My job alarm

Business Ideas : थोड़े से पैसों में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

Business Idea news : नौकरी से आपके खर्चे नहीं चल रहे हैं तो आप साइड बिजनेस करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यहां पर आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जो नौकरी के साथ-साथ आसानी से किए जा सकते हैं। इन बिजनेस को आप नौकरी छोड़कर फुल टाइम करेंगे तो और अधिक पैसे कमा सकेंगे। ये बिजनेस थोड़े से पैसों से शुरू किए जा सकते हैं।

 | 
Business Ideas : थोड़े से पैसों में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

My Job alarm - (Business Tips) आज के हाईटेक युग में ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से बिजनेस (Business Idea in hindi) किया जा सकता है। अनेक लोग ऐसा करके खूब पैसा भी कमा रहे हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद कम लागत में शुरू किए जा सकते हैं और उससे आपको कमाई भी ज्यादा होगी। ये बिजनेस आप घर से ही थोड़ी सी जगह में मामूली निवेश करके शुरू कर सकते हैं।


होम बेकरी का कारोबार


केक या बैकरी आइटम बनाने में आप निपुण हैं तो यह बिजनेस (Business news) जोरों से चल सकता है। अगर नहीं जानते हैं तो एक केक बनाने वाले कारीगर को रखकर काम शुरू कर सकते हैं। इसमें ज्यादा लागत भी नहीं है। खास बात यह है कि ये बिजनेस  घर से ही थोड़ी सी जगह में शुरू (khud ka business kaise kren)कर सकते हैं। होम डिलवरी का ऑप्शन लेना चाहते हैं तो उसका अलग से चार्ज आप कस्टमर से ले सकते हैं। इस काम में लागत कम व कमाई ज्यादा है।


गिफ्ट बास्केट का काम


आजकल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन (online Business Idea)ही कई काम होने लगे हैं। आप ऑनलाइन मार्केटिंग के साथ ऑनलाइन बिजनेस आसानी से कर सकते हैं। यहां पर कस्टमर्स की भीड़ होती है। आजकल गिफ्ट देने का तरीका भी बदल गया है। अब लोग गिफ्ट बास्केट (gift basket ka business)को डेकोरेट करवाकर गिफ्ट देने लगे हैं। इसलिए आप यह काम शुरू कर सकते हैं। इसमें एक बास्केट को डेकोरेट करना होता है। इसमें आप खाने पीने का या अन्य सामान डालकर एक गिफ्ट तैयार कर सकते हैं। आजकल यह अच्छा बिजनेस है।
 


गिफ्ट पैकिंग व क्लोथ प्रिंटिंग


आजकल कई तरह के पर्सनलाइज्ड गिफ्ट बाजार (gift packing ka business) में मौजूद हैं। लोग गिफ्ट पर अपना नाम या फोटो चाहते हैं। इसे गिफ्ट के तौर पर तैयार करवाते हैं। किसी दूसरे को देने के लिए उस पर्सन का फोटो व नाम भी आजकल गिफ्ट पर लिखवाया जाने लगा है। आजकल ये भी ट्रेंड है कि कई लोग कपड़ों पर या कप, टीशर्ट आदि पर नाम या फोटो छपवाते हैं। ऐसे में आप भी इन सब का बिजनेस (cloth printing ka business)कर सकते हैं। इसमें कमाई भी अच्छी खासी है। 

आर्गेनिक आइटम्स का बिजनेस करें


आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग हैं। इसके लिए वे प्राकृतिक व ऑग्रेनिक (organic items ka business)चीजों को अपना रहे हैं। केमिकल व मिलावटी सामानों से अब लोग दूरी बनाते जा रहे हैं। ऐसे में लोग चाहते हैं कि उन्हें पौष्टिक खाद्य पदार्थ मिलें। ऐसे में आप आर्गेनिक आइटम्स का बिजनेस शुरू (business tips in hindi)कर सकते हैं और लोगों तक आर्गेनिक सामान पहुंचाकर कमाई कर सकते हैं। प्राकृतिक सामान के लिए अच्छी कीमत भी मिल जाती है। आप गांव से भी इस बिजनेस का शुरू कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now