Business Ideas : 10 हजार में घर में ही शुरू करें इन 5 बिजनेस में से कोई एक, नौकरी से डबल कर लेंगे कमाई

My job alarm -(Business startup with Low Investment ) आजकल देखा जाए तो लोग नौकरी से ज्यादा बिजनेस को प्राथमिक्ता देते है। युवा भी अब नौकरी के पीछे भागने की बजाय बिजनेस आइडिया ढूंढ़ते है जिससे कि उन्हे मोटा मुनाफा हो सके। देश के बड़े से बड़े अमीर आदमी भी बिजनेस से शुरूआत कर आज इतने ऊंचे मुकाम तक पहुंच गए है। तो अगर आप भी बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले (business startup plans) है जिन्हे शुरू कर आपको मोटा मुनाफा तो होगा ही साथ ही आपको इसके लिए कही बाहर जाने की भी आवश्यक्ता नही है। आप अपने घर से ही अपने बिजनेस की शुरूआत कर सकते है। मार्केट में कुछ ऐसे ट्रेंडिंग बिजनेस आईडिया (trending business ideas) आ चुके हैं जो आपको एक से दो महीने में ही अच्छी कमाई करवा सकते हैं।
इन में सबसे जरूरी बात ये है कि इन बिजनेस आइडियाज को एग्जिक्यूट करना आपकी जेब पर बोझ नहीं डालता है, साथ ही आपको की तरह का लोन लेने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। अगर आप भी अपनी इनकम को घर बैठे बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको इन बिजनेस आईडियाज (Top 5 business from home) के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. क्लाउड किचन
ये आजकल के समय में एक ट्रेंड बन गया है। अब क्लाउड किचन का कॉन्सेप्ट (cloud kitchen business startup) तेजी से अपनी तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसके जरिए अब आप बिना किसी रेस्टॉरेंट सेटअप के ही अपने घर के किचन का इस्तेमाल करके स्वादिष्ट खाना लोगों को आसानी से बेच सकते हैं और इसके लिए फूड ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से आप हर महीने 1000 रुपये से लेकर 4000 रुपये कमा सकते हैं।
2. वॉटर बॉटलिंग
वॉटर बॉटलिंग के बिजनेस (water bottling business) कि अगर बात करें तो ये भी काफी फलफूल रहा है। बाहर अंदर जाते है तो आपने भी कभी न कभी पानी की बोतल जरूर खरीदी होगी। दूर दराज के इलाकों में बॉटल्ड वॉटर की खपत काफी बढ़ रही है जिसे देखते हुए इस बिजनेस पर पैसे लगाना आपके लिए फायदे की डील साबित हो सकता है। इसमें आप 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये हर रोज कमा सकते हैं।
3. प्रोडक्ट लेबलिंग
बहुत से लोगों को तो इस बिजनेस के बारे में जानकारी ही नही है। ऐसे में हम आपको बता दें कि प्रोडक्ट लेबलिंग (product labeling) एक तेजी से बढ़ता हुए बिजनेस सेगमेंट है जिसमें आपको शायद ही कभी बिजनेस की कमी मिलेगी। दरअसल आजकल फ़ूड आइटम्स से लेकर कॉस्मैटिक्स तक ना जाने कितने ऑप्शंस हैं जिनके लिए आप लेबलिंग का काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको काफी कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। ये बिजनेस आपको रोज 1000 रुपये से 5000 रुपये की कमाई करवा सकता है।
4. रॉ मटीरियल प्रोडक्ट बनाना
ये तो एक तरह कही कला है जो कि कभी न खत्म होने वाला काम है। वैसे भी क्लीनर्स से लेकर हैण्ड वॉश समेत तमाम कई ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनके रॉ मटीरियल्स (Raw material making product) आसानी से उपलब्ध हैं। इन रॉ मटीरियल्स में बस आपको पानी मिलाना होता है और कुछ घंटों के लिए रखना होता है, जिसके बाद ये तैयार हो जाते हैं। तैयार प्रोडक्ट्स को घर में ही बॉटल में भरा जाता है और फिर मार्केट में भेज दिया जाता है। इस बिजनेस में अच्छी कमाई है और इसमें इन्वेस्टमेंट भी 4000 रुपये से 10,000 रुपये का है।
5. ऑनलाइन बिज़नेस
आज के समय में इंटरनेट से जुड़ना काफी ज़्यादा ज़रूरी हो गया है और ज़्यादातर बिजनेस ऑनलाइन भी मौजूद हैं। यह भी साबित हो ही चुका है कि, ऑनलाइन उपस्थिति वाले स्मॉल बिज़नेस (Small Business) उन व्यवसाय से बेहतर हैं जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है। यही कारण है कि सोशल मीडिया विशेषज्ञ, ब्लॉगर्स (Blogers), वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों ज़्यादा है। ऐसे व्यवसायों को केवल बुनियादी कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट की ज़रूरत होती है। घोस्ट राइटिंग (Ghost Writing), फ्री-लांसिंग (Freelancing) और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस जैसे व्यवसायों को सफलतापूर्वक ऑनलाइन चलाया जा सकता है।