माना लगेगा? ऐसे कई सवाल हैं जो आपके मन में भी हो सकते हैं। लेकिन शायद ही आपको घर में कैश रखने की सीमा पता हो। लेकिन आपको बता दें कि इनकम टैक्स नियमों (Income Tax Rules) के मुताबिक आपको घर में कैश रखने की छूट है। यानी आप एक समय में घर पर कितना कैश रख सकते हैं? लेकिन अगर आपका पैसा जांच एजेंसी के हाथ लग जाता है तो आपको अपनी आय या उस पैसे का सोर्स बताना होगा। और इसके बाद ITR फाइल करें।
हमेशा तैयार रखें ये दस्तावेज -
ऐसे में सलाह दी जाती है कि आप नकदी प्रवाह का पूरा स्रोत जानें और अपनी आय का स्रोत भी जानें। इसके लिए आपके पास पूरे दस्तावेज होने चाहिए, जिन्हें आप जरूरत पड़ने पर दिखा सकें। अगर आप हर साल इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) दाखिल करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन कैश आपके आईटीआर (ITR) के हिसाब से ही होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि आपका आईटीआर (ITR) सालाना 5 लाख रुपये का है और आपके पास 50 लाख रुपये कैश है।
जानिए कैसे हो सकती है बड़ी मुसीबत -
जब आपके घर पर लिमिट से ज्यादा पैसा पाया जाता हैं और अगर आप छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों को कैश का हिसाब नहीं दे पाए तो परेशानी बढ़ सकती है। आपको आयकर विभाग (Income Tax Department Raid) की छापेमारी के दौरान अपनी आय के बारे में पुख्ता जानकारी देनी होगी। अगर आपके पास सही जानकारी है तो आपको किसी तरह का जुर्माना नहीं देना होगा। लेकिन अगर आप जानकारी नहीं दे पाए तो आपको मिलने वाली नकदी पर 137 फीसदी तक टैक्स (TAX) लगाया जा सकता है। यानी आपको कैश के साथ 37 फीसदी अतिरिक्त टैक्स भी देना होगा।