Business Idea: एक भी पैसा लगाए बगैर शुरू करें यह डिमांडिड बिजनेस, पहले ही दिन से होने लगेगी छप्परफाड़ कमाई
My job alarm - (thrift store business )अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद रहेगी। दरअसल, जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ अगर कोई बिजनेस शुरू करके अच्छा पैसा कमाने का मौका मिले, तो सबसे पहल आप उस बिजनेस को ही ट्राई करेंगे। हम बात कर रहे हैं थ्रिफ्ट स्टोर के बिजनेस(how to open thrift store ) की। इस बिजनेस को खोलकर आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। कम समय में अच्छा मुनाफा हासिल करने के लिए ये बिजनेस (business tips)आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।
ऐसे करें थ्रिफ्ट स्टोर का बिजनेस-
शहरों में भी इस बिजनेस की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों थ्रिफ्ट स्टोर (thrift store bussiness idea)का चलन काफी बढ़ा है। आपने देखा होगा कि कई ई-कॉमर्स साइट पर भी पुराना सामान बेचा जाता है। इन सामानों में मोबाइल, लैपटॉप से लेकर कई इलेक्ट्रॉनिक और अन्य प्रोडक्ट शामिल होते है। इस बिजनेस की शुरूआत के लिए आपको पैसें लगाने की भी जरूरत नहीं हैं। दरअसल, नए सामान की तुलना में सस्ते दाम पर ऐसे प्रोडक्ट मिलने से लोगों की इनमें काफी रूचि रहती है।इस बिजनेस को शुरू (how to start thrift store )करने के लिए बस आपको हर घर में ऐसे सामानों की तलाश करनी होगी जो किसी और के लिए जरूरी हो व कम दाम पर आपके थ्रिफ्ट स्टोर के जरिए खरीद सकें। इससे आपको बिना पैसें लगाए इस बिजनेस (Small Finance Bussiness) से मोटा मुनाफा होगा।
जानें कैसे होगी इस बिजनेस से मोटी कमाई-
थ्रिफ्ट स्टोर का बिजनेस आपके लिए ऐसे भी फायदेमंद है, क्योंकि इस बिजनेस के जरिए आप कमीशन (Thrift Store Commission)के जरिए भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं। क्योंकि इस तरह की दुकानों पर लोग अपना पुराना सामान बेचने के लिए आपको 25 प्रतिशत तक कमीशन(Thrift Store se kaise le skte hai Commission) देते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे पुराना सामान कम दाम में खरीदकर उसे अच्छे भाव पर बेचकर भी मुनाफा(thrift store se kaise kr skte hai kamai) कमा सकते हैं। आपको बस यह सोचना होगा कि आप कमीशन पर काम करें या सीधे सामानों की खरीदी-ब्रिकी करें। इस चीज की निर्भरता ही आपके बिजनेस के लिए काम आएगी।
बिजनेस की डिमांड सारा साल बरकरार-
वैसे तो इस बिजनेस (thrift store Bussiness ki demand )की डिमांड सारा साल बरकरार रहती है क्योंकि पुराने सामानों को बेचने वाले स्टोर का बिजनेस हर सीजन में चलता है। इसमें रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें जैसे-कूलर, पंखे, टीवी, मोबाइल और लैपटॉप समेत कई आइट्मस शामिल हैं। कई लोग हमेशा नई चीजों को नहीं खरीद पाते हैं तो ऐसे में इनकी मांग(thrift store bussiness ki suruwat kaise kre) भी हमेशा बनी रहती है और इन्हें बेचने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। ऐसे में आपके लिए ये बिजनेस काफी प्रोफिटेबल हो सकता है, क्योंकि इस बिजनेस के लिए आप बिना जेब से कोई पैसा लगाए सिर्फ कमीशन के बदले लोगों का पुराना सामान दूसरों को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं