Business Idea: इस दिवाली करें ये 6 बिजनेस, पैसों से भर जाएगी आपकी तिजोरी
Diwali Business Idea in Hindi: भारत त्योहारों का देश है, और एक बार फिर त्योहारी सीजन का आगाज़ हो गया है। यदि आप इस समय एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं, तो कुछ घंटे देकर पार्ट टाइम बिजनेस (part time business idea) शुरू करने का यह सही समय है। दिवाली नजदीक हैं, जब कई उत्पादों की डिमांड बढ़ जाती है। इस मौके का फायदा उठाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। तैयार रहें, क्योंकि अवसर आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। आइये खबर में कम लगत वाले कुछ बेहतरीन (investment tips) बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानते है-

My job alarm (ब्यूरो)। भारत में बिजनेस के कई ऐसे अवसर हैं जिनमें कम निवेश करके अच्छी कमाई की जा सकती है। आपको बात दें, फिलहाल, मोदी सरकार भी बिजनेस (PM Business loan subsidy) को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं पेश कर रही है, जिसका लाभ उठाना सभी के लिए फायदेमंद है। अगर आप एक नए बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो यह बेहद जरूरी है कि आप उसकी डिमांड और मार्केट को समझें। त्योहारी सीजन जैसे दिवाली (Diwali business idea) और छठ पूजा के दौरान कई उत्पादों की मांग बढ़ जाती है, और यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है।
त्यौहारों में पार्ट टाइम बिजनेस
त्योहारों का सीजन जैसे दिवाली और नवरात्रि, बाजारों में रौनक लेकर आता है। इस समय लोग जमकर खरीदारी करते हैं। यदि आप पार्ट टाइम बिजनेस (Top 10 part time business ideas) शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है। आप अपनी मौजूदा नौकरी के साथ-साथ कुछ घंटे देकर यह बिजनेस चला सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे पांच बिजनेस आइडियाज बताएंगे जिनसे आप कम पैसे लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं।
सजावट का बढ़ता बाजार
त्योहारों के समय घरों और दुकानों की सजावट के लिए होम डेकोरेट प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ जाती है। इसमें प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक सजावटी आइटम्स (Electronic item business idea) शामिल होते हैं। आप इनको थोक बाजार से खरीदकर रिटेल में बेच सकते हैं। आप चाहें तो बाजार या सोसाइटी के बाहर इन्हें बेचने के लिए गाड़ियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रकार, आप आसानी से अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।
परंपरा और व्यापार का मेल
दिवाली के समय मिट्टी के दीयों की मांग में काफी इजाफा होता है। आप इन्हें खुद बना सकते हैं या फिर थोक में खरीदकर बेच सकते हैं। मिट्टी के दीये बनाने (DIya Making Business) के लिए आपको केवल एक छोटी सी मशीन की आवश्यकता होगी। यह एक ऐसा बिजनेस है जो न केवल आपको अच्छा मुनाफा देगा, बल्कि आप इसे घर पर भी शुरू कर सकते हैं।
पूजा सामग्री से रोज़ाना कमाई का सुनहरा अवसर
पूजा-पाठ की सामग्री का बिजनेस भी एक शानदार विकल्प हो सकता है। भारत में पूजा का महत्व बहुत अधिक है, और ऐसे में अगरबत्ती (Agarbatti business for sale) , धूप, कपूर आदि की डिमांड हमेशा बनी रहती है। आप इस बिजनेस को केवल 2000 से 5000 रुपये की लागत में शुरू कर सकते हैं, और त्योहारी सीजन में आपकी कमाई दोगुनी हो सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स
नवरात्रि, दशहरा और दिवाली पर सजावटी लाइट्स (Electronic light business idea) की मांग बहुत अधिक होती है। हर कोई अपने घरों को सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। आप इन लाइट्स को थोक भाव में खरीदकर रिटेल में बेच सकते हैं। इस बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है, और आप इसे खुले में भी बेच सकते हैं।
मूर्तियां और मोमबत्तियां
दिवाली के अवसर पर लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों (Murti Business) की भी बिक्री बढ़ जाती है। आप मिट्टी या अन्य सामग्रियों से बनी मूर्तियां बेच सकते हैं। इसके अलावा, डिजाइनर मोमबत्तियां और आर्टिफिशियल फूल माला का कारोबार भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
फूलों के व्यापार से रोज़ाना की कमाई
देवी-देवताओं को फूल चढ़ाने की परंपरा को देखते हुए, फूलों का बिजनेस भी एक लाभकारी विकल्प हो सकता है। आप किसी फूल मंडी (Flower Business idea) से थोक में फूल खरीदकर, मंदिरों के पास जाकर बेच सकते हैं। इसमें आपको पूरा दिन नहीं लगाना पड़ेगा, और आपकी कमाई भी अच्छी हो जाएगी।