Gold Loan लेने वालों के लिए बड़ा अपडेट, RBI करने जा रही है नियमों में बदलाव
RBI New Rule : गोल्ड लोन लेने वालों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोल्ड लोन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। आरबीआई (RBI) के इस बदलाव से गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों को न केवल सहूलियत मिलेगी, बल्कि उनके वित्तीय प्रबंधन में भी सुधार होगा। आईये नीचे खबर में जानते हैं -
My job alarm - अगर आपने गोल्ड लोन लिया है या फिर लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने गोल्ड लोन ग्राहकों के लिए राहत भरे कदम उठाने का फैसला किया है। अब बैंकों और गोल्ड लोन (Gold Loan) देने वाली कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे ग्राहकों को होम लोन (Home Loan) और ऑटो लोन की तरह गोल्ड लोन चुकाने के लिए मासिक किस्त (EMI) का विकल्प उपलब्ध कराएं।
आरबीआई ने यह भी कहा है कि गोल्ड लोन कंपनियां ग्राहकों की भुगतान क्षमता की जांच करें और केवल गिरवी रखे गए जेवरों पर निर्भर न रहें। नए नियमों (RBI New Rule) के तहत, कंपनियों को मासिक परिशोधन योजना लागू करनी होगी। इसके तहत ग्राहक अपने लोन का भुगतान मासिक किस्तों में ब्याज और मूलधन के साथ कर सकेंगे। इसके अलावा, कंपनियां सोने के बदले दिए जाने वाले कर्ज के लिए टर्म लोन जैसी सुविधाएं भी लागू करने पर विचार कर रही हैं। यह कदम ग्राहकों को लोन चुकाने में लचीलापन और सुविधा प्रदान करेगा।
RBI ने पहले भी दी थी चेतावनी -
आरबीआई ने गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों को गड़बड़ियों पर पहले भी चेतावनी दी थी। 30 सितंबर को जारी एक सर्कुलर में कहा गया था कि गोल्ड लोन की सोर्सिंग, मूल्यांकन, नीलामी पारदर्शिता, एलटीवी अनुपात की निगरानी और जोखिम प्रबंधन में कई खामियां पाई गई हैं। आरबीआई (RBI) ने यह भी स्पष्ट किया कि आंशिक भुगतान के साथ Gold Loan देना एक गलत परंपरा है। इस तरह की गड़बड़ियों से ग्राहकों और संस्थानों, दोनों को नुकसान हो सकता है। RBI ने कंपनियों को इन मुद्दों पर सुधार लाने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया था। इस सख्ती का उद्देश्य गोल्ड लोन प्रक्रिया को पारदर्शी और ग्राहकों के लिए अधिक सुरक्षित बनाना है, जिससे कर्ज के बाजार में सुधार हो सके।
अब तक ऐसे हो रहा भुगतान
हाल फिलहाल की बात करें तो गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां और बैंक ग्राहकों को बुलेट पेमेंट का विकल्प देते हैं। इसमें लोन लेने वाला ग्राहक पूरी रकम लोन की अवधि समाप्त होने पर एक बार में चुका सकता है। इसके अलावा, ग्राहकों को आंशिक भुगतान का विकल्प भी मिलता है, जहां वे अपनी सुविधा के अनुसार कर्ज का कुछ हिस्सा चुका सकते हैं।
हालांकि, आरबीआई (RBI) ने इस भुगतान पद्धति पर चिंता जताई है। केंद्रीय बैंक का मानना है कि यह तरीका ग्राहकों के लिए वित्तीय अनुशासन को प्रभावित कर सकता है और इससे लोन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी होती है। आरबीआई ने इसे सुधारने के लिए कंपनियों और बैंकों को भुगतान के नए विकल्प पेश करने का निर्देश दिया है।
Gold लोन मार्केट में आया तगड़ा उछाल -
यह निर्देश हाल ही में बैंकों और एनबीएफसी में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो (Gold Loan Portfolio) में पर्याप्त वृद्धि के बाद आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से अगस्त के दौरान सोने के आभूषणों के बदले बैंकों की तरफ से जारी किए गए रिटेल लोन (Retail Loan) में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो सोने की बढ़ती कीमतों (Gold Rate) के साथ मेल खाता है।