My job alarm

Business Ideas : छोड़िये नौकरी की टेंशन, घर से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 60 से 70 हजार की कमाई

Business Ideas in Hindi : अगर आप भी नौकरी की चिंता में पागल हुए जा रहे है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में जानने के बाद आप नौकरी का ख्याल ही अपने मन से निकाल देंगे क्योंकि ये बिजनेस इतना प्रोफिटेबल है कि कम लागत में आप इसे शुरू करके दोगुना मनाफा कमा सकते (profitable business ideas)  है। तो देर किस बात की, जल्दी से नीचे खबर में आइए और पढ़िए क्या है ये बिजनेस आइडिया और आप इसे कैसे शुरू कर सकते है। 
 | 
Business Ideas : छोड़िये नौकरी की टेंशन, घर से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 60 से 70 हजार की कमाई

My job alarm - (Agarbatti making buskiness startup) खुद का बिजनेस शुरू करने की चाह रखते है तो आप बिलकुल सही जगह आए हुए है। नौकरी के पीछे भाग भाग कर परेशान होने की जरूरत नही है। आज हम आपके साथ बिजनेस का एक ऐसा आइडिया शेयर (Business Idea) करने वाले है कि आप भी सोचेंगे कि ये आपके दिमाग में पहले क्यो नही आया है। कुछ लोग तो अपनी 9 टू 5 जॉब से परेशान है और कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। 


ऐसे में हम यहां आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे आप घर से ही शुरू कर सकते (business startup from home) हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसमें निवेश भी कम करना होता है और कमाई तो इसमें जबरदस्त हो जाती है। एक और खस बात ये है कि इस बिजनेस को आप बड़े और छोड़े दोनों ही स्तर पर कर सकते हैं। तो और लेट मत कीजिए और आइए जान लें कौन सा है ये बिनजेस। जानिए इसकी पूरी डिटेल्स...


अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस


जी हां, आज हम बात कर रहे है अगरबत्ती के बिजनेस (Agarbatti making business)  के बारे में। इसे कैसे बनान है यही सवाल आपके मन में घूम रहा होगा। अगरबत्ती को बांस की पतली छड़ी से बनाया जाता है। इसके बाद इस छड़ी पर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले सुगंधित फूल या चंदन जैसी अन्य सुगंधित पेस्ट को लगाया जाता है। अब ये तो आप जानते ही है कि अगरबत्ती का उपयोग (uses of agarbatti)  लगभग हर भारतीय घरों में किया जाता है। 


हमारे खुद के घर में भी हम हर रोज अगरबत्ती का इस्तेमाल करते है। इतना ही नहीं 90 से ज्यादा देशों में भी अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है। खास बात ये है कि भारत एकमात्र देश है जो इन अगरबत्तियों का निर्माण करता है और विदेशी डिमांड (Demand for agarbatti) को पूरा करता है। तो इस बिजनेस को शुरू करने के बाद तो आपके मजे ही मजे है। 


कहीं बाहर नही बल्कि घर से शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस


अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको स्पेशल प्लांट बनाना होगा ये वो... तो जरा अपनी सोच पर ब्रेक लगाएं। हम आपको बता दें कि इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते (How to start agarbatti making business) है। इसके लिए आपको बाहर कहीं अलग से जगह खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर के किसी एक कमरे या हॉल में भी इस काम की शुरूआत कर सकते हैं। 


वैसे भी अगरबत्ती की डिमांड भारत में खासतौर पर त्योहारों के समय बहुत अधिक बढ़ जाती है। साधारणतौर पर अगरबत्ती के बाजार में काफी कंपनियां पहले से ही हैं, लेकिन अगर आप नई खूश्बू के साथ मौजूदा प्रोडक्ट्स को टक्कर दे पाने में सक्षम होते हैं तो आपका प्रोडक्ट बाजार में तेजी से पॉपुलर हो (agarbatti making business tips) जाएगा। एक बात ये भी है कि बाजार में काफी कंपनियां भले ही हों। लेकिन, इसकी खपत भी काफी ज्यादा है।


क्या आएगी लागत?


अगर आप भी ये बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको सबसे जरूरी बात ये बता दें कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको कंपनी का GST पंजीकरण भी कराना होगा। सिर्फ छोटे स्तर पर बात करें तो घर से आपको बिजनेस शुरू करने के लिए करीब 40 से 80 हजार तक की लागत (cost of agarbatti business startup) आएगी 

जान लें कितनी होगी कमाई? 


अगर आप सोच रहे है कि इस बिजनेस से आपको कितनी कमाई होगी तो आपको बता दें कि करीब 40 से 80 हजार तक की लागत आएगी और इससे आप हर महीने करीब 1.5 लाख रुपये तक का करोबार कर सकेंगे। जबकि, इसमें आपका मुनाफा 50 से 60 हजार रुपये के करीब (earnings from agarbatti business) होगा। ये कमाई प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती ही जाएगी और आप लाखों में कमाना शुरू कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now