My job alarm

Business Idea : दिवाली पर करें ये बिजनेस, कराएगा मोटी कमाई

Business Tips : त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है, कुछ ही दिन बाद दशहरा-दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार भी आने वाले हैं। बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है। कई चीजों की डिमांड जोरों पर है। कुछ बिजनेस ऐसे हैं जो आपको कम लागत में ही इन त्योहारों पर मोटी करा सकते हैं। इन्हीं के बारे में आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं। ये बिजनेस आइडिया आपके लिए खास साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं एक-एक करके इनके बारे में।

 | 
Business Idea : दिवाली पर करें ये बिजनेस, कराएगा मोटी कमाई

My job alarm - (Business idea news) नौकरी के बजाय खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। आमतौर पर किसी भी कारोबार को चलने में समय लगता है, लेकिन अब कई त्योहार भी आ रहे हैं, ऐसे में आप इस त्योहारी सीजन का पूरा फायदा उठा सकते हैं। आपका कारोबार (khud ka business kaise suru kren) इस सीजन में जल्दी ही खूब फल-फूल सकता है। इस समय पर कौन से ऐसे बिजनेस हैं जो आपको तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं, जानिये पूरी डिटेल से इस खबर में।

इन चीजों का करें कारोबार


यह तो आप जानते ही हैं कि दिवाली पर पूरे देश में जगमग होती है। इसलिए सबसे पहली बात तो यही है कि लाइटनिंग व डेकोरेशन का सामान खूब बिकेगा। आप भी इस तरह का बिजनेस शुरू करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं। बाजार में इलेक्ट्रोनिक व डेकोरेशन के सामान (electronic and decoration items) की मांग बढ़ती ही जा रही है। इलेक्ट्रिक लाइट्स, मोमबत्ती, मिट्टी के दीयों व फूलों का कारोबार (Diyas and flowers business) इन दिनों खूब कमाई करा सकता है। सजावट के लिए सामान भी खास विकल्प है। छठ पूजा का त्योहार आने वाला है, इसमें आप पूजा सामग्री का कारोबार कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक लाइट्स


दिवाली पर (diwali par kon sa business kren) हर घर-आंगन इलेक्ट्रिक लाइटों से जगमग होता है। लोग काफी मात्रा में ऐसी लाइटें व इलेक्ट्रिक आइटम खरीदते हैं। रंगीन लाइटें व लैंप्स भी इनमें शामिल हैं। इस मौके पर आप इलेक्ट्रिक लाइटें लाकर बेच सकते हैं। इसमें अच्छा मुनाफा आप ले सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन का विकल्प भी चूज कर सकते हैं।

होम डेकोरेशन का सामान

इन दिनों घरों की साफ-सफाई की जाती है और नए सिरे से घरों को सजाने का काम होता है। ऐसे में आप घर की छोटी-छोटी सजावट वाली चीजें बेचकर कमाई (home decoration business) कर सकते हैं। रंगीन झालर व लाइटें इनमें मुख्य हैं। और भी कई तरह का सजावटी सामान आप बेच सकते हैं। उपहार के लिए गिफ्ट बेच सकते हैं।

मिट्‌टी के दीए व मोमबत्ती का कारोबार 


मिट्‌टी के दीयों का दिवाली पर खास महत्व होता है। एक घर में ही सैकड़ों मिट्‌टी के दीप लोग जलाते हैं। ऐसे में आप स्वयं मिट्‌टी के दीप बनाकर व उन्हें रंगकर इन्हें बेच सकते हैं। इन्हें पकाकर भी बेचा जा सकता है। एक दीप ठीक ठाक रुपयों में बिक जाता है। इसी तरह से मोमबत्ती का कारोबार खूब फल-फूल सकता है। रंगीन मोमबत्ती बनाकर (candle business) बेच सकते हैं। मोम से मोमबत्ती बनाने वाली मशीन का यूज करेंगे तो थोक में सप्लाई करके मोटी कमाई कर सकते हैं।

फूलों व पूजा सामग्री का बिजनेस

छठ पूजा का पर्व बहुत व्यापक स्तर पर मनाया जाता है। आप धूप, अगरबत्ती, फूलों व पूजा सामग्री का सामान (Pooja material business) बेचकर अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं। पूजा सामग्री हमेशा बिकने वाला प्रोडक्ट है। इस तरह से इस फेस्टिव सीजन में आप इन बिजनेस से तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now