Business Idea : अमूल के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये तक होगी कमाई
My job alarm - अगर आप भी अमूल के साथ जुड़कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर करता है. इसमें लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन कमाई कितनी होगी ये प्रोडक्ट सेलिंग पर डिपेंड करेगी. ऐसे में अगर आप भी अमूल के साथ नया बिजनेस (Amul Business) शुरू करना चाहते है तो हम यहां अमूल फ्रेंचाइजी लेने की प्रोसेस बताने जा रहे हैं तो चलिए आइए जान लेते है इस खबर में-
2 तरह की फ्रेंचाइजी देता है अमूल-
अमूल कंपनी से आप दो तरह की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. पहली अमूल आउटलेट, पार्लर अथवा कियोस्क लिया जा सकता है, जिसके लिए आपके पास 150 वर्गफुट की दुकान होना जरूरी है. इसी तरह, आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर के लिए आपके पास 300 वर्गफुट की दुकान होना जरूरी है. अमूल की कोई भी फ्रेंचाइजी (Amul franchise) लेने के लिए आपको पर्याप्त जमीन या दुकान रखना जरूरी होता है. अगर यह शर्त पूरी नहीं की तो कंपनी आपको फ्रेंचाइजी भी नहीं देगी.
कितना पैसा लगाना पड़ेगा-
अगर आप भी अमूल का आउटलेट खोलना चाहते हैं, जहां आप अमूल दूध या अन्य डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Product) बेच सकें तो इसके लिए आपको 25 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी. ध्यान रखें यह पैसा आपको वापस नहीं मिलेगा. इसके अलावा दुकान को फ्रेंचाइजी के लायक बनाने के लिए 1 लाख रुपये और फ्रीजर व अन्य उपकरणों पर 75 हजार का खर्चा करना होगा. इस तरह करीब 2 लाख रुपये की भर्ती लगेगी.
हालांकि, आप आइसक्रीम पार्लर खोलना चाहते हैं तो कंपनी 50 हजार रुपये सिक्योरिटी लेगी, जबकि दुकान तैयार करने में करीब 4 लाख रुपये तक लग जाएंगे. साथ ही ज्यादा उपकरणों की भी जरूरत होगी. इस पर करीब 1.50 लाख खर्च होंगे और आपकी कुल लागत करीब 6 लाख रुपये हो जाएगी.
कितनी होगी कमाई-
दूध की पैकेट पर 2.5 प्रतिशत कमीशन, जिसका मतलब है कि अभी फुल क्रीम दूध 68 रुपये लीटर है तो आपको प्रति लीटर 1.70 रुपये का मुनाफा होगा.
डेयरी प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत का कमीशन देता है तो आइसक्रीम पर 20 प्रतिशत कमीशन मिलता है. इसके अलावा रेसिपी वाली आइसक्रीम, शेक, हॉट चॉकलेट ड्रिंक पर तो कंपनी 50 फीसदी तक कमीशन दे देती है. जाहिर है कि आपका बिजनेस थोड़ा भी चल निकला तो हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते है।