Cash Deposit Limit : इन 5 बैंकों में है खाता तो जान लें कितना जमा रख सकते हैं पैसा, ट्रांजक्शन पर रहती है सरकार की नजर
Bank Account Cash Deposit Limit Rules : वित्तीय लेन देन के लिए बैंक खाता तो सभी के पास होता है और हम सभी बैंक अकाउंट में पैसे जमा करते हैं और निकालते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक में कैश जमा करने की एक लिमिट होती है। अगर आप उस तय लिमिट को क्रॉस करते हैं तो मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको पांच बैंकों के कैश जमा करने की लिमिट करने के बारे में बताने जा रहे हैं।
My job alarm - मोदी सरकार ने काले धन और टैक्स (TAX) चोरी पर लगाम लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन्हीं में से एक है बैंकों में नकद जमा करने से जुड़े नियम। सरकार का उद्देश्य है कि देश में नकद लेन-देन को कम से कम किया जाए, ताकि हर ट्रांजेक्शन पारदर्शी हो और उस पर नजर रखी जा सके। सरकार के निर्देश के अनुसार, देश के टॉप 5 सरकारी और निजी बैंकों ने कैश जमा के लिए नई सीमाएं (Cash Deposit Limit Rule) तय कर दी हैं। इन नियमों के तहत अब एक निश्चित सीमा से अधिक नकद राशि जमा करना संभव नहीं है। यदि आपको इससे अधिक राशि बैंक में जमा करनी हो, तो डिजिटल माध्यमों या चेक का इस्तेमाल करना होगा।
एसबीआई बैंक कैश लिमिट -
देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई (State Bank of India), ने नकद जमा करने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। आप बिना पैन कार्ड या डेबिट कार्ड के अपने खाते में 49,999 रुपये तक नकद जमा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आपका खाता पैन से लिंक हो। अगर आपका पैन कार्ड बैंक में पहले से रजिस्टर्ड है, तो आप एक बार में 2 लाख रुपये तक नकद जमा कर सकते हैं। यह नियम (Cash Deposit Limit Rule) उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें बड़ी रकम जमा करनी होती है, लेकिन उन्हें अपने खाते का पैन से जुड़ा होना सुनिश्चित करना होगा।
बैंकि ऑफ बड़ौदा कैश लिमिट -
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Bank Cash Deposit Limit Rule) , जो देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है, ने नकद जमा करने के लिए कुछ सीमाएं तय की हैं। यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप बिना डेबिट कार्ड के नकद जमा कर रहे हैं, तो आप अधिकतम 49,999 रुपये तक ही जमा कर सकते हैं। अगर आपका पैन कार्ड बैंक में रजिस्टर्ड है, तो आप एक बार में 2 लाख रुपये तक नकद जमा कर सकते हैं। हालांकि, कार्डलेस यानी बिना डेबिट कार्ड के नकद जमा करने की लिमिट और भी कम है। ऐसे मामलों में आप एक दिन में केवल 20,000 रुपये तक ही नकद जमा कर सकते हैं।
पीएनबी बैंक जमा कैश लिमिट -
तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (PNB Bank Cash Deposit Limit) में भी कैश जमा करने की लिमिट काफी कम है। यहां आप कैश मशीन के जरिये एक बार में 1 लाख रुपये या फिर 200 नोट जमा कर सकते हैं। हां, आपका पैन लिंक है तभी एक बार में एक लाख रुपये जमा होंगे, अगर ऐसा नहीं है तो फिर महज 49,999 रुपये तक ही एक बार में जमा किया जा सकता है।
एचडीएफसी बैंक जमा कैश लिमिट -
देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) की बात करें तो यहां सेविंग अकाउंट से पैसे निकालने की लिमिट 25 हजार रुपये और रोजाना जमा करने की लिमिट 2 लाख रुपये की है। चालू खाते से आप एक दिन में 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं तो जमा करने की सीमा 6 लाख रुपये दी जाती है। अगर आप कार्ड आधारित जमा करना चाहते हैं तो सेविंग अकाउंट में भी 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। कार्ड के साथ रोजाना की लिमिट सेविंग अकाउंट में 2 लाख और चालू खाते में 6 लाख रुपये है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक कैश जमा लिमिट -
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India Deposit Cash Limit) , जो देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक है, ने नकद जमा के लिए कुछ सीमाएं तय की हैं। यदि आप बिना कार्ड के नकद जमा कर रहे हैं, तो आप अधिकतम 49,999 रुपये तक जमा कर सकते हैं। वहीं, अगर आपका पैन कार्ड बैंक में रजिस्टर्ड है, तो आप 1 लाख रुपये तक नकद जमा कर सकते हैं।
बैंक में नकदी जमा करने के लिए यह जरूरी है कि लेन-देन नियमों के तहत हो। खास बात यह है कि अगर आप बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) के जरिए पैसे जमा कर रहे हैं और मशीन किसी नकली नोट का पता लगाती है, तो वह नोट आपको वापस नहीं दिया जाएगा। ऐसे नोट को बैंक प्रक्रिया के अनुसार नष्ट कर दिया जाएगा।