My job alarm

Business Idea : 1 हेक्टेयर में लगाएं ये 620 पौधे, 4 साल में होगी 40 लाख रुपये से ऊपर की कमाई

Top Farming Business Idea : बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है लेकिन ये नही पता कि किस बिजनेस की शुरूआत की जाए जिससे कि आपको बेहतरीन कमाई हो तो आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने वाले है। दरअसल ये बिजनेस के नाम पर खेती ही (Business Idea in Hindi) है। इससे न तो पर्यावरण को कोई नुकसान होगा उल्टा आपका फायदा ही होगा। इस पेड़ की एक बार खेती करने पर महज 4 साल में आपको 40 लाख रुपये से ऊपर की कमाई होने वाली (bamboo farming profit) है। 
 
 | 
Business Idea : 1 हेक्टेयर में लगाएं ये 620 पौधे, 4 साल में होगी 40 लाख रुपये से ऊपर की कमाई

My job alarm (ब्यूरो) - खुद की जमीन होते हुए भी किसी बिजनेस की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आप अपनी खाली पड़ी जमीन का बेहतरीन उपयोग कर लाखों में कमा सकते है। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस (Business Idea) के बारे में बताने वाले है जिसके लिए आपको ज्यादा कुछ खर्चा करने की जरूरत भी नही है। आपकी खुद की जमीन पर ही आप इस बिजनेस को शुरू कर महज 4 सालों में 40 लाख से ऊपर कमा सकते है।

इसमें आपको कोई तकनीकी नॉलेज की आवश्यक्ता नही है और न ही खेती की ज्यादा जानकारी आपको इसमें चाहिए (what is the cost of bamboo farming) होगी। हम आज आपको जिस खेती वाले बिजनेस (Farming business) के बारे में बताने वाले है वो है बांस की फसल यानि कि बांस की खेती करना। बांस की खेती कहीं भी की जा सकती है। इसके लिए बहुत अधिक उपजाऊ जमीन की भी जरूरत नहीं होती है। बांस की खेती (bamboo cultivation) के लिए सरकार भी आपको सहायता प्रदान करती है।


बांस की खेती की ही क्यों दी गई सलाह?
अगर आपको इस फसल के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आपको इसके फायदे सुन कर हैरानी होने वाली है। सबसे पहले तो बांस की फसल को एक बार लगाकर आप कई साल तक इसमें मुनाफा कमाते रह सकते हैं। इसकी फसल के समय की बात करें तो बांस तैयार होने में 3-4 साल का समय लगता है। लेकिन इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि जो बांस आपने काटा है वहीं दोबारा भी बांस उग आएगा और फिर 4 साल बाद आपको कमा कर (Bamboo farming tips) देगा। 


इसमें फायदा यही है कि आपको नई फसल (bamboo new crop time) लगाने की कोई जरूरत नहीं होगी। ऐसा आप लगातार 40 साल तक कर सकते हैं। यानी इस फसल को एक बार बोने के बाद आप कम से कम 10 बार तो बांस को काटकर पैसा बनाएंगे ही। गौरतलब है कि अगर आप यह खेती बड़े क्षेत्र में करते हैं और तीसरी बार की कटाई में आपकी कुल कमाई 1 करोड़ रुपये पार कर (earnings from bamboo farming) जाएगी। 


बांस का इस्तेमाल


वैसे तो लगभग लोग बांस के बारे में जानते ही है। लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांस एक ऐसी फसल है जिसका इस्तेमाल कई तरह से होता है। अगर आप यूपी-बिहार के ट्रेडिशन्स के बारे में जानते है तो आपको पता होगा कि यूपी-बिहार में शादियों के दौरान इसे उपयोग में लाया जाता (uses of bamboo) है। घर बनाने के लिए इसे यूज में लिया जाता है। बांस से ही आजकल फैंसी और इकोफ्रेंडली बर्तन बनाए जाने लगे हैं। कुल मिलाकर बांस की मांग पूरे साल बनी रहती है इसलिए यह कमाई के लिए एक बेहतरीन विकल्प (bamboo earning tips) है।


बांस की खेती से ऐसे होगी कमाई


अगर आप इस बिजनेस या फिर खेती को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आपको हम उदाहरण से समझा दें कि मान लो आप 1 हेक्टेयर जमीन में बांस के 620 पौधे लगाते (bamboo farming in 1 acre) है और आप मध्य प्रदेश में हैं तो वहां की सरकार आपको बांस लगाने के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी भी देगी। इसके बाद जब आप खेती करते है तो  तकरीबन पौधे लगाने के 3-6 महीने में आपको बांस की ग्रोथ दिखने लगेगी। 3-4 साल में बांस पूरी तरह बनकर तैयार हो जाता (how long does it take to grow bamboo) है।

आप 1 हेक्टेयर में लगाए गए बांस से 4 साल में 40 लाख रुपये कमा सकते (is bamboo farming profitable) हैं। अगर आप बांस को सीधे बेचने की बजाय उसका सामान बनाकर बेचते हैं तो बिलकुल सोने पे सुहागा हो जाएगा। इससे आपका मुनाफा कई गुना और बढ़ जाएगा। आप बिना कुछ ज्यादा किए लाखों करोड़ों में कमा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now