Business Idea: रेलवे के साथ 40 हजार में शुरू करें बिजनेस, कस्टमर्स की कभी नहीं आएगी कमी, हर महीने मोटी कमाई
My job alarm - (How to open shop at railway station) बिजनेस की दुनिया में हाथ आजमाने वाले लोगों के लिए आज काम की कोई कमी नही है। वर्तमान में बहुत से ऐसे बिजनेस आइडिया है जिन पर कि आप काम करके अपने खुद का कारोबार सेट कर सकते (Business Idea) है। ऐसा नही है कि सिर्फ ज्यादा पढ़े लिखे लोग ही बिजनेस कर सकते है। भारत में कई ऐसे काम है जिनके लिए पढ़ाई नही बल्कि बिजनेस स्किल का होना अनिवार्य है। अगर आप भी ऐसा ही कोई बिजनेस आइडिया तलाश रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। खासकर अगर आप रेलवे के साथ मिलकर बिजनेस शुरू करना चाहते (business with railway) हैं तो हम आपको एक शानदार आईडिया दे रहे हैं।
क्या है बिजनेस आइडिया?
अगर रेलवे स्टेशन पर बिजनेस (open shop at railway station) की बात करें तो आपने रेलवे स्टेशनों पर लगी दुकानों को तो देखा ही होगा। हम आपको बता दें कि आप भी अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर इसी तरह की दुकान खोल सकते हैं। रेलवे स्टेशन होने के कारण वहां चौबीसों घंटे लोगों की चहल पहल लगी रहती है जिससे आपकी दुकान पर कभी कस्टमर्स की कमी नहीं आएगी। आप दिन के 24 घंटे कमाई ही कमाई कर (earnings from shop at railway station) सकते है।
कैसे खोल सकते है रेलवे स्टेशन पर दुकान?
अब आपके मन में सावल तो आ ही रहा होगा कि आखिर रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए क्या करना होगा कहां अप्लाई करना (how to apply for open shop at station) होगा तो हम आपको बता दें कि किसी भी रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको रेलवे के टेंडर लेने का प्रोसेस पूरा करना होता है। इसलिए आइए विस्तार से जान लें कि रेलवे का टेंडर आपको कैसे मिल सकता है और आप कैसे रेलवे स्टेशन पर अपनी दुकान खोल सकते हैं।
जान लें टेंडर लेने का क्या है प्रोसेस?
अब जब आपने सोच ही लिया कि आप रेलवे के साथ बिजनेस (business with railway) करना चाहते है तो आपको इसके प्रोसेस के बारे में जानना भी जरूरी है। ऐसेस में आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस तरह की दुकान खोलना चाहते हैं। इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC official website) पर जाकर जिस तरह की दुकान खोलनी है, उसके लिए पात्रता चेक करनी होगी। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर आप बुक स्टॉल, टी स्टॉल, फूड स्टॉल, न्यूज पेपर स्टॉल या किसी अन्य प्रकार की दुकान खोल सकते हैं।
टेंडर लेने के लिए करना होगा ये काम
जब आप कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचते हे तो आप पहले उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करते है। ऐसे में आप ये भी जान गए होंगे कि स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको रेलवे के टेंडर (railway tender) की आवश्यक्ता होगी। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं कि जिस स्टेशन पर आप दुकान खोलना चाहते हैं उसके लिए रेलवे ने कोई टेंडर निकाला है या नहीं। अगर टेंडर निकला हुआ है तो आपको रेलवे के जोनल ऑफिस या डीआरएस ऑफिस में जाकर फॉर्म भरकर जमा करना (how to get railway tender) होगा। यहां आपके द्वारा फॉर्म में दी गई जानकारी को रेलवे वेरीफाई करता है। इसके बाद आपको टेंडर जारी कर दिया जाता है।
ये दस्तावेज है जरूरी
आप रेलवे स्टेशन पर दुकान के लिए टेंडर लेने वाले है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी चाहिए होंगे। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि शामिल (document required for railway tender) हैं। आपको पता होना चाहिए एकि कि स्टेशन पर खुलने वाली दुकानों के लिए रेलवे शुल्क वसूल करता है। यह आपकी दुकान की साइज और जगह से निर्धारित किया जाता है। इसमें आपको 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का शुल्क देना पड़ सकता (charges for open shop at railway station) है।