My job alarm

Business idea : 4 लाख लगाकर करें ये खेती, 12 साल में होगा 3 करोड़ की कमाई

Top Business Idea :अगर आप भी बिजनस करने का सोच रहे है तो इससे बेहतरीन आइडिया आपको नही मिलने वाला है जोकि बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के आपको कुछ ही सालों में करोड़ों का मालिक बना देगा। जी हां आज हम आपको एक ऐसे पेड़ की खेती के बारे में बताने वाले है जो कि  4 लाख की लागत से पूरे 3 करोड़ की कमाई करके (farming business) देगा। चलिए नीचे खबर में जान लें कि कौन सा है ये पेड़ और कैसे करनी है इसकी खेती....
 | 
Business idea : 4 लाख लगाकर करें ये खेती, 12 साल में होगा 3 करोड़ की कमाई

My job alarm - (Tips For Farming Business) युवाओं का खेती की ओर रूझान अब फिर से बढ़ रहा है। कुछ खेती में इन्टरेस्टेड है तो कुछ इसमें फायदा देख इसकी ओर आ रहे है। आज कल लोग ट्रैडिशनल खेती से हटकर कई तरह के पेड़ और फूलों आदि की खेती करने लगे (farming Ideas) है। आज के समय में खेती करना वैसे भी काफी आसान हो गया है क्योंकि पहले हर काम हाथ से किए जाते थे लेकिन अब हर काम के लिए मशीने आ गई  है। अगर आप भी खेती करने का सोच रहे है तो आज हम आपको बता दें कि आप एक ऐसे पेड़ की खेती कर सकते हे जो कि आपको करोड़पति तक बना सकता (Business idea)  है। जी हां, आज हम बात कर रहे है चंदन के पेड़ की (sandalwood Tree) । 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंदन एक सहाबहार पेड़ (sandalwood farming)  है। इसकी खुशबू और औषधीय गुणों की वजह से ये पेड़ काफी डिमांड में रहता (uses of chandan) है। चंदन की खेती कर आप मालामाल हो सकते हैं। इसकी खेती की खासियत ये है कि इसे आप पूरे खेत में भी लगा सकते हैं और चाहें तो खेत के किनारे-किनारे लगाकर अंदर खेत में कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं।


कितने पेड़ लगाने पर अंदाजन कितना मिलेगा लाभ


जैस कि हमने ऊपर बताया कि एक बार पैसा खर्च करने के बाद ये आपको करोड़ो में कमा कर देगा। चंदन की खेती (chandan ki kheti)  करने से आप करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। जानकारों की मानें तो आप एक चंदन के पेड़ से 5 से 6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। एक एकड़ में आप करीब 600 चंदन के पेड़ लगा सकते हैं। अगर आप 600 पेड़ लगा रहे हैं,  तो आप 12 साल में करीब 30 करोड़ रुपये कमा सकते (earnings from chandan ki kheti) हैं। 


चंदन के एक्सपोर्ट पर रोक


अगर आप सोच रहे है कि इसे आप खुद बेच लेंगे तो ये आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी है। आपको पता होना चाहिए कि चंदन की खरीद और बिक्री (buying and selling of sandalwood)  पर सरकार ने रोक लगा रखी है। 2017 में बने नियम के अनुसार, चंदन की खेती कोई भी कर सकता है, लेकिन चंदन का एक्सपोर्ट सिर्फ (export of sandalwood)  सरकार ही कर सकती है। इसका अधिकार सरकार ने किसी को नही दिया है। 


चंदन की खेती करने वाले इन खास बातों का रखें ध्यान


अगर आपने चंदन की खेती करने का मन बना लिया है तो हम आपको इसकी खेती (farming tips)  से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने वाले है। चंदन की खेती के दौरान जो बात सबसे ज्यादा ध्यान में रखनी चाहिए वो ये कि चंदन की खेती में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। यही कारण है कि  चंदन के पेड़ निचले इलाके में अच्छी तरह नहीं बढ़ते। वहीं, दूसरी चीज जो ध्यान रखनी है, वो ये कि चंदन के पेड़ को कभी अकेले नहीं लगाना चाहिए। आपको ये पता होना चाहिए कि चंदन के पेड़ के पास होस्ट का पौधा (Host plant near sandalwood tree) लगाना जरूरी होता है। 


होस्ट का पौधा लगाने के पीछे वजह


चंदन का पेड लगाने वालों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये पौधा  लगाना क्यों जरूरी है तो आपको बता दें कि चंदन की ग्रोथ के लिए होस्ट जरूरी होता है। होस्ट के पौधे की जड़ें, जब चंदन के पेड़ की जड़ों से मिलती हैं तभी चंदन की ग्रोथ अच्छे से और तेजी से होती (tips for sandlewood farming)  है। चंदन के पौधे से 4-5 फीट की दूसरी पर होस्ट के पौधे को लगाया जा सकता है।

 
चंदन के पौधे को बीमारी लगने से ऐसे करें बचाव


चूंकि ये एक सदाबहार फसल है तो आप चंदन के पेड को किसी भी महीने में लगा सकते (tips for chandan ki kheti)  है। बस आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि जब आप चंदन के पौधे को लगा रहे हों, तब उसकी उम्र दो से ढाई साल होनी चाहिए। चंदन के पौधे को लगाने के बाद साफ-सफाई का ध्यान रखना पड़ता है। साथ ही आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि चंदन के पौधे का पास पानी का जमाव न हो।


साथ ही इसका बचाव भी बेहद जरूरी है। आपको ये पता होना चाहिए कि बरसात के मौसम में चंदन के पौधे के आसपास जलभराव को रोकने के लिए आप इसकी मेड़ को थोड़ा ऊपर रखें, ताकि पानी का जमाव जड़ के पास न (how to protect sandalwood tree) पहुंचे। 


चंदन के पौधे की कीमत


हमारे देश में चंदन की लकड़ी को सबसे ज्यादा महंगी लकड़ी माना जाता है। अगर इसके उत्पाद की बात की जाए तो एक पेड़ से किसान को आराम से 15 से 20 किलो तक लकड़ी मिल जाती है। इसकी कीमत के बारे में बता दें कि चंदन का पौधा किसान 100 से 130 रुपये तक में खरीद सकते (sandalwood plant price) हैं। वहीं, इसके साथ लगने वाले होस्ट पौधे की कीमत 50 से 60 रुपये होती (host plant price) है। 


कैसे होता है रखरखाव 


अगर आप इसकी खेती करने वाले है तो आप ये जान लें कि चंदन के पौधे को लगने के 8 साल तक किसी बाहरी सुरक्षा की जरूरत नहीं (maintainance of sandalwood plant) होती। लेकिन इसके बाद जब एक बार चंदन की लकड़ी पकने लगती है, इसकी महक फैलने लगती है। महक काफी कुछ आकर्षित करती है। तब चंदन के पेड़ को दूसरे जानवरों से बचाने की जरूरत होती है। इसके बचाव के लिए किसान खेत की घेराबंदी कर सकते हैं। इससे उनका बचाव होगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now