Business Idea : 9 टू 5 जॉब का झंझट खत्म, इस बिजनेस से होगी छप्परफाड़ कमाई, 12 महीने रहती है डिमांड
Business Tips :आज के समय में बढ़ती जरूरतों के चलते नौकरीपेशा लोग 9 टू 5 नौकरी करने की बजाय खुद का बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन कई बार उनके पास बिजनेस खोलने के लिए पूंजी बेहद कम होती है। अगर आप भी अपना कोई नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है, इस खबर में हम आपको एक कमाल का बिजनेस आईडिया (Business opportunity) देने वाले हैं। जिससे आपको मोटा मुनाफा मिलेगा। आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।

My job alarm - (Bussiness Tips): अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने की प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। इस खबर में हम आपको धांसु बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं। हम बात करें रहे हैं कार्डबोर्ड बॉक्स यानी कार्टन के बिजनेस की। देश में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन की वजह से प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए कार्डबोर्ड बॉक्स (कार्टून) की डिमांड (cardbord box making business) काफी बढ गई है, ऐसे में ये बिजनेस आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं कि आप इस बिजनेस की शुरूआत कैसे कर सकते हैं।
इस तरीके से शुरू करें यह बिजनेस
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले कार्डबोर्ड या कार्टन बिजनेस के लिए प्लांट (cartoon manufacturing plant) लगाना होता है। प्लांट लगाने के लिए आपके पास करीब 5000 वर्ग फुट की जगह होना जरूरी है। इसके साथ ही माल तैयार होने के बाद उसे रखने के लिए गोदाम की भी जरूरत पड़ती है। इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत होगी। इस बिजनेस को आप ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों से शुरू (Cardboard box business) न करें। इसके अलावा प्लांट के लिए आपको सेमी ऑटोमेटिक मशीन और फुली ऑटोमेटिक मशीन (Fully Automatic Machine) की जरूरत होगी।
क्राफ्ट पेपर है बेहद जरूरी
इसके साथ ही इस कारोबार की शुरूआत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्राफ्ट पेपर है। जो बाजार में करीब 40 रुपये प्रति किलो मिलता है। आप कार्टन बनाने के लिए जितनी अच्छी क्वालिटी का क्राफ्ट पेपर यूज करेंगे (cardbord box making business) उतनी ही अच्छी क्वालिटी के बॉक्स बनेंगे।जिससे लोग आपकी शॉप से इन बॉक्स को खरीदेंगे।
बिजनेस को शुरू करने में आएगी इतनी लागत
अगर आपके पास इतनी पूंजी नहीं है तो आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको लगभग 20 से 50 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इसके लिए सेमी ऑटोमेटिक मशीनों की जरूरत होगी। मशीनों के साथ बिजनेस शुरू करने पर 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। वहीं, दूसरी और फुल ऑटोमेटिक मशीनों के साथ बिजनेस (cardbord box business me kitni ayegi lagt) करने पर करीब 50 लाख रुपये तक खर्च हो सकता है।
लाखों में होगी कमाई-
कमाई की बात करें तो इस कारोबार की लागत बेशक ज्यादा हो, लेकिन इस बिजनेस में में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यादा है। बता दें कि अगर आप इस बिजनेस की बेहतर तरीके से मार्केटिंग (benefits of cardbord box making business )करते हैं और अच्छे क्लाइंट्स बनाते हैं तो आप इससे मोटी कमाई कर सकते हैं। अंदाजन से इस बिजनेस से आप हर महीने 4 से 6 लाख रुपये(cardbord box making business me kitni hogi kamai) आसानी से कमा सकते हैं।